लव शायरी फॉर गर्लफ्रेंड हिन्दी मे | 199+ Love Shayari in Hindi For Girlfriend
Love Shayari in Hindi For Girlfriend - Read Best फर्स्ट लव शायरी फॉर गर्लफ्रैंड इन हिंदी, रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड हिंदी फोटो, रोमांटिक लव शायरी इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड, रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड 2 Line, First Love Shayari For Girlfriend in Hindi, Heart Touching Love Shayari in Hindi For Girlfriend 2 Lines, Top 10 Love Shayari in Hindi For Girlfriend, 4 Line Love Shayari in Hindi For Girlfriend, Sad Love Shayari in Hindi For Girlfriend And Share On Your Social Media Like Facebook, WhatsApp And Instagram.
=> 01 - टॉप Love Shayari in Hindi For Girlfriend With Images
दिल के कोने से एक आवाज़ आती हैं ।
हमें हर पल उनकी याद आती हैं।
दिल पुछता हैं बार -बार हमसे के
जितना हम याद करते हैं उन्हें
क्या उन्हें भी हमारी याद आती हैं।
तुम मेरी बाहों का हार बनो,
मेरे आँखो की चमक बनो,
तुम इस दिल की धड़कन बनो,
मेरे साँसों की महक बनो,
बस हर पल यूही इस दिल की चाहत बनो.
*
दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जाएंगे।
महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे,
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे
और सांस बनकर हम आएँगे।।
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है पल भर
की जुदाई सदियों सी लगती है पता नहीं क्यों
जिंदगी में हर पल तेरी जरुरत सी लगती है.
जान हैं मुझको जिंदगी से प्यार।
जान के लिए कर दू कुरबान यारी।
अब आपसे हि क्या छुपाना।
आप ही तो है जान हमारी।
चलो न फिर से एक नए रिश्ते की शुरुआत
करते है गलती किसी की भी थी चलो अब
साथ में ठीक करते है।
*
पता नहीं कितना प्यार हो गया है तुमसे
नाराज होने पर भी तुम्हारी बहुत याद आती है।
मुझे प्यार करना नहीं आता पर
जितना भी किया है सिर्फ और सिर्फ
तुमसे ही किया है जान।
ओये मेरी जान गुस्सा करेगी तोह भी तेरे
पास हे आऊंगा क्युकी तेरे बिना एक पल भी
रहने की अब आदत नहीं है मुझे।
बिना तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी हैं फिर
सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है।
=> 02 - फर्स्ट लव शायरी फॉर गर्लफ्रैंड इन हिंदी
आप क्यों नहीं समझते नहीं रहा जाता
आपके बिन अपना ख्याल रखा करो जान।
इज़हार से नहीं इंतेज़्ज़र से पता
चलता है मोहब्बत कितनी गहरी है।
*
तुम बस मुस्कुराया करो मेरी जान
क्युकी तुम्हारी स्माइल में ही तोह मेरी
जान बस्ती है।
बेहद ख्याल रखा करो तुम अपना मेरी
आम सी ज़िन्दगी में बहुत ख़ास हो तुम।
गुस्सा करने के बाद भी Care करना
यही तो होता है सच्चा प्यार।
गुस्सा करने के बाद भी Care करना
यही तो होता है सच्चा प्यार।
*
नज़रे करम मुझ पर इतना न कर,
की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं,
मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की,
मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं।
जो दिल से करीब हो उसे रुसवा नही करते,
यूँ अपनी मोहब्बत का तमाशा नही करते,
खामोश रहेंगे तो घुटन और बढ़ेंगी,
अपनो से कोई बात छुपाया नही करते.
आप अपनी समझ रखते हैं,मैं अपना मिजाज रखता हूँ,
आप सही समझें या गलत,मैं अब परवाह नहीं करता हूँ।
-
हजारों गीत हैं मेरे जहन में,
मगर एक खास तराना ढूंढ रहा हूँ,
जहाँ परवाह हो मेरी किसी को,
वो एक ठिकाना ढूंढ रहा हूँ।
=> 03 - रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड हिंदी फोटो
अपने जज्बातों को मैंने उस मुकाम पे ला रखा है,
जहां परवाह नहीं मुझे कि मेरी बात कौन करता हैं।
-
क्यूँ ना हो उन्हें प्रवाह हमारी जो हम इतने बेपरवाह हैं,
जरूरत ही नही साबित करने कि हम खुद ही गवाह हैं.
*
काश तुम्हारी आग बुझा पाता मैं,
काश तुम्हारे दाग मिटा पाता मैं,
करनी न पड़ती परवाह ज़माने की,
काश इतनी हिम्मत जुटा पाता मैं।
-
मैं भी कितना पागल हूं, उससे प्यार
करता हूं,जिसको मेरी परवाह ही नहीं।
नैनो से नैन मिलाकर, मोहब्बत का इजहार करूँ,
बन कर ओस की बुँदे, जिन्दगी तेरी गुलजार करूँ,
संवर जाएगी तेरी मेरी जिन्दगी, इश्क के सफर में
थाम ले तू हाथ मेरा, मैं तेरे हर वादे पे ऐतबार करूँ.
-
चेहरे पर हंसी छा जाती है
आंखों में सुरूर आ जाता है
जब तुम मुझे अपना कहते हो
अपने आप पर गुरुर आ जाता है.
*
चेहरे पर हंसी छा जाती है
आंखों में सुरूर आ जाता है
जब तुम मुझे अपना कहते हो
अपने आप पर गुरुर आ जाता है.
-
अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है
दूर हो हमसे तुम्हारी खता है,
दिल में बसी है तस्वीर तुम्हारी,
जिसके नीचे I Love You लिखा है..
जब जब घिरे बादल तेरी याद आयी,
जब झूम के बरसा सावन तेरी याद आयी,
जब-जब में भीगा तेरी याद आयी,
अब रहा नहीं जाता, छतरी लौटा दे भाई.
-
वक़्त कितना भी बदल जाए
मेरी मोहब्बत कभी नहीं बदलेगी
=> 04 - रोमांटिक लव शायरी इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड
एक दिन मैं ऐसे बिन बताये ही मर जाऊंगा
और तुम्हे लगेगा की में ऑफलाइन हूँ।
-
हर ज़िद पूरी की है मेरी वो माँ बाप
भी किसी खुदा से काम नहीं है।
*
हर ज़िद पूरी की है मेरी वो माँ बाप
भी किसी खुदा से काम नहीं है।
-
बस इतना बता दो इंतज़ार करो
या बदल जाऊ तुम्हारी तरह।
चुप कर के सहते रहो तोह आप अच्छे हो
और अगर बोल पदों तो आपसे बुरा कोई नहीं।
-
जब तक खुद पर न गुज़रे एहसास
और जज़्बात मज़ाक ही लगता है।
*
ज़िन्दगी में इतना कुछ बुरा हो चूका
है की अब कुछ बुरा भी हो जाये तो
बुरा नहीं लगता।
-
सब कहते है लड़को की ज़िन्दगी बहुत
अच्छी होती है कभी उसकी लाइफ जी
कर देखो समझ आ जायेगा।
किसी के गुस्से को उसकी नफरत मत
समझना जो आप से प्यार करते है वही
आप पर गुस्सा भी कर सकता है।
-
तुम ख़ास थे इसलिए लाडे तुमसे पराये
होते तोह मुस्कुरा कर जाने दिया होता।
=> 05 - रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड 2 Line
बचपन वाले खिलोने आवाज़ दे रहे है
पूछ रहे है कैसा लगता है जब लोग
तुम्हारे साथ खेलते है।
-
तुम मिलो या न मिलो पर तुम्हे
दुनिया की हर ख़ुशी मिले।
*
एक अजीब सा सुकून है उस नींद मैं
जो बुरी तरह से रोने के बाद आती है।
-
और फिर हुआ यूँ की ख़तम हो गया
वो रिश्ता भी, जिन्हे देख कर लगता था
की उम्र भर साथ निभाएंगे।
बस इतना करीब रहो की
बात न भी हो तो दूरी ना लगे।
-
बस इतना करीब रहो की
बात न भी हो तो दूरी ना लगे।
*
तेरे न होने से कुछ भी नहीं बदला बस कल
जहा दिल होता था आज वह दर्द होता है।
-
इज़हार से नहीं इंतज़ार से पता
चलता है मोहब्बत कितनी गहरी है।
कभी कभी तकलीफ में मुस्कुराना पड़ता है
ताकि हमारे घर वाले हमारे लिए परेशां न हो जाएँ।
-
खुश नहीं हूँ मजबूर हूँ
तेरी ख़ुशी के लिए तुझसे दूर हूँ.
=> 06 - First Love Shayari For Girlfriend in Hindi
रोज एक नयी तकलीफ रोज एक नया गम
ना जाने कब एलान होगा की मर गए हम।
-
तेरे बिना न मान लगता है
न दिल लगता है i miss you.
*
पूरा हक़ है तेरा मुझ पे तू सब जताया कर
में ना पुछु मुझे फिर भी सब बताया कर।
-
सच्ची मोहब्बत ज़िन्दगी में सिर्फ एक बार
होती है और जब होती है तो कोई भगवन
या खुदा उसे नाकामयाब नहीं होने देते।
^
तुझे पलकों पर बिठाने को जी करता है,
तेरी बाहों से लिपट जाने को दिल करता है,
ख़ूबसूरती की इन्तहा हैं तू, तुझे अपनी
ज़िन्दगी बनाने को जी करता हैं.
-
अपनी मोहब्बत कि खुशबु से नुर कर दे,
जुदा न हो सकु इतना मगरुर कर दे,
मेरे दिल मे बस जाए वफ़ा तेरी ,किसी
और को ना देखु मुझे इतना मजबुर कर दे.
*
आँखो की चमक पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हसी लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल बस तुम्हारे इन्तहां मे,
फिर कैसे ना कहूँ,,मेरी जान हो तुम.
-
मेरे प्यार का हद ना पूछो तुम।
हम जीना छोड़ सकते हैं,
पर तुम्हें प्यार करना नहीं।
^
इन दूरियों की ना परवाह कीजिये,
दिल करे जब हमे पुकार लीजिये,
ज्यादा दूर नहीं हैं हम आपसे,
बस एक कॉल करके हमे बुला लीजिये।
-
अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,
यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है,
मेरे जज़्बात वाकिफ से है मेरी कलम भी,
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।
=> 07 - Heart Touching Love Shayari in Hindi For Girlfriend 2 Lines
दिल से बने जो रिश्ते उनका नाम नहीं होता।
इनका कभी भी निरथंक अंजाम नहीं होता।
अगर निभाने का ज्जबा दोनो तरफ हो।
तो ये पाक रिश्ता कभी बदनाम नहीं होता।.
-
कैसे कहे के आप कितनी खूबसूरत है,
कैसे कहे के हम आप पे मरते है,
यह तो सिर्फ़ मेरा दिल ही जनता है,
के हम आप पे हमारी जवानी क़ुरबान करते है.
*
थोड़ी दूरियाँ भी ज़रूरी है,ज़िन्दगी में,
किसी के इतने करीब भी न जाओ,
की वो दूर चला जाये.
-
कोई कितना भी दुर चला जाए।
यादो से दूर हटता ही नहीं।
ये जीवन का वो दर्द हैं।
जो कभी रुकता ही नहीं।
^
आधी रात को सपना आ जाता है,
फिर सोना मुश्किल हो जाता है,
खुदा की कसम यारो मैंने प्यार नहीं किया,
ये प्यार तो अपने आप ही हो जाता है
-
हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे
वो भी पल पल हमें आजमाते रहे
जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया
हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे।
*
कभी लफ्ज़ भूल जाऊं कभी बात भूल जाऊं,
तूझे इस कदर चाहूँ कि अपनी जात भूल जाऊं,
कभी उठ के तेरे पास से जो मैं चल दूँ,
जाते हुए खुद को तेरे पास भूल जाऊं।
-
दिल का दर्द दिल तोड़ने वाला क्या जाने,
प्यार के रिवाजों को ये ज़माना क्या जाने,
होती है इतनी तकलीफ लड़की पटाने में,
ये घर बैठा उसका बाप क्या जाने।
^
कुछ लोग ज़िन्दगी में आते है,
प्यार जता कर अपना बनाते है,
कुछ दिनों में ए लोगो के लिए
बस हमें तन्हा कर जाते है.
-
अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,
यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है,
मेरे जज़्बात वाकिफ से है मेरी कलम भी,
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।
=> 08 - Top 10 Love Shayari in Hindi For Girlfriend
तुम्हारे इश्क़ के रंग ओढ़कर ही मैं ख़ुशनुमा हूँ,
तुम ही तो हो मुझमे मैं खुद में कहाँ हूँ।
-
दिल का हाल बताना नहीं आता,
किसी ऐसे तड़पाना नहीं आता,
सुनना चाहते हैं आवाज आपकी,
मगर बात करने का बहाना नहीं आता,
*
बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है,
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है,
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ,
तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है।
-
हसरतें मचल गई जब,तुमको सोचा एक पल के लिए,
सोचो तब क्या होगा जब,मिलोगे मुझे उम्र भर के लिए
^
नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम,
मेरी पहली और आखिरी आरज़ू बस तुम हो।
-
तेरी मोहब्बत में गिरफ्तार हो गया।
ना जाने क्यों तुम से प्यार हो गया
कोई है दिल जो धड़कता है मेरे लिए,
उस धड़कन पे मैं जानिसार हो गया।
*
आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए,
एहसास हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके,
लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए।
-
इश्क की चोट का कुछ,दिल पे असर हो तो सही।
दर्द कम हो कि ज्यादा हो,मगर हो, तो सही।..
^
कैसे बीती रात किसी से मत कहना,
सपनो वाली बात किसी से मत कहना,
कैसे उठे बादल और कहाँ जाकर टकराये,
कैसे हुई बरसात किसी से मत कहना।
-
पता नहीं ये प्यार है या मेरी नादानी,
बस हर पल तुम्हे याद करना,
मुझे अच्छा लगता है।
=> 09 - 4 Line Love Shayari in Hindi For Girlfriend
हर पल हर लम्हा हम होते बेक़रार है,
तुझसे दूर होते है तो लगता है लाचार है,
बस एक बार देखो आँखों में मेरी,
मेरे इस दिल में तेरे लिए कितना प्यार है
-
खुशबू बनकर तेरी साँसों में शमा जायेंगे,
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये एक बार,
दूर रहते हुए भी पास नजर आएंगे
*
मोहब्बत सीखनी है, तो मौत से सीखो।
जो एक बार गले लगा ले तो,
फिर किसी का होने नहीं देती।
-
नहीं जो दिल में जगह तो नजर में रहने दो,
मेरी हयात को तुम अपने असर में रहने दो,
मैं अपनी सोच को तेरी गली में छोड़ आया हूँ,
मेरे वजूद को ख़्वाबों के घर में रहने दो।
^
संभाले नहीं संभलता है दिल,
मोहब्बत की तपिश से न जला,
इश्क तलबगार है तेरा चला आ,
अब ज़माने का बहाना न बना।
-
Life में एक बार प्यार तो करना ही चाहिए।
सच्चा हो तो जिन्दगी बन जाती है और,
झूठा हो तो Experience मिल जाता है।
*
love shayari for girlfriend
मुहब्बत मेरी भी बहुत असर करती है,
याद आएंगे बहुत जरा भूल के देखो।
-
कुछ ख़ास जानना है तो प्यार कर के देखो,
अपनी आँखों में किसी को उतार कर के देखो,
चोट उनको लगेगी आँसू तुम्हें आ जायेंगे,
ये एहसास जानना है तो दिल हार कर के देखो।..
^
हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो,
हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें इतना मजबूर कर दो।
-
तू चाँद मैं सितारा होता,आसमान में एक
आशिया हमारा होता लोग तुझे दूर से देखा
करते और सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता।
=> 10 - Sad Love Shayari in Hindi For Girlfriend
सच्ची मोहब्बत कभी खत्म नहीं होती
वक़्त के साथ खामोश हो जाती है
-
तुझे क्या देखा खुद को ही भूल गए हम इस कदर
की अपने ही घर आये तो औरों से पता पूछकर हम।
*
लड़ाई होने के बाद जब उनसे दुबारा
बात होती है तो और ज्यादा प्यार आता है
न उनसे बात करने में।
-
एक हल्की सी तेरी मुस्कान
मेरे हर दर्द को सुकून दे जाती है।
^
तू जो बन जाये दवा इश्क़ की तो
में मोहब्बत में बीमार होने को तैयार हूँ।
-
चलो न फिर से एक नए रिश्ते की शुरुआत
करते है गलती किसी की भी थी चलो अब
साथ में ठीक करते है।
*
में तुम्हे एक नज़र और देखना चाहता हूँ इससे
पहले की शहर में फिर से Lockdown लग जाये।
-
पता नहीं कितना प्यार हो गया है तुमसे
नाराज होने पर भी तुम्हारी बहुत याद आती है।
^
कभी कभी इरादा सिर्फ दोस्ती का होता है
और पता ही नहीं चलता मोहब्बत कब हो जाती है।
-
प्यार करने का हुनर हमें आता नहीं,
इसीलिए हम प्यार की बाज़ी हार गए,
हमारी ज़िन्दगी से उन्हें बहुत प्यार था,
शायद इसीलिए वो हमें ज़िंदा ही मार गए.
Recommended Posts :
Thanks For Read लव शायरी फॉर गर्लफ्रेंड हिन्दी मे | 99+ Love Shayari in Hindi For Girlfriend. Please Check New Updates On Shayari777 Blog For Get Fresh New Hindi Shayari, English Shayari, Love Shayari, Sad Shayari, Motivational Shayari, Attitude Shayari And All Type Shayari Poetry.
No comments:
Post a Comment