गुड मॉर्निंग शायरी हिन्दी मे | 451+ Best Good Morning Shayari in Hindi With Images
Good Morning Shayari in Hindi - इस पोस्ट मे पढ़िये गुड मॉर्निंग शायरी और शेयर कीजिये फेसबूक, इन्स्टाग्राम और व्हात्सप्प पर.
=> 01 - Top 10 Good Morning Shayari in Hindi With Images
शाम हो या सुबह
सूरज एक जैसा ही दिखता हैं
जैसे आप दूर होकर भी
पास रहते हो हमारे
बहुत दूर रहते हैं
पर हर सुबह दिल से दुआ करते हैं
कामयाबी कभी आपसे दूर न जाए
*
सुबह की रौशनी और
शाम की रौशनी में
कोई फर्क नहीं दिखता
बस फर्क इतना हैं
की यह एक इशारा हैं
जग जाओ और दूसरा
इशारा हैं अब सो जाओ
उठे और सूरज को प्रणाम करे
और अपना आज का दिन अच्छा बनाये
कुछ अच्छा करे और अच्छा सिखाये
बस ध्यान रहे आज का दिन बेकार न जाए
^
ज़िन्दगी का कोई भी
पल किस्सा बन जाता हैं
न जाने कब खुबसूरत
यादो का हिस्सा बन जाता हैं
इसलिए जियो हल पल ऐसे
जैसे अच्छी यादो से रिश्ता बन जाता हैं
मिलते रहो जब भी हो मुमकिन
किसी बहाने
सुना हैं रिश्ते की डोर
और भी मजबूत हो जाती हैं
*
ज़िन्दगी कभी बेकार
थी ही नहीं
बस हमें इसे
मजे से ज़ीने आना चाहिए
^
आखे खुली नहीं की
आपके साथ बिताये लम्हे याद आ जाते हैं
इंतज़ार आज भी करता हु
आपसे एक और मुलाकात का
मानो या न मानो
हर सुबह आपको
ज़िन्दगी बदलने का मौका देती हैं
=> 02 - Khubsurat Good Morning Shayari
समस्या हर किसी की ज़िन्दगी में हैं
बस कुछ लोगो ने
इसे छुपाने और मिटाने का
तरीका ढूढ लिया हैं
अगर समय बुरा चल रहा हैं
तो जी जान लगा दो
अच्छे वक्त के लिए
पर अगर समय अच्छा चल रहा हैं
तो उसकी मदद करो
जिसका समय बुरा चल रहा हैं
*
हम हर किसी से
कुछ न कुछ सीखते हैं
जो हमारी ज़िन्दगी में आते हैं
कोई दर्द देकर जाता हैं
तो कोई खुशिया,
लेकिन जो भी हो
ज़िन्दगी जीने का तरीका बताकर जाता हैं
आपका भाग्य अभी
लिखा ही नहीं गया
वो आपको खुद
अपनी मेहनत से लिखना हैं
^
जो बीत गया
जैसा भी था कल था
आपको आज नया सवेरा मुबारक हो
बेहतर दिन खुद ही नहीं आते
बुरे दिनों से निकलना पड़ता हैं
*
अच्छे दिन और अच्छे लोग
कुछ पल में नहीं मिल जाते
मेहनत करनी पड़ती हैं
समय देना पड़ता हैं
हर कार्य शुरू में
नामुमकिन ही लगता है
जब तक कोशिश न की जाए
इसलिए हमेशा सकारात्मत बने रहे
^
बहुत कोशिश करता हैं इंसान
सभी सोची हुई चीज़ पाने की
पर मिलता वही हैं
जिसके वो काबिल हो
ज़िन्दगी में पैसो ने
उतनी ख़ुशी नहीं दी हमे
जितनी आप जैसे दोस्तों से मिली
=> 03 - Good Morning Shayari Zindagi
हर एक नयी सुबह एक मौका हैं
ज़िन्दगी को बेहतर बनाने का
इस मौके को जाने न दे
अगर किसी को उपहार ही देना हैं
तो हर किसी का शुक्रिया अदा करो
जो आपकी ज़िन्दगी को खुशियों से भरते हैं
*
हर गलती आपको नया अनुभव देती हैं
और हर एक नया अनुभव
आपकी गलतिया कम करती हैं
-
हर सुबह हमारी ज़िन्दगी की
कहानी का एक नया पन्ना हैं
इसे जितना यादगार बना सको
उतना यादगार बनाओ
^
अपने आप को इतना खुश रखो की
कोई उदास इन्सान भी
आपको देखकर खुश हो जाए
-
आज खुश वही हैं
जो हर छोटी छोटी चीजों में खुशिया देखता हैं
न की छोटी छोटी बार्तो पर शिकायत करता हैं
इसलिए शिकायत कम और शुक्रिया जादा करो
*
न जाने कितने वर्षों से चली आ रही
कितनों से जुड़ी ये कहानी है
लोग कहेंगे क्या, भूल जाओ
ये परंपरा बहुत पुरानी है
-
खूब हसो लाइफ में
प्रॉब्लम किसको कम हैं
आज किसी के पास ख़ुशी तो
कल किसी के पास गम हैं
गुड मोर्निंग
^
मिलते रहना हर दिन
किसी न किसी बात से
रिस्तो में दरार आ जाती हैं
बिना किसी मुलाकात के
-
हमारी दोस्ती हर दिन और अच्छी हो
दूर रहे हम फिर भी
हमारी यारी पक्की हो
इसी के साथ आपका आज का दिन
सिर्फ मस्ती ही मस्ती हो
=> 04 - Good Morning Shayari For Gf
आज मिले कुछ दोस्त पुराने
हर दिन से अलग हो ये दिन
नया सवेरा लाये
नयी उम्मीद से भरा दिन
-
आज मिले कुछ दोस्त पुराने
हर दिन से अलग हो ये दिन
नया सवेरा लाये
नयी उम्मीद से भरा दिन
*
पैसा तो हर कोई कमा लेता हैं
पर अच्छे दोस्त, अच्छा अनुभव, मान सम्मान,
सब के नसीब में नहीं होता
-
हमेशा याद रखे जीवन बुरा नहीं है
अभी बस आपका बुरा दिन चल रहा हैं
^
कौन कहता हैं भगवान् नज़र नहीं आते
जब जब मुसीबत आई हैं
तब तब भगवान् ही नज़र आये हैं
-
उदासी छोड़ो एक नयी बात सुनो
मैं कैसा लगूंगा
उसके होठो पर मुस्कुराहट बनकर
जिसका मैं होना चाहता हु
उसकी चाहत बनकर
*
सिर्फ आप ही नहीं जिसके पास समस्या हैं
और ऐसी कोई समस्या नहीं
जिसका कोई हल न हो
-
सिर्फ आप ही नहीं जिसके पास समस्या हैं
और ऐसी कोई समस्या नहीं
जिसका कोई हल न हो
^
सिर्फ आप ही नहीं जिसके पास समस्या हैं
और ऐसी कोई समस्या नहीं
जिसका कोई हल न हो
-
जब सूरज की चमकती किरण
आसमान में बिखरती हैं
जब चंद्रमा की शीतलता
किसी के आगोश में पिघलती हैं
तब बातो का कोई सैलाब
तुम मुझमे जगती हो
हां ये सच हैं तुम हर रोज याद आती हो
=> 05 - Rishta Good Morning Shayari
जैसे सूरज का काम होता हैं
दिन भर रौशनी देना
तारो का काम होता हैं
पूरी रात चमकते रहना
उसी तरह मेरा भी एक काम होता हैं
रात हो या दिन बस आपको याद करना
-
तुमसे मिलने की कोशिश में
मैं हर रात तुमसे मिलने आता हु
मगर जो बात करनी हैं तुमसे
वो मैं अक्सर भूल जाता हु
*
बहुत सुने हैं किस्से मोहब्बत के
कबतक एकतरफा मोहब्बत करते रहेंगे
आपको बस, मुझसे हैं मोहब्बत
आप बस इतना बताने में कबतक डरते रहेंगे
-
रास्ता बहुत ही खतरनाक था
हर कोई कह रहा था
उस पार जाना नामुमकिन हैं
और उसी समय उस रास्ते से,
सब के सामने, एक बहरा गुजर गया
^
हर कोई जन्म से एक बराबर होता हैं
असल में मेहनत करने वाला
अपनी किस्मत की लकीरे खुद लिखता हैं
-
मानो न मानो भले ही तुम कितने भी गरीब हो
पर अपना आने वाला वक़्त जरुर बदल सकते हो
या भले ही तुम कितने भी अमीर हो
अपना बिता समय कभी खरीद नहीं सकते
*
नींद न आये तुम्हे तो
अपने सर को सहला लेना
और हम तो हमेशा आपके साथ हैं
बस एक बार दिल से बुला लेना
-
जब मौका मिले तो कभी छोडिये मत
क्योकि किस्मत वो पल हैं
जब मेहनत और अवसर साथ होती हैं
^
आपकी सुबह इतनी खुबसूरत हो जाए
की दुखो के बाते पुरानी हो जाए
ढेर सारी खुशिया आज का दिन दे आपको
की ज़िन्दगी आपकी दीवानी हो जाए
-
मालूम हैं बहुत मामूली हु मैं
तभी तो कुछ खास लोगो से
दोस्ती रखता हु
=> 06 - 2 Line Good Morning Shayari In Hindi
वैसे तो बहुत कुछ हैं हमारे पास
पर आप से जादा कीमती कुछ नहीं
-
कहने को हम साथ हैं
पर कोई साथ नहीं
देखने में हम एक भीड़ हैं
पर कोई किसी के साथ नही
*
लोगो के दिल वही जीतते हैं
जो दिल से साफ़ हो
क्योकि सुई में धागा
तभी डाला जा सकता हैं
जब धागे में कोई गाठ न हो
-
ज़िन्दगी में बहुत से लोग मिलेंगे
और साथ छोड़ कर चले जायेंगे
पार याद रहे ज़िन्दगी के इस सफ़र में
तुम खुद हमसफर हो
^
ज़िन्दगी में बहुत से लोग मिलेंगे
और साथ छोड़ कर चले जायेंगे
पार याद रहे ज़िन्दगी के इस सफ़र में
तुम खुद हमसफर हो
-
हमे सपनो में मिलो तो कभी
मिले जो सुबह होने देंगे न कभी
*
लाजवाब होता ये एहसास
जब अपनों के लिए सपने होते हैं
चाहे कुछ भी हो जाए
आखिर अपने तो अपने होते हैं
-
बिना बोले जो बहुत कुछ कह जाते हैं
बिना गलती के भी, माफ़ी मांग जाते हैं
पास न होकर भी फर्ज निभाते हैं
वही रिश्ते असली रिश्ते कहलाते हैं
^
मानो या न मानो
सबसे जरुरी आज, आपका स्वस्थ्य हैं
जिस दिन आपका स्वस्थ्य साथ छोड़ेगा
उस दिन आप बोझ बनकर रह जायेंगे
-
दुआ मांगते हैं हर रोज सुबह हम
वो चेहरा कभी मुरझाये नहीं
जिसे हर रोज आप आईने में देखते हैं
=> 07 - Good Morning Shayari Love
मत सोचो क्या होगा
आज ज़िन्दगी में आपके
बनाने वाले ने यु ही नहीं
बनाया होगा आपको
-
मेहनत पर भरोसा जो करते हैं ज़िन्दगी में
उनकी किस्मत हाथो के लकीरों के भरोसे नहीं होती
*
आपकी ये मुस्कुराहट बस यु ही
बनी रहे हर सुबह
बस इतनी दुआ कुबूल हो मेरी
जो मांगते हैं खुदा से हम, हर सुबह
-
बस यु ही मुस्कुराते रहिये
एक दिन कठिनाईया भी हार मान जाएगी
^
सोचा था चाँद तारो से सुन्दर
कुछ होगा नहीं इस जहा में
पर आपको देखा
और हम साबित गलत हो गए
-
जब सब अच्छा चल रहा होता हैं
तो हर कोई अच्छा दिखाता हैं
असली पहचान तो लोगो की तब होती हैं
बुरे लोगो की पहचान तो वक़्त करता है
*
जब सपने आसमान को छूने की हो
तो हर रोज माता पिता आशीर्वाद ले करो निकलो
सपने जरुर सच होंगे
-
किसी की किस्मत में लिखा
कभी किसी और को मिला नहीं
सब्र रखो अभी
आपकी किस्मत में लिखा मिला नहीं
^
हर दिन एक नयी उम्मीद
और जोश लाता हैं ज़िन्दगी में
मै दुआ करता हु ऊपर वाला
आपकी हर कोशिश को कामयाबी दे
-
कभी दुखी हो तो एक पल के लिए
किसी को हँसाकर देखना
सुकून मिलता हैं मुस्कुराते हुए चेहरे देखकर
=> 08 - Good Morning Images Shayari
वो प्यार जो हर किसी को
बस एक बार होता हैं
हमे हर सुबह आपसे बार बार होता हैं
जब जब देखते हैं चमकती किरणों को
आपसे मिलने का विचार होता हैं
-
कुछ पल की हैं ये ज़िन्दगी
जी लो मुस्कुराते हुए
लुभाते रहो सभी को, फूलो की तरह
अगर बिखरो तो महको खुशबू की तरह
*
समय से लड़कर जो अपनी किस्मत बदल ले
सफल वही हैं जो समय से पहले खुद को बदल ले
-
गलतियों से डरो मत
गलतियों को गिनो मत
क्योकि गलतिया ही आपको
ज़िन्दगी से लड़ना सिखाती हैं
^
मिलते रहना युही हवा बनकर हमसे
मिलने आयेंगे कभी पानी बनकर तुमसे
कभी बारिश आए तो समझ लेना
हम आए हैं अपनी मोहब्बत से मिलने
-
सुनहरे सुबह की शुरूआत हुई हैं
बड़ी मुस्किल से हमारी आपसे बात हुई हैं
अब फिर पहले की तरह न भुला देना हमे
बड़ी दुआओं के बाद फिर एक मुलाकात हुई हैं
*
सुनहरे सुबह की शुरूआत हुई हैं
बड़ी मुस्किल से हमारी आपसे बात हुई हैं
अब फिर पहले की तरह न भुला देना हमे
बड़ी दुआओं के बाद फिर एक मुलाकात हुई हैं
-
याद तुम्हारी हर रोज आती हैं
रात में दुआ करते हैं तुमसे सपनो में मिले
सुबह दुआ करते हैं शायद तुम हमे आज मिलो
कोशिश कितनी भी कर ले
बस तुमसे मुलाकात नहीं होती
^
न जाने कब से तुम्हे चाहने लगे हैं
बस तुम्हे देखते देखते, अपना बनाने लगे हैं
न जाने तुम हां करोगे या नहीं
पर हम तो तुम्हे खुद से जादा चाहने लगे हैं
-
यादों में खूब सताया हैं तुमने
हमे अपने दिल से लगाया हैं तुमने
तुम जब जब दूर गए हो हमसे
बस सपनो में मिल पाया हु तुमसे
=> 09 - Good Morning Love Shayari
ज़िन्दगी में हारना बहुत आसान हैं
इसलिए आज हर कोई
सफल कहा नहीं जाता
-
अगर आज कुछ बुरा हो रहा हैं तो
कल कुछ अच्छा भी होगा
ये अच्छे वक़्त के आने की आहट है
*
फिर आएगी वो प्यारी सी चमकती रात
सुबह उठते ही आ गयी हमे आपकी याद
अब तो हो जाये आपसे एक मुलाकात
बहुत याद आती हैं आपकी सुबह हो या रात
-
जो खूबसूरती हमने फूलो में नहीं देखी
उससे कई जादा आपमें देखी है
^
ज़िन्दगी की सबसे बड़ी चुनौती यह हैं
की ज़िन्दगी में रास्ते बहुत हैं और ये पता नहीं
कौन सा रास्ता मंजिल तक जाता हैं
-
खिलखिलाती ज़िन्दगी
और खुशियों से भरा जीवन
यही ज़िन्दगी का असली धन हैं
*
अच्छा दिखना ही मायने नहीं रखता
आपका स्वाभाव भी अच्छा होना चाहिए
-
जैसे पानी गर्म करने के बाद
दुबारा ठंडा हो जाता हैं
उसी तरह हम इंसान भी गुस्सा हो या नाराज़
पर हम हमेशा की तरह मूल भाव में आ जाते हैं
^
किस्मत वाले वो नहीं
जिन्हें सबकुछ अपने आप मिलता हैं
किस्मत वाले तो वो हैं
जिन्हें सब कुछ खुद बनाने का मौका मिलता हैं
-
जीत से भरी हो ज़िन्दगी आपकी
फूलो की तरह खिलती रहे ज़िन्दगी आपकी
हर दिन आप युही मंजिल पाते रहे
मुस्कराहट से भरी हो ज़िन्दगी आपकी
=> 10 - Good Morning Images Hindi Shayari
मत सोचो जो कल बीत आया
आज फिर एक दिन आया हैं
बस इतना समझ लो जो कल न हुआ
उसे पूरा करने का मौका आया हैं
-
हर समय ज़िन्दगी में ख़ुशी नहीं होती
इसलिए हर पल को जिया करो
समय युही निकल जायेगा
और बस याद का बसेरा रह जायेगा
*
कभी आसानी से रिश्ते बनते नहीं
इसलिए रिश्तो की कदर करे
क्योकि कुछ पल में टूट जाते हैं
सदियों के बनाये रिश्ते
-
कभी आसानी से रिश्ते बनते नहीं
इसलिए रिश्तो की कदर करे
क्योकि कुछ पल में टूट जाते हैं
सदियों के बनाये रिश्ते
^
कौन कहता हैं मंजिल तक जाने के लिए
छलांग लगाना जरुरी हैं
मंजिल पाने के लिए कछुए की चाल जरुरी हैं
क्योकि छलांग लगाने वाले थककर हार जाते हैं
-
अब जितनी उम्र बची हैं हमारी
बस उतना और साथ चल लो हमारे
बहुत खुसनसीब हैं हम
की आप दोस्त हैं हमारे
*
कौन कहता हैं
ख़ुशी हाथो की लकीरों में लिखी हैं
मैंने देखा हैं
पैसे वालो की ख़ुशी कही खाई हुए
-
अगर ज़िन्दगी मेहरबान नहीं अभी
तो बस इतना समझ लो
ज़िन्दगी कुछ सिखाने की कोशिश कर रही हैं
^
बस अपनी मजिल की तरफ बढ़ते चलो
क्योकि नदी कही से भी निकलती हो
उसकी मंजिल हमेशा समुद्र ही होती हैं
-
देखा हैं मैंने लोगो को
किसी और के लिए खुद को खोते हुए
पर समझते नहीं
असल ज़िन्दगी खुद को तलाशना हैं
=> 11 - Good Morning Shayari For Gf
बहुत करीब से देखा हैं मैंने खुदको
जिम्मेदारियों ने मुझे कुछ यु बदला
जैसे कोई फल बिन मौसम उग गया हो
-
कौन कहता हैं
खुश रहने के लिए पैसे चाहिए
देखा हैं मैंने लोगो को
गरीब होकर भी हसंते हुए
*
मत समझो ज़िन्दगी को
एक फिल्म की तरह
यहाँ कहानी और किरदार
कभी बदलते नहीं
-
ये कभी मत सोचना
कब किसने धोखा दिया
सोचना हैं तो ये सोचिये
कौन कब क्या सिखा गया
^
अमीर तो हर कोई बनना चाहता हैं
पर हर कोई कुछ नया सीखता नहीं
जो सिखने पर ध्यान दे रहा हैं
समझो वो बस कुछ दिन और गरीब हैं
-
ज़िन्दगी भी कितनी अजीब हैं
कोई वहा पैदा हुआ जहा सिर्फ खुशिया हैं
और हमे देखो जरा जबसे पैदा हुए हैं
बस ख़ुशी ही ढूढ़ रहे हैं और मिली अभी तक नहीं
*
सपने पुरे होंगे अगर हर रोज आप
बस एक कदम उसकी ओर चले
बस ध्यान रहे कभी रुकना मत
क्योकि रुकने वाले हमेशा रास्ता भूल गए
-
सपने पुरे होंगे अगर हर रोज आप
बस एक कदम उसकी ओर चले
बस ध्यान रहे कभी रुकना मत
क्योकि रुकने वाले हमेशा रास्ता भूल गए
^
जीतना हैं हमेशा ये खुद से वादा करो
जितना सोचा हैं प्रयास उससे जादा करो
किस्मत भी रूठे पर साहस न टूटे
कुछ ऐसा अपना इरादा करो
गुड मोर्निंग
-
दुरी बहुत लम्बी हैं
इसलिए आप कभी रुकना मत
ठोकरे तो बहुत होंगी
पर मंजिल का अलग ही नशा होगा
गुड मोर्निंग
=> 12 - Good Morning Shayari Photo
ज़िन्दगी एक स्कूल की तरह हैं
परीक्षा में नक़ल करोगे तो
तो कभी पास नहीं हो पाओगे
क्योकि हम सभी के सवाल अलग हैं
गुड मोर्निंग
-
जीवन जितना साधारण होगा
मुश्किलें उतनी ही कम होंगी
*
राह मुश्किल हैं पर नामुमकिन नहीं
मंजिल हमारी दूर हैं पर हौसले कम नहीं
-
बिखरे हैं टूटे गुलाब की तरह
समेट दो हमे एक किताब की तरह
गुड मोर्निंग
^
मोर्निंग हो गयी गुड मोर्निंग हो गयी
जल्दी उठ जाओ जरा
अँधेरे के बाद फिर रौशनी हो गयी
-
न जाने कौन सा जादू हैं
आपके पास
जिसे भी मिले हो
बस तारीफ ही करता रहता हैं
*
न जाने कौन सा जादू हैं
आपके पास
जिसे भी मिले हो
बस तारीफ ही करता रहता हैं
-
सफल होना चाहते हो
तो रात में जादा सोना नहीं
प्यार चाहते हो तो
अपनों को कभी खोना नहीं
^
सफल होना चाहते हो
तो रात में जादा सोना नहीं
प्यार चाहते हो तो
अपनों को कभी खोना नहीं
-
अँधेरी रात गयी हैं चमकता दिन खिला हैं
पुरे जहा में मैंने सिर्फ आपको चुना हैं
=> 13 - Good Morning Romantic Shayari
किसी दिन चाय पर
हमे भी बुला लिया करो
या कभी दिल करे
हमारे घर के इधर चल दिया करो
-
Morning Ji Good morning Ji
कब मिलने आओगे हमे
ये भी बता दो जी
*
मुलाकाते तो ज़िन्दगी में बहुत हुई
पर आपसे कुछ खास हुई
न जाने कितने मिले और बिछड़ गए
पर आप क्या मिले हमे
किसी और दोस्त की जरुरत न हुई हमे
गुड मोर्निंग
-
न जाने क्यों हारकर लोग डरते हैं
जो जितने की हिम्मत रखता हैं
वो हार कर अपनी कमियों को दूर करता हैं
गुड मोर्निंग
^
अँधेरा गया उजाला आया
चमकता खिलता दिन लाया
चलो बनाये यादगार इसे
क्योकि कोई न जाने कल की माया
-
मिले दुआ इतनी
की आपका हर काम हो जाए
मिले प्यार इतना
की आप शुक्रगुजार हो जाए
गुड मोर्निंग
*
ढल जाएगी ज़िन्दगी
एक दिन शाम की तरह
इसलिए ख़ुशी मिले या न मिले
फिर भी मुस्कुरा लो
क्योकि ज़िन्दगी में मुश्किलें कम नहीं
-
सुबह हो या हो शाम
हमे तो पसंद हैं
बस आपकी मुस्कान
^
उग गया हैं सूरज
छुप गयी हैं रात
अब आखे खोलो सनम
और करो हमसे कुछ प्यारी बात
-
सुबह सुबह बस एक बार
आपकी सूरत देख लू
ऐसा लगता हैं जैसे
आज हमने बिना रात हुए
चाँद देख लिया
=> 14 - Good Morning Funny Shayari
डरो मत बस डटकर खड़े रहो
क्योकि मंजिल उन्ही को मिलती हैं
जो कभी हारते नहीं
-
न जाने कितने बार सोचता हु तुम्हे
फिर भी मेरे सपनो में तुम आती नहीं हो
लगता हैं जैसे
सपनो पर भी हक़ तुम्हारा ही हैं
*
भगवान् मेरे दोस्त को
हर पल प्यार देना
भले ही शाम हो या सुबह हो
जब भी वो खोले आखे
उसके चेहरे पर मुस्कान हो
-
मुसीबत से कभी डरना मत
अगर डर लगे तो पीछे हटना मत
ये मुसीबत नहीं परीक्षा हैं
ताकि तुम खुद के डर को हरा सको
^
उगता सवेरा छुपती रात
हम दिल में छुपाये बैठ हैं हजारो बात
हर सुबह सोचते हैं कह दे
पर समझ नहीं पाते
कैसे कहे ये बात
-
जनता हु तुमसे मेरा मिलना फिर होगा
पर इस वक़्त और उस वक़्त में
ज़मीन आसमान का फर्क होगा
तुम्हारे हाथो में, न मेरा हाथ होगा
न मेरे हाथो में, तुम्हारा हाथ होगा
*
अँधेरे रास्तो में मैंने उजाला ढूढ लिया है
जैसे अमावश्या में चांदनी ढूढ लिया है
तुम्हे खबर हो या ना हो पर मैंने
तुम्हारे इश्क ,में खुद को ढूढ लिया है
-
अपने आप को बदलने से ही होता हैं नया दिन
सिर्फ सूरज के निकल जाने से नहीं होता हैं नया दिन
^
इस सुहानि सुबह का हर पल नयी दुआए दे
आपको ज़िंदगी का हर पल नयी ख़ुशियाँ दे
आपको जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे,
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको.
-
हमने वचन दिया है तो उसे हर हाल में निभायेंगे
प्यार की बरसात बनकर हर दफ़ा आपको छू जायेंगे
हम है तो आपको जुदाई का गम कैसा,
तेरे हर पल को फूलों से महकायेंगे
=> 15 - Good Morning Meri Jaan Shayari
तुम्हारी हर एक सुबह इतनी सुहानि हो जाये
आपकी सारी दुखों की बातें पुरानी हो जाये
इतनी ख़ुशियाँ मिले आपको हर दिन की
हँसी और ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये
-
ज़िन्दगी में अच्छा समय
हर किसी का आता हैं
बस बुरे समय से लड़ते रहने
की ताकत होनी चाहिए
*
क़दमों को चलाते रहिए मंज़िल का रास्ता जरुर मिलेगा,
बुराई से लड़ते हुए अच्छाई का सवेरा जरुर खिलेगा,
जब इरादा बना ही लिया मंज़िल को पाने का
तो मंज़िल का फ़ासला ज़रूर घटेगा
एक दिन समय जरुर फिरेगा
-
ज़िंदगी में कभी भी घमंड से अपना सर ऊँचा न करें
पुरस्कार जितने वाले खिलाड़ी को भी
अपना पुरस्कार सिर झुका कर ही
उसे प्राप्त करना पडता हैं
^
सुहानि रात कभी प्यारी सुबह का इंतेज़ार नही करती
ख़ुश्बू कभी भी किसी मौसम का इंतज़ार नहीं करती”.
जो पल भी जी रहे हो उसे हँसी और ख़ुशी से जीयो
क्योंकि मौत कभी वक़्त का इंतज़ार नहीं**करती”
-
ख़्वाबों की दुनिया से लौट आओ
आयी प्यारी सी सुबह घर पर दस्तक देने
अब तो जाग जाओ,
कहकर अलविदा प्यारे से चांद–तारों को
इस नए दिन की खुशियों मे खो जाओ।
शुभ प्रभात दोस्तों
*
समय की रफ्तार सबसे तेज होती हैं
अगर आज न समझे
तो वक्त निकलने पर समझ आएगा
-
फिर से और एक दफ़ा
सुबह कूछ इस क़दर रोशन हुई
हमारी उमीदें भी नींद से हमें झांकती मिली,
वक़्त का संदेशा भी हमें छोड़ कर उड़ा
अब कहाँ ले जाए तूफाँ क्या पता।
सुप्रभात
^
अरे सुबह अब तुम जब भी आना
हर किसी के चेहरे पर मुफ़्त में खुशियां लाना,
हर इंसान के चेहरे पर हंसी ख़ुशी सजाना,
हर किसी के दिल में प्रेम के दिये जलाना
-
जीतनी ख़ूबसूरत ये कोमल सुबह है
उतना ही प्यारा तेरा हर एक पल हो,
जीतनी भी ख़ुशियाँ और दुआएं
आज तुम्हारे पास हैं,
उस से भी कई गुणा ज़्यादा
ख़ुशियाँ और दुआएं तेरे आने वाले कल में हो।
=> 16 - Good Morning Pyar Bhari Shayari
सोचा की कुछ तेरे शहर थोड़ी देर में रुकता चलूँ
एक प्यारे से SMS से सलाम तुझको करता चलूँ
सूरज की किरणें बनकर तुझे छूता चलूँ
फिर याद आया की तु किसी और के साथ मशरूफ है
क्यूँ पुराने ज़ख़्म फिरसे अदा करते चलु
-
आपकी हर मुस्कुराहट इस दिल की चाहत बन जाये,
इस दिल के आशियाने में आपकी मौजूदगी पक्की बन जाये
ऊपरवाला ख़ुशियाँ इतनी दे आपको,की
आपकी देखते ही हर किसी की मोहब्बत जाग जाये
*
हमें जब भी रात को तुम्हारी याद आती हैं
इन चाँद सितारों में तो आपकी प्यारी सी तस्वीर नज़र आती है,
खोजती है निगाहें तुम्हें रात भर
सुबह में कही हमारी तलाश ख़त्म होती है
-
अरे जनाब ज़रा मुस्कुरावो क्या ग़म है
टेंशन किसकी ज़िंदगी में कम है
अच्छा बुरा तो बस हमारा एक भ्रम है
जिंदगी का दूसरा नाम ही..
कभी खुशी कभी गम है!
^
मेरी जुबा पर एक ही फरियाद आती है
रात हो या सुबह बस आपकी ही याद आती हैं
-
किसी ने हमसे बड़े एक्मीनान से पुछा
की तुम हर दिन रोज सुबह good morning कहकर
सबको क्यू याद करते हो
हमने हँसकर कहाँ जनाब रिश्ते निभाना मज़ाक़ नहीं होता
*
रिश्ता ऐसा निभाओ जिस पर हर किसी को नाज़ हो
कल भरोसा जितना था उस से ज़्यादा आज हो
रिश्ता वह नही जो सिर्फ़ मुश्किल में साथ हो
सच्चा रिश्ता तो वह है जो हर पल अपनेपन का एहसास हो
-
गुज़र गयी वो चाँद सितारों वाली प्यारी सी रात
अक्सर याद आती है आपकी वह प्यारी सी बात
हर सुबह होती थी आपसे मुलाक़ात
अब तो बिन आपके बडी मुश्किल होती है
दिन की शुरुआत
^
इस प्यारी सी सुबह का हर उजाला तुम्हारे साथ हो
आपके जीवन का हर एक पल आपके लिए ख़ास हो
हम तो दिल से दुआ करते है
आपके लिये सारी ख़ुशियाँ आपके क़दमों के आस पास हो
-
इस प्यारी सी सुबह का हर उजाला तुम्हारे साथ हो
आपके जीवन का हर एक पल आपके लिए ख़ास हो
हम तो दिल से दुआ करते है
आपके लिये सारी ख़ुशियाँ आपके क़दमों के आस पास हो
=> 17 - Good Morning Shayari For Wife
सूर्य निकलने का समय हो गया,
कलियों के खिलने का समय हो गया,
मीठी नींद से जागो मेरी मोहब्बत
आपके सपने सच होने का वक़्त हो गया हैं !
-
नयी है सुबह नया है सवेरा
इस प्यारे सूरज का वही प्यारा और भोला सा चेहरा
Good morning बोल कर खिलाओ
अपने हर एक सम्बंधियों चेहरा
*
जो इंसान हर किसी को इज़्ज़त एवम प्रेम देता है
असल में वो ख़ुद बडा ही इज़्ज़तदार होता है
क्योंकि एक इंसान दूसरे इंसान को वही देता है
जो उसके पास होता है
-
सपनो से भरी निंदिया के बाद
सुबह की सुनहरी हरियाली के साथ
सफलताओ से भरी ज़िन्दगी के साथ
आप यु ही हसते रहे अपनों के साथ
^
अगर पुण्य कमाना हैं
तो हर सुबह भगवान् माता पिता के
हर सुबह चरण छुओ
इससे बड़ा कोई पूण्य नहीं हैं
शुभ प्रभात
-
करता है जो खाना हज़म उसे मुखवास कहते है,
सुबह उठते ही अपने माता पिता को प्रणाम करे
उन्हें अच्छे संस्कार कहते है
*
सुबह की सूरज की किरने आपके लिये एक नयी आस हो,
आपका हर पल आपके लिये ख़ास हो,
हमारे दिल से निकलती है हर पल दुआ आपके लिये,
कुछ हो न हो पर ख़ुशियाँ हमेशा आपके साथ हो
-
जंग में हारा हुआ योद्धा फिर से जंग को जीत सकता है,
पर अपने मन से हारा हुआ इंसान कोई भी जंग नही जीत सकता,
इंसान का आत्मविश्वास ही उसकी सर्वश्रेष्ठ पूँजी है
^
आज कुछ अलग हो आपका सवेरा
दूर रहे आपसे दुनिया का हर झमेला
चारो तरफ रौशनी हो और मुड अलबेला
बधाई हो आपको आजका ये सवेरा
-
एक अच्छे और प्यारे दिन के लिए
सुबह सुबह सूरज की कोमल किरनों को
महसूस करना ज़रूरी है
=> 18 - Motivational Good Morning Shayari In Hindi
सुबह होते ही यह हवा महकने लगती है
यह सूरज की प्यारी प्यारी किरने
तुम्हारा इंतज़ार करती है,
अब जाग भी जाओ मेरे दोस्त
तुम्हारा चेहरा देखने के लिये
तुम्हारी माँ रोज़ सुबह राह देखती है
-
तुम्हारी हर ख़ुशी को
अपने सपनो से ऊपर बताया हैं मैंने
तुम्हारी हर बात को दिल से लगाया हैं मैंने
जब भी जिक्र हुआ हैं तुम्हारा
दुनिया में सबसे अच्छे बताया हैं मैंने
*
आपके माथे को चूमकर
मेरी किस्मत खुल जाती हैं
आपको बाहों में लेकर
मेरी थकान दूर हो जाती हैं
-
निकल गई वो चमकती हुई प्यारी सी रात,
हो गयी फिर ज़िन्दगी की शुरुआत
हर दिन होती हैं हमारी मुलाकात
फिर भी आपके बिन नहीं होती मेरे दिन की शुरुआत
^
सूरज निकलते ही पुरी दुनिया अपने कामों में व्यस्त होती है,
आँखें खुलते ही हमारे दिल में एक हलचल होती है
सदा ख़ुशियाँ बनी रहें तुम्हारे आंगन में
इसी दुआ के साथ मेरी आँखें बंद होती है
-
माना की हम अच्छे से बात नहीं करते
पर मानो न मानो हम किसी से, ये बात नहीं करते
ये प्यारी बाते, मुस्कुराता चेहरा तेरे लिए हैं
हम इस अदा से हर किसी से बात नहीं करते
*
सूरज निकलने का वक़्त हो गया,
फूल खिलने का वक़्त हो गया,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया!!
-
सुबह की किरने हमेशा आपके साथ हो,
ज़िन्दगी का हर एक पल आपके लिए खास हो
रूह से दुआ निकलती हैं आपके लिए ,
संसार की हर खुशिया आपके पास हो
^
अंधरी रात को खत्म करके
कोई रोशनी लाया हैं
जरा आखे तो खोलो मेरे दोस्त
चमकता सूरज एक और दिन लाया हैं
-
मेरे मोहल्ले के लोगो ने
मुझे एक नया नाम दे दिया
मेरा साथ देकर आपने
ज़िन्दगी ज़ीने का नया मुकाम दे दिया
=> 19 - Good Morning Love Shayari For Girlfriend In Hindi
लोगो की अगर सच्चाई जाननी हैं
तो सही समय का इंतज़ार करो
इंसान की सच्चाई तो बस वक़्त बताता हैं
-
चेह चहाती चिड़िया, खूबसूरती से भरा सवेरा
फूलो और कलियों ने आपके लिए रंग बिखेरा
किरने कह रही है जग जाओ
आपकी झलक के बिना कुछ नहीं हैं पूरा
*
कोई तुम्हे तुम्हारी मंजिल से दूर कर दे
यह इतनी आसान बात नहीं हैं
मेहनत करो और तोड़ दो ताला
ये सपने हैं तुम्हारे, किसी की जायदाद नहीं हैं
-
ज़िन्दगी जबरदस्त हैं इससे बेपनाह प्यार करो
हर दुःख के बाद सुख का इंतजार करो
वो दिन भी जरुरु आएगा
जिसका बेसब्री से इंतज़ार हैं
ऊपर वाले पर भरोसा और सही वक़्त का इंतज़ार करो
^
अब तो तेरी सूरत
चाय के धुएँ में भी नज़र आती है
कूछ इस क़दर खो जाते है
तेरे यादों में की हर दफ़ा
मेरी चाय ठंडी हो जाती है!
-
बिन मौसम कभी बरसात नहीं होती
चाँद के बिना कभी रात नहीं होती
अपनी तो आदत ही ऐसी हैं
आपको Good Morning किये बिना
दिन की शुरुआत नहीं होती
*
फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा,
सितारों के आँगन में हो घर तेरा,
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
की तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा!!
-
फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा,
सितारों के आँगन में हो घर तेरा,
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
की तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा!!
^
मीठी मुस्कान, तीखा गुस्सा और नमकीन आंसु!
इन तीन स्वाद से बनी है ज़िन्दगी इसे मजे से जीयें!!
-
खुदा बुरी नज़र से बचाए आपको,
चाँद सितारों से सजाये आपको!
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ!
खुदा जिंदगी में इतना हंसाये आपको!!
गुड मॉर्निंग जी
=> 20 - Romantic Good Morning Sms For Girlfriend In Hindi
एक सुबह ऐसी भी हो,
जहाँ आँखें जिंदा रहने के लिए नहीं,
पर जिंदगी जीने के लिए खुले!!
-
रात के बाद सुबह आई है,
उठकर देखो सुबह का नज़ारा!
क्या हुआ अगर कल गम में बीता,
आज की सुबह में देखो खुशियों का नज़ारा!
*
हर जलते दीपक तले अँधेरा होता है,
हर रात के पीछे एक सवेरा होता है!
लोग दर जाते है मुसीबत को देख कर,
मगर हर मुसीबत के पीछे सच का सवेरा होता है!!
-
रिश्तों की बगिया में एक रिश्ता,
नीम के पेड़ जैसा भी रखना!
जो सीख भले ही कडवी देता हो पर,
तकलीफ में मरहम भी बनता है!!
^
फूलों की सुगंध केवल वायु की दिशा में फैलती है,
लेकिन एक व्यक्ति की अच्छाई हर दिशा में फैलती है!!
-
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही आपकी याद आती है!
खुशियों के फूल हो आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे फ़रियाद होती है!!
*
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन का एक एक पल हमेशा आपके साथ हो,
दुआ हमेशा निकलती है दिल से आपके लिए,
हजारों खुशियों का खाजाना आपके पास हो!!
-
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन का एक एक पल हमेशा आपके साथ हो,
दुआ हमेशा निकलती है दिल से आपके लिए,
हजारों खुशियों का खाजाना आपके पास हो!!
^
चलते रहे कदम… किनारा जरुर मिलेगा,
अन्धकार से लड़ते रहें सवेरा जरुर खिलेगा!
जब ठान लिया मंजिल पर जाना है रास्ता जरुर मिलेग,
ए राही ना थक, चल… एक दिन समय जरुर फिरेगा!!
-
लबों पे मुस्कराहट आँखों में ख़ुशी,
गम का कहीं काम ना हो,
हर दिन लाये आपके लिए इतनी ख़ुशी,
जिसके ढलने की कोई शाम ना हो!!
=> 21 - Good Morning Whatsapp Shayari
तब तक कमाओ जब तक,
महँगी चीज़ सस्ती ना लगने लगे!
चाहे वो समान हो या सम्मान!!
-
अवसरों की राह देखने वाले व्यक्ति साधारण होते है!
जबकि असाधारण व्यक्ति अवसरों के जन्मदाता होते है!!
*
शुरूआत करने के लिए महान होने की जरुरत नही,
पर महान होने के लिए शुरुआत करनी पड़ती है,
उठो, और जोश के साथ इस नए दिन की शुरुआत करो!!
-
उदासियों की वजह तो बहुत है जिंदगी में,
पर बेवजह खुश रहने का मज़ा ही कुछ और है,
इसलिए हमेशा खुश रहो!!
^
चेहरे की हंसी से हर गम को छूपा लो,
बहुत कुछ बोलो पर कुछ ना बताओ!
खुद ना कभी रूठो पर सबको मनाओ,
राज़ है ये ज़िन्दगी का बस जीते चले जाओ!!
-
खिलते है फूल ,जैसे लबों पर हंसी हो,
ना कोई गम ना कोई बेबसी हो!
सलामत रहे जिंदगी का ये सफ़र,
जहाँ आप रहो बस ख़ुशी ही ख़ुशी हो!!
*
बिकने वाले और भी है,
जाओ जाकर खरीद लो,
हम कीमत से नहीं,
किस्मत से मिला करते है!!
-
स्वर्ग का सपना छोड़ दो,
नरक का डर छोड़ दो,
कौन जाने क्या पाप, क्या पुण्य,
बस किसी का दिल ना दुखे अपने स्वार्थ के लिए,
बाकी सब कुदरत पर छोड़ दो!!
^
इंसानियत इंसान को इंसान बना देती है,
लगन हर मुशकिल को आसान बना देती है!
लोग यूँ ही नहीं जाते मंदिरों में पूजा करने,
आस्था है तो पत्थर को भगवान बना देती है!!
-
जीवन में आपसे कौन मिलेगा,
ये समय तय करेगा!
जीवन में आप किससे मिलेंगे,
ये आपका दिल तय करेगा,
परन्तु जीवन में आप किस-किस के दिल में बने रहेंगें,
ये आपका व्यवहार तय करेगा!!
गुड मॉर्निंग जी
=> 22 - Good Morning Sms For Wife In Hindi
भुला दो बीता हुआ कल,
दिल में बसाओ आने वाला कल!
हंसो और हंसाओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आएगा ये आने वाला कल!!
-
तुम्हारी अदा पे क्या जवाब दूँ,
अपने यार को क्या तोहफा दूँ!
कोई अच्छा सा फूल होता तो मंगवाता,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ!!
*
जैसे रात आती है सितारे लेकर,
और नींद आती है सपने लेकर!
करते हैं दुआ हम की आपकी हर सुबह आये,
बहुत सारी खुशियाँ लेकर!!
-
सारा जहाँ उसी का है जो मुस्कुराना जानता है,
रोशनी भी उसी की है जा शमा जलना जानता है!
हर जगह मंदिर मस्जिद और गुरूद्वारे है लेकिन,
इश्वर तो उसी का है जो सर झुकाना जानता है!!
^
अपने गम की नुमाइश ना कर,
अपने नसीब की आजमाइश ना कर!
जो तेरा है तेरे पास खुद आएगा,
हर रोज उसे पाने की ख्वाहिश ना कर!!
-
जो उड़ते है अहम के आसमानों में,
ज़मीन पर आने में वक़्त नही लगता!
हर तरह का वक़्त आता है जिंदगी में,
वक़्त के गुजरने में वक़्त नहीं लगता!!
*
जिंदगी की हर सुबह कुछ शर्तें लेकर आती है,
और जिंदगी की हर शाम,
कुछ तजुर्बे देकर जाती है!!
गुड मॉर्निंग जी
-
क्या मांगू मैं खुदा से तेरे वास्ते,
सदा खुशियाँ ही रहे तेरे रास्ते!
हंसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह,
खुशबु फूलों का साथ निभाती है जिस तरह!!!
^
क्या मांगू मैं खुदा से तेरे वास्ते,
सदा खुशियाँ ही रहे तेरे रास्ते!
हंसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह,
खुशबु फूलों का साथ निभाती है जिस तरह!!!
-
रिश्ते बेशक कम बनाइये,
लेकिन उन्हें दिल से निभाइए!
अक्सर लोग बेहतर की तलाश में,
बेहतरीन को खो देते है!!
=> 23 - Good Morning Love Shayari For Girlfriend In Hindi Language
दुआ पर हमारी यकीन रखना,
दिल में अपने ना कोई सवाल रखना!
देना चाहते हो अगर खुशियाँ हमें,
तो बस आप खुश रहना और अपना ख्याल रखना!!
-
वक्त और समझ किस्मत वालों को ही मिलती है,
क्यूंकि वक़्त हो तो समझ नही आती!
और समझ आती है तो वक़्त नही होता!!
*
ताज़ी हवा में फूलों की महक हो,
पहली किरण में चिडियों की चहक हो!
जब भी खोलो तुम अपनी पलकें,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो!!
-
सुबह सुबह आपको एक पैगाम देना है,
आपको सुबह का पहला सलाम देना है!
गुजरे सारा दिन आपका ख़ुशी में,
आपकी सुबह को खुबसूरत नाम देना है!!
^
सुप्रभात ए सूरज मेरे अपनों को ये पैगाम देना,
खुशियों का दिन हंसी की शाम देना!
जब कोई पढ़े प्यार से मेरे इस पैगाम को,
तो उनको चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना!!
गुड मॉर्निंग जी
-
सुबह की हर धुप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबु एक जादू जगाती है!
कितनी भी व्यस्त क्यूँ ना हो ये जिंदगी,
सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है!!
*
खिलखिलाती सुबह, ताजगी से भरा सवेरा है,
सुबह की बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है!
सुबह कह रही है जाग जाओ अब नींद से,
आपकी मुस्कराहट के बिना सब अधुरा है!!
-
अब तो तेरी सूरत चाय के धुएँ में भी नज़र आती है,
कूछ इस क़दर खो जाते है तेरे यादों में,
की हर दफ़ा मेरी चाय ठंडी हो जाती है।
^
मुबारक हो आपको खुदा की दी ये जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी ये जिंदगी!
गम का साया कभी आप पर ना आये,
दुआ है ये हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएँ!!
-
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तनहाइयों से!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराईयों से!!
=> 24 - Good Morning Quotes For Gf In Hindi
ज़िन्दगी जबरदस्त हैं इससे बेपनाह प्यार करो,
हर दुःख के बाद सुख का इंतजार करो,
वो दिन भी जरुरु आएगा,
जिसका बेसब्री से इंतज़ार हैं,
ऊपर वाले पर भरोसा और सही वक़्त का इंतज़ार करो।
-
मुस्कान का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तों का तोल नहीं होता,
लोग तो मिल जाते हैं हर रास्ते पर,
लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता।
*
बहुत खूबसूरत है ये दुआ हमारी,
फूलों की तरह महके ये जिंदगी तुम्हारी,
मुझे क्या और चाहिए जिंदगी में,
बस कभी खत्म न हो ये दोस्ती हमारी।
-
तेरी हर सुबह इतनी सुहानी हो,
दुखो की सारी बातें पुरानी हो,
तेरे चेहरे पर इतनी मुस्कान हो,
तेरी मुस्कान की सारी दुनिया दीवानी हो।
^
कभी भुला देते हो, कभी याद कर लेते हो,
कभी रुला देते हो, कभी हसा देते हो,
पर सच कहू जब आप दिल से याद करते हो,
तो जिंदगी का एक पल बढा देते हो।
-
सुबह का हर क्षण ज़िन्दगी दे तुम्हे,
दिन का हर पल ढेरों ख़ुशी दे तुम्हे,
जहाँ दुःख की हवा छू भी ना पाये,
खुदा ऐसी जन्नत की ज़मीन दे तुम्हे।
*
सुबह का मौसम जैसे जन्नत का एहसास हो,
आंखों में नींद और चाय की तलाश हो,
जागने की मजबूरी थोड़ा और सोने की आस,
पर आपका दिन शुभ हो हमारी सुप्रभात के साथ।
-
माना की आपसे रोज मुलाकात नही होती,
माना की रोज आमने सामने बात नही होती,
हर सुबह आपको दिल से याद करते है,
उसके बिना हमारे दिन की शुरुवात नही होती।
^
सुबह की हल्की धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो, ये ज़िन्दगी
सुबह-सुबह अपनों की याद आ ही जाती है।
-
दूर हैं आपसे तो कोई गम नही,
दूर रहकर भूलने वाले हम नही,
रोज मुलाक़ात ना हो तो क्या हुआ,
आपकी याद आपकी मुलाक़ात से कम नहीं।
=> 25 - Pyar Bhari Good Morning
आपकी आंखों को जगा दिया हमने,
सुबह का फर्ज निभा दिया हमने,
मत सोचना की बस यू ही तंग किया हमने,
सुबह उठकर भगवान के साथ आपको भी
याद किया हमने।
-
कुछ लोग ज़िन्दगी में होते हैं,
कुछ लोगों से ज़िन्दगी होती है,
पर कुछ लोग होते हैं,
तो जिंदगी होती है।
*
तेरी यादों के बिना जिंदगी अधूरी है,
तू जो मिल जाए तो जिंदगी पूरी है,
तेरे साथ जुड़ी है मेरी खुशियां,
बाकी सबके साथ हंसना तो मेरी मजबूरी है।
-
जीत से भरी हो ज़िन्दगी आपकी,
फूलो की तरह खिलती रहे ज़िन्दगी आपकी,
हर दिन आप युही मंजिल पाते रहे,
मुस्कराहट से भरी हो ज़िन्दगी आपकी।
^
सपनो की दुनियां से अब लौट आओ,
हो गई खूबसूरत सी सुबह अब उठ जाओ,
चाँद तारों की रोशनी को अब करके बिदा,
इस दिन की खुशियों में डूब जाओ।
-
चाँद ने बंद की Lighting,
सूरज ने शुरुआत की Shining,
मुर्गे ने दी है एक Warning,
कि अब हो गयी है Morning.
*
अपनों की इनायत कभी खतम नही होती,
रिश्तों की महक दूरियों से कम नही होती,
जीवन मे अगर साथ हो सच्चे दोस्त का,
तो जिंदगी जन्नत से कम नही होती।
-
जिंदगी दो दिन की है,
एक दिन आपके हक में,
एक दिन आपके खिलाफ,
जिस दिन हक में हो गुरुर मत करना,
और जिस दिन खिलाफ हो,
थोड़ा सा सब्र जरूर करना।
^
वो रिश्ते बड़े प्यारे होते हैं,
जिनमें न हक़ हो, न शक हो.
न अपना हो, न पराया हो,
न दूर हो, न पास हो,
न जात हो, न जज़बात हो,
सिर्फ अपनेपन का
एहसास ही एहसास हो।
-
दुआ मिले बड़ो से, साथ मिले अपनों से,
खुशियाँ मिले जग से, रहमत मिले रब से,
प्यार मिले सबसे, यही दुआ है रब से,
सब खुश रहे आपसे और आप खुश रहे सबसे।
Recommended Posts :
गुड मॉर्निंग शायरी हिन्दी मे | 451+ Best Good Morning Shayari in Hindi With Images इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। हर दिन नए शायरी पढ़ने के लिए Shayari777.com पर विसिट करते रहिए।
No comments:
Post a Comment