आई लव यू शायरी हिन्दी मे | 499+ BEST I Love You Shayari in Hindi
I Love You Shayari in Hindi - Read Best आई लव यू स्टेटस, आई लव यू जान शायरी, आई लव यू मैसेज, आई लव यू पर शायरी सुपरहिट, रोमांटिक लव यू शायरी, आई लव यू शायरी डाउनलोड, आई लव यू जान गुड नाईट शायरी, आई लव यू जान वॉलपेपर, आई लव यू जान गुड नाईट शायरी And Share On Your Social Media Like Facebook, WhatsApp And Instagram.
=> 01 - टॉप I Love You Shayari in Hindi With Images
बहुत चाहती है मुझे, पर इकरार नहीं करती,
वो पागल है या नादान, क्यूँ इजहार नहीं करती,
इंग्लिश में कहती है “I LOVE YOU”
उर्दू में कहती है मै तुमसे प्यार नहीं करती..!!
चेहरे पर हंसी छा जाती है आँखों में सुरूर आ जाता है
जब तुम मुझे अपना कहते हो अपने पर गुरूर आ जाता है..!! लव यू
*
ज़िंदगी तुझसा ना मिलेगा कोई साथी,
एक तू ही तो है, जो मरने तलक साथ निभाएगी..!!
उसका प्यार और मेरा गुस्सा एक जैसा है,
ना मेरा गुस्सा कम होता है और ना उसका उसका प्यार..!!
तुझे इनकार है मुझसे, मुझे इकरार है तुझसे,
तू खफा है मुझसे, मुझे चाहत है तुझसे,
तू मायूस है मुझसे, मुझे खुशी है तुझसे,
तुझे नफ़रत है मुझसे और मुझे प्यार है तुझसे..!!
तू हर चीज़ मांग ले मुझसे, तुझपर सब कुर्बान है,
बस एक जान मत माँगना, क्यूंकि तू ही तो मेरी जान है..!!
*
दिल से प्यार है दिल से निभाउंगी,
जब तक हूँ जिंदा सिर्फ और सिर्फ तुझे चाहूंगी..!!
ना चाँद की चाहत, ना ही तारों की फर्माहीश,
7 जन्मो में आप मिले, बस यही है ख़्वाहिश..!!
उन्हें ये परेशानी है के वो हर किसी को देखकर मुस्कुराते है,
वो नादान ये नहीं समझते के हमें हर चेहरे में वो नजर आते है..!! आई लव यू
आई लव यू बोलना चाहता हूँ, मगर कह नहीं पता हूँ,
अपने ही मन में बड़बड़ता हूँ, ना जाने क्यों कह नहीं पता हूँ..!!
=> 02 - आई लव यू स्टेटस
तुम किसी के लिए कुछ भी रहो,
मेरे लिए मेरी ज़िंदगी और मेरे जीने की जरूरत हो तुम..!!
पता है तेरी और मेरी मुस्कान में क्या फर्क है,
तू खुश होकर मुस्कुराती है, मैं तुम्हें खुश देखकर मुस्कुराता हूँ..!!
*
पता है तेरी और मेरी मुस्कान में क्या फर्क है,
तू खुश होकर मुस्कुराती है, मैं तुम्हें खुश देखकर मुस्कुराता हूँ..!!
दीवाने हैं तेरे नाम के, इस बात से इनकार नहीं,
कैसे कहें हमे आपसे प्यार नहीं,
कुछ तो कसूर आपकी अदावों का है,
हम अकेले ही तो गुनहगार नहीं..!!
बेइंतेहाँ मोहब्बत है तुमसे बस हमें कहना नहीं आता,
बस इतना जानते है तुम्हारे बिना रहना नहीं आता..!!
एक अदा आप की दिल चुराने की,
एक अदा आपकी दिल में बस जाने की,
और एक चेहरा आप का चाँद सा,
एक जिद हमारी चाँद पाने की..!!
*
मेरी बस एक ही ख्वाहिश है, तू ही मेरी हर आजमाईस है,
ना जाने क्यों बेक़रार हो जाते है तुझे देखते ही देखते ये प्यार हो जाता है..!!
I LOVE U सिर्फ तेरे लिए, तू प्यार है सिर्फ मेरे लिए,
किसी का भूल कर भी होना नहीं,
तू सिर्फ मेरा है कभी किसी और का होना नहीं..!!
तेरी धड़कन से लिपट कर खो जाऊ,
मै धीरे से I LOVE U बोल कर तेरी बहो में ही सो जाऊ मै..!!
-
रब ने यूं ही नहीं लिखा तुझे मेरी किश्मत में,
वो भी जानता है कितनी मोहब्बत है मुझे तुझसे..!!
=> 03 - आई लव यू जान शायरी
तुम्हें पाकर खो नहीं सकते, दूर होकर रो नहीं सकते,
तुम हमेशा रहना मेरी मोहब्बत बनकर,
क्योकि अब हम किसी और के हो नहीं सकते..!!
-
तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा है,
के जी करता है तुम्हें ही तंग करते रहे..!!
*
दिल का मौसम कभी तो खुशगवार हो जाये,
एक पल को सही तुझे भी मुझसे प्यार हो जाये..!!
-
आई लव यू बोल के यूं रुलाया ना कर,
दूर रहके मुझसे यूं सताया ना कर,
तू जानती है, कितना चाहता हूँ मैं,
अपनी मीठी बातों से यूं बहलाया ना कर..!!
प्यार कब हुआ कैसे हुआ उसका तो कुछ नहीं पता,
बस आपसे है और आपसे ही रहेगा..!!
-
तुम्हारी मोहब्बत में डूब जाना, अगर ख़ता हैं तो ख़ता ही सही,
करनी है मुझे ये खुबसूरत ख़ता, अंजाम चाहें हो सज़ा ही सही..!!
*
कसूर तो था इन निगाहों का,
जो चुपके से दीदार कर बैठा,
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफा ये जुबान इजहार कर बैठा..!!
-
प्यार जताकर वो मेरे दिल में ऐसे जगह बना लेती है,
जैसे कोई मछली पानी में अपना घर बसा लेती है..!!
तुम्हारा I LOVE U मेरे लिए एक तोफा है,
जिससे बड़ा इस दुनिया में कुछ और ना है..!!
-
कभी नहीं सोचा था किसी से इतना प्यार हो जाएगा,
कि उससे बात किए बिना रहा ना जाएगा..!!
=> 04 - आई लव यू मैसेज
कभी नजर ना लगे तेरी मुस्कान को,
दुनियाँ की हर खुशी मिले मेरी जान को..!!
-
हासिल करके तो हर कोई मोहब्बत कर सकता है,
बिना हासिल किए किसी को चाहना कोई हमसे पूछे..!!
*
करके दीदार तेरा आई लव यू तुझे कहना है,
पकड़के हाथ तेरा पूरी उम्र तेरे संग रहना है..!!
-
दिल करता है आज इक बात बोल दूँ,
इस सुहाने मौसम में तुझे I Love you बोल दूँ..!!
सूरज ने खुदा से रोशनी मांगी, चाँद ने खुदा से चाँदनी मांगी,
रब ने हमसे पूछा क्या चाहिए तुझे? हमने दुआ में बस तेरी खुशी मांगी..!!
आई लव यू जान
-
अपने दर्द को छुपा लेना धीरे से,
I LOVE U बोल कर गले लगा लेना धीरे से..!!
*
मेरा अनोखा प्यार हो तुम,
जिंदगी की नयी पहचान हो तुम,
I LOVE U बोल कर एक बार तो देखो,
मेरे जिंदगी भर का अरमान हो तुम..!!
-
बात सिर्फ इतनी सी थी कि तुम अच्छे लगते थे,
अब बात इतनी बढ़ गयी है तुम्हारे सिवा कोई अच्छा ही नहीं लगता..!!
दिल मे ना जाने कैसे तेरे लिए इतनी जगह बन गई,
तेरे मन की हर छोटी सी चाह मेरे जीने की वजह बन गई..!!
-
मैं एक हाथ से पूरी दुनिया से लड़ सकता हूँ,
बस मेरे दुसरे हाथ में तेरा हाथ होना चाहिए..!! आई लव यू
=> 05 - आई लव यू पर शायरी सुपरहिट
आँखों में हया हो तो पर्दा दिल का ही काफी हैं, नहीं तो नकाब से भी होते हैं इशारे मोहब्बत के
-
मेरी चाहत ने उसे ख़ुशी दे दी,
बदले में उसने मुझे सिर्फ़ खामोशी दे दी,
ख़ुदा से दुआ मांगी मरने की लेकिन,
उसने भी तड़पने के लिए जिन्दगी दे दी
*
जीने की चाहत नहीं फिर भी जी रहा हूँ,
तेरी जुदाई का गम, न चाह कर भी पी रहा हूँ
-
इश्क की चाहत बयां नहीं हो पाती हैं,
चाहें कितनी क़िताबे लिख लो
बिन बात के ही रूठने की आदत हैं,
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,
आप खुश रहे, मेरी क्या है,
मैं तो आईना हूँ मुझे तो टूटने की आदत हैं
-
बिन बात के ही रूठने की आदत हैं,
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,
आप खुश रहे, मेरी क्या है,
मैं तो आईना हूँ मुझे तो टूटने की आदत हैं
*
दिल के रिश्ते का कोई नाम नहीं होता,
हर रास्ते का मुकाम नहीं होता,
अगर निभाने की चाहत हो दोनों तरफ,
तो कसम से कोई रिश्ता नाकाम नहीं होता
-
तड़प के देख किसी की चाहत में,
तो पता चले कि इन्तजार क्या होता हैं,
यूँ मिल जाए अगर कोई बिना तड़प के,
तो कैसे पता चले कि प्यार क्या होता हैं
अगर तुम समझ पाते मेरी चाहत की इन्तहां,
तो हम तुमसे और तुम हमसे मोहब्बत करते
-
बहुत चाहेंगे तुम्हें, मगर भुला न सकेंगे,
ख्यालों में किसी और को ला न सकेंगे,
किसी को देखकर आँसू तो पोछ लेंगे,
मगर कभी आपके बिना मुस्कुरा न पायेंगे
=> 06 - रोमांटिक लव यू शायरी
चाहत है आपको अपना बनाने की,
जरूरत है आपसे दिल लगाने की,
आप हमें चाहें या ना चाहें
हमारी तो चाहत है आप पर मर मिटने की
-
नफ़रतों में वो बात नहीं जो चाहत-ए-इश्क को मिटा सके,
अपने दिल के सच्चे प्यार को तुझे न दिखा सके
*
माना तुझको मुझसे इश्क़ अभी नहीं हैं,
पर मेरी चाहत में कोई कमी तो नहीं हैं
-
मेरी चाहत की तू आजमाइश ना कर,
ये इश्क है इबादत तू नुमाइश ना कर,
रहने दे ये भ्रम कि तू साथ है हमेशा,
भूल जाऊं मैं तुझे, तू फ़रमाइश ना कर
^
जिन्दगी कितनी ख़ूबसूरत होती,
अगर तेरी चाहत अधूरी ना होती,
कुछ उलझने कुछ मजबूरियाँ होती बेशक
मगर प्यार में इतनी दूरी ना होती
-
टूट सा गया है मेरी चाहत का वजूद,
अब कोई अच्छा भी लगे तो इजहार नहीं करते
*
तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है,
दिल-ओ-नजर को रुला-रुला के देखा है,
तू नहीं तो कुछ भी नहीं है तेरी कसम,
मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।
-
तुझे चाहते है ऐ सनम बस तेरी आरज़ू है
तू जिंदगी है मेरी तू मेरी हर ख़ुशी है
मुझे दुनिया से गरज क्या तू मेरी जुस्तजू है
बस तेरे नाम से हमदम मेरी दुनिया मेरी रौशनी है…!!!
^
आँखों में रहने वालों को याद नहीं करते
दिल में रहने वालों की बात नहीं करते
हमारी तो रूह में बस चुके है आप
तभी तो मिलने की फरियाद नहीं करते…!!!
-
आँखों में रहने वालों को याद नहीं करते
दिल में रहने वालों की बात नहीं करते
हमारी तो रूह में बस चुके है आप
तभी तो मिलने की फरियाद नहीं करते…!!!
=> 07 - आई लव यू शायरी डाउनलोड
हर ख़ुशी से खूबसूरत आपकी हर शाम कर दूँ
अपना प्यार और दोस्ती आपके नाम कर दूँ
मिल जाये अगर दोबारा ये जिंदगी तो
हर बार ये जिंदगी आपके नाम कर दूँ
-
प्यार में दो पल की जिंदगी बहुत है
एक पल की हंसी और एक पल की ख़ुशी बहुत है
ये दुनिया मुझे जाने या ना जाने
तेरी आँखें मुझे पहचाने यही बहुत है…!!!
*
किसी को क्या बतायें कि कितने मजबूर है हम,
चाहा था सिर्फ़ एक तुमको और अब तुम से ही दूर है हम
-
इश्क़ हो तो चाहत अपने आप बढ़ जाती हैं,
दिल की बातें होठों तक अपने आप आ जाती हैं
^
इश्क़ का दस्तूर ही ऐसा हैं
जो इस को जान लेता हैं
ये उसकी जान लेता हैं…!!!
-
इश्क़ का दस्तूर ही ऐसा हैं
जो इस को जान लेता हैं
ये उसकी जान लेता हैं…!!!
*
आँखों से नींद और दिल का चैन
ना जाने कब कहीं खो जायेगा,
तुम भी कुछ कुछ मुझसे हो जाओगे
जब इश्क तुम्हें हो जायेगा…!!!
-
ऐ ख़ुदा तू कभी इश्क़ न करना बेमौत मारा जाएगा,
हम तो मर के भी तेरे पास आते हैं पर तू कहाँ जाएगा…!!!
^
ऐ ख़ुदा तू कभी इश्क़ न करना बेमौत मारा जाएगा,
हम तो मर के भी तेरे पास आते हैं पर तू कहाँ जाएगा…!!!
-
जब अपना तुम्हें बना ही लिया,
कौन डरता है फिर ज़माने से,
तुम भी दुनिया से दुश्मनी ले लो,
दोनों मिल जाएं इस बहाने से।
=> 08 - आई लव यू जान गुड नाईट शायरी
जिन्दा हो तो जिन्दा नजर आना जरूरी हैं,
इश्क़ करते हो तो जताना जरूरी हैं…!!!
-
ये नज़र भी कमाल कर गई
तेरी मेरी मोहोब्बत को सर-ऐ-आम कर गई
अब तो लोग भी राह चलते पूछते है हमसे
तेरी चाहत हमें बदनाम कर गई
*
आ जाओ किसी रोज़ तुम तो तुम्हारी रूह मे उतर जाऊँ !
साथ रहूँ मैं तुम्हारे ना किसी और को नज़र आऊँ !
चाहकर भी मुझे कोई छू ना सके मुझे कोई इस तरह !
तुम कहो तो यूं तुम्हारी बाहों में बिखर जाऊँ !
-
उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ,
सामने न सही पर आस-पास हूँ,
पल्को को बंद कर जब भी दिल में देखोगे,
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ!
^
ज़िन्दगी से यही गिला है मुझे,
तू बहुत देर से मिला है मुझे,
तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल,
हार जाने का हौसला है मुझे
-
हर कर्ज मोहब्बत का अदा करेगा कौन,
जब हम नहीं होंगे तो वफ़ा करेगा कौन,
या रब मेरे मेहबूब को रखना तू सलामत,
वर्ना मेरे जीने की दुआ करेगा कौन?
*
मैंने तो सिर्फ तुझ से मोहब्बत करने की दुआ मांगी है,
मैंने तो हर दुआ में सिर्फ तेरी वफ़ा मांगी है,
ये ज़माना लाख जले हमारी मोहब्बत से,
मैंने तो सिर्फ तुझसे मोहब्बत करने की सजा मांगी है।
-
गम में ख़ुशी की वजह बनी है मोहब्बत,
दर्द में यादों की वजह बनी है मोहब्बत,
जब कुछ भी ना रहा था अच्छा इस दुनिया में,
तब हमारे जीने की वजह बनी है यह मोहब्बत।
^
ना हीर की तमन्ना है,
ना परियों पर मरता हूँ,
एक भोली-भाली सी लड़की है,
मैं जिससे मोहब्बत करता हूँ।
-
ज़िन्दगी में किसी का साथ काफी है,
हाथों में किसी का हाथ काफी है,
दूर हो या पास फर्क नहीं पड़ता,
प्यार का तो बस अहसास ही काफी है।
=> 09 - आई लव यू जान वॉलपेपर
क्या चाहूँ रब से तुम्हें पाने के बाद,
किसका करूँ इंतज़ार तेरे आने के बाद,
क्यों मोहब्बत में जान लुटा देते हैं लोग,
मैंने भी यह जाना इश्क़ करने के बाद।
-
उन्हें देखा फिर से दर्द उठा…
पर उन्हें देखे बगैर रहा भी नहीं ज़ाता…
ऐसा क्यूं करती है तू ऐ ज़िदंगी…
क्या तुम्हे हमसे ख़ेले बगैर रहा नहीं जाता…!
*
उस पगली की मौहब्बत❤️ का अंदाज भी बड़ा नटखट है,
बाहों में भर कर कहती है की संभालो अब मुझको
-
चाहत की कोई हद नहीं होती हैं,
सारी उम्र भी बीत जाएँ,
तब भी कोई मोहब्बत कम नहीं होती हैं…!!!
^
ये हालत हमारी हो गयी तुमसे मिलने के बाद,
ज़िन्दगी प्यारी हो गयी है तुमसे मिलने के बाद,
हर चीज़ में अजब रंग है मोहब्बत का,
हर चीज प्यारी हो गयी है तुमसे मिलने के बाद।
-
दीवाना हूँ तेरा मुझे इंकार नहीं,
कैसे कह दूँ कि मुझे तुमसे प्यार नहीं,
कुछ शरारत तो तेरी निगाहों में भी थी,
मैं अकेला ही तो इसका गुनाहगार नहीं।
*
उलझी शाम को पाने की ज़िद न करो;
जो ना हो अपना उसे अपनाने की ज़िद न करो;
इस समंदर में तूफ़ान बहुत आते है;
इसके साहिल पर घर बनाने की ज़िद न करो…!!!
-
नज़रें मिले तो प्यार हो जाता है ,
पलकें उठे तो इज़हार हो जाता है
ना जाने क्या कशिश है चाहत में ,
के कोई अनजान भी हमारी ज़िन्दगी का हक़दार हो जाता है।
^
रह न पाओगे भुला कर देख लो,
यकीं न आये तो आजमा कर देख लो,
हर जगह महसूस होगी मेरी कमी,
अपनी महफ़िल को कितना भी सजा कर देख लो।
-
वो प्यार जो हकीकत में प्यार होता है,
जिन्दगी में सिर्फ एक बार होता है,
निगाहों के मिलते मिलते दिल मिल जाये,
ऐसा इतेफाक सिर्फ एक बार होता है।
=> 10 - आई लव यू जान गुड नाईट शायरी
दिल के हर कोने में बसाया है आपको,
अपनी यादों में हर पल सजाया है आपको,
यकीं न हो तो मेरी आँखों में देख लीजिये,
अपने अश्कों में भी छुपाया है आपको।
-
आँखों की चमक पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू में,
फिर कैसे ना कहूँ कि मेरी जान हो तुम।
*
आँखों की चमक पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू में,
फिर कैसे ना कहूँ कि मेरी जान हो तुम।
-
अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो;
मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो होने दो;
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूंढ़ता है जमाना;
मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले मेरा नाम तो होने दो।
^
कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है!
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है!
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से,
तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है!
-
वो बस अपने मुजफे का बाजार समझते हैं,
इश्क़ को इश्क़ नहीं कारोबार समझते हैं…!!
*
इश्क़ सभी को जीना सीखा देता हैं,
वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता हैं,
इश्क़ नहीं किया तो करके देखो,
जालिम हर दर्द सहना सीखा देता हैं…!!!
-
तेरे सिवा कौन समा सकता है मेरे ❤दिल में…
रूह भी गिरवी रख दी है मैंने तेरी चाहत में…!!
^
सुनो जान
हमें ये दिल हारने की बीमारी ना होती
अगर आपकी दिल जीतने की
अदा इतनी प्यारी ना होती
-
बदलना आता नहीं हमे मौसम की तरह,
हर इक रुत में तेरा इंतज़ार करते हैं,
ना तुम समझ सकोगे जिसे क़यामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हे हम इतना प्यार करते हैं।
Recommended Posts :
Thanks For Read आई लव यू शायरी हिन्दी मे | 499+ BEST I Love You Shayari in Hindi. Please Check New Updates On Shayari777 Blog For Get Fresh New Hindi Shayari, English Shayari, Love Shayari, Sad Shayari, Motivational Shayari, Attitude Shayari And All Type Shayari Poetry.
No comments:
Post a Comment