लव शायरी फॉर हसबेंड हिन्दी मे | 399+ Love Shayari in Hindi For Husband
Love Shayari in Hindi For Husband - Read Best प्यार भरी कविता पति के लिए, पति की तारीफ में शायरी in English, पति के नाम की शायरी, 2 Line Shayari For Husband, पति के लिए स्टेटस इन हिंदी, अपने होने वाले पति के लिए शायरी, पति की इज्जत शायरी, पति पत्नी की रोमांटिक शायरी, पत्नी के लिए प्यार भरी शायरी And Share On Your Social Media Like Facebook, WhatsApp And Instagram.
=> 01 - टॉप Love Shayari in Hindi For Husband With Images
साथ अगर दोगे तो मुस्कुराएंगे ज़रूर
प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे ज़रूर
कितने भी काँटे क्यों ना हों राहों में
आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएंगे ज़रूर
रोज साहिल से समंदर का नजारा न करो,
अपनी सूरत को शबो-रोज निहारा न करो,
आओ देखो मेरी नजरों में उतर कर खुद को,
आइना हूँ मैं तेरा मुझसे किनारा न करो।
*
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा।
छू गया जब कभी ख्याल तेरा,
दिल मेरा देर तक धड़कता रहा,
कल तेरा ज़िक्र छिड़ गया घर में,
और घर देर तक महकता रहा।
उनकी तस्वीर को सीने से लगा लेते हैं,
इस तरह जुदाई का गम मिटा देते हैं,
किसी तरह कभी उनका जिक्र हो जाये तो,
भींगी पलकों को हम झुका लेते हैं।
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे।
*
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है,
दिल न चाह कर भी खामोश रह जाता है,
कोई सब कुछ कहकर प्यार जताता है,
कोई कुछ न कहकर भी सब बोल जाता है
परवाह कर उसकी जो तेरी परवाह करे,
ज़िंदगी में जो कभी ना तन्हा करे,
जान बन के उतार जाए उसकी रूह में,
जो जान से भी ज़्यादा तुझसे वफ़ा करे!!
काग़ज़ भी हमारे पास है, कलम भी हमारे पास है,
लिखू तो क्या लिखू ऐ सनम, ये दिल तो तुम्हारे पास है
कुछ रोशन है ज़िंदगी तेरे आने से,
कुछ बहकी सी हैं फ़िज़ा तेरे आने से,
तू मुक्कद्दर हैं मेरे प्यार का,
झूम उठा है मेरा दिल तेरे आने से,
अब आए हो तो कभी लौट कर मत जाना,
टूट कर बिखर जाउंगी तेरे चले जाने से!!
=> 02 - प्यार भरी कविता पति के लिए
सिर्फ़ मेरी ही नज़रे हो हमेशा उनपे,
कोई और आँखें उनका दीदार ना करे,
मेरी मुहब्बत की हो शिद्दत इतनी गहरी,
के भूल से भी वो किसी और से इश्क़ ना करे
अगर मैं हद से गुज़र गयी तो मुझे माफ़ करना,
तेरे दिल में उतार गयी तो मुझे माफ़ करना,
रात में तुझे देख के तेरे दीदार की खातिर,
पल भर जो ठहर गयी तो मुझे माफ़ करना
*
मिले तुझे हर खुशी हम दुआ करते है,
तेरी हर मंज़िल हो हसीन हम दुआ करते है.
वैसे तो कबुल होती नही हमारी मन्नते पर,
तेरी हर दुआ कबुल हो हम दुआ करते है
आप आएँगे कबतलक इतना तो बता दीजिए,
आप के इंतेज़ार में खुद को भुलाए बैठे हैं,
वापस जा ना पाओगे बस एक बार चले आओ,
आपकी राहों में हम पलकें बिछाये बैठे हैं!!
आपकी धड़कन से है रिश्ता हमारा,
आपकी सांसो से है नाता ह्मारा,
भूल के भी कभी भूल ना जाना,
आपकी यादो के सहारे है जीना हमारा
एक पल का एहसास बनकर आते हो तुम,
दूसरे ही पल खुश्बू की तरह उड जाते हो तुम,
जानते हो तन्हाइयों से डर लगता है हमे,
फिर भी तन्हा छोड़ जाते हो तुम!!
*
तेरे हाथ की मैं वो लकीर बन जाऊं,
सिर्फ़ मैं ही तेरा मुक्क्दर तेरी तक़दीर बन जाऊं,
मैं तुझे इतना चाहूँ क तू भूल जाए हर रिश्ता
सिर्फ़ मैं ही तेरे हर रिश्ते की तस्वीर बन जाऊं
ज़िंदगी तेरे बिना अब कटती नहीं है…
तेरी याद मेरे दिल से मिटती नही…
तुम बसे हो मेरी निगाहो में…
आँखो से तेरी सूरत हटती नही!!
एक तू तेरी आवाज़ याद आएगी,
तेरी कही हुई हर बात याद आएगी,
दिन ढल जाएगा रात याद आएगी,
हर लम्हा पहली मुलाकात याद आएगी!!
-
तेरी आवाज़ सुनने को तरसे है मन मेरा,
तेरी एक झलक पाने को बेकरार है मन मेरा,
अपनी ज़िंदगी का हर लम्हा तेरे साथ गुजारु,
हर पल बस यही चाहता है मन मेरा!!
=> 03 - पति की तारीफ में शायरी in English
इस दिल को अगर तेरा एहसास नही होता,
तू दूर भी रह कर के यूँ पास नही होता,
इस दिल ने तेरी चाहत कुछ ऐसे बसा ली है,
एक लम्हा भी तुझ बिन कुछ खास नही होता!!
-
तेरा इंतेज़ार मुझे हर पल रहता है,
हर लम्हा मुझे तेरा एहसास रहता है,
तुझ बिन धड़कने रुक सी जाती है,
की तू मेरे दिल मे मेरी धड़कन बनके रहता है!!
*
खुश्बू बनकर तेरी सांसो में समा जाएँगे,
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएँगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए,
दूर रहते हुए भी पास नज़र आएँगे!!
-
मेरी चाहतें तुमसे अलग कहाँ हैं,
दिल की बाते तुमसे छुपी कहाँ हैं,
तुम साथ रहो दिल में धड़कन की जगह,
फिर जिन्दगी को साँसों की जरूरत कहाँ हैं
निगाहों से निगाहें मिले तो
तीर जैसा जिगर के पार हो जाता हैं,
आपको देखते ही ये दिल बेकरार हो जाता हैं,
देखा नही तुम सा चाहने वाला
आपसे मिलते ही, फिर आपसे प्यार हो जाता हैं.
-
उदास नही होना, क्योकि मैं साथ हूँ,
सामने न सही पर आस-पास हूँ,
पलकों को बंद कर जब भी दिल में देखोगे,
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ.
*
अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई ख़ूबसूरत सुबह जुड़ी हो किसी हसीं शाम के साथ !!!
-
तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊं,
तेरी साँसों से मिलकर तेरी ख़ुशबू बन जाऊं,
फ़ासले ना रहे हम दोनों के दरमियाँ कोई,
मैं, मैं ना रहूँ बस तुम बन जाऊं.
आप नही तो जिन्दगी में क्या रह जाएगा,
दूर तक तनहाइयों का सिलसिला रह जाएगा,
हर कदम पर साथ चलना पिया मेरे ,
वरना आपका ये हमसफ़र अकेला रह जाएगा.
-
ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो,
तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,
कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो।
=> 04 - पति के नाम की शायरी
जाती नही आँखों से सूरत आपकी,
जाती नही दिल से मोहब्बत आपकी,
महसूस ये होता हैं जीने के लिए
पहले से ज्यादा जरूरत हैं आपकी.
-
बार-बार तुम को परेशान करना अच्छा लगता हैं,
जान कर भी हर बात से अनजान बनना अच्छा लगता हैं,
बस करते रहो आप प्यार का इकरार पे इकरार,
इसलिए सुन के भी अनसुना कर देना अच्छा लगता हैं.
*
परछाई आपकी हमारे दिल में हैं,
यादेँ आपकी हमारी आँखों में हैं,
कैसे भुलाए हम आपको,
प्यार आपका हमारी साँसों में हैं.
-
कबूल हो गई हर दुआ हमारी,
मिल जो गई हमें चाहत तुम्हारी,
अब नही चाहत है दिल में हमारे कुछ,
जब से मिल गई है मोहब्बत तुम्हारी.
पास नही हो फिर भी तुम्हें प्यार करते हैं,
देखकर तस्वीर तुम्हारी तुम्हें याद करते हैं,
दिल में कैसी तड़प हैं तुम से दूर रहने की,
हर बार तुम से मिलने की फ़रियाद करते हैं.
-
मेरा आज मेरा कल आप हो,
मेरी हाथों की मेहँदी हाथों की लकीर आप हो,
हर पल आपका ही रहता है ख्याल हमको,
कुछ इतना दिल के करीब आप हो.
*
चेहरे पर हंसी छा जाती है,
आँखों में सुरूर आ जाता है,
जब तुम मुझे अपना कहते हो,
मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है।
-
तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊं,
तेरी साँसों से मिलकर तेरी ख़ुशबू बन जाऊं,
फ़ासले ना रहे हम दोनों के दरमियाँ कोई,
मैं, मैं ना रहूँ बस तुम बन जाऊं.
चेहरे पर हंसो,
आँखें आते हैं,
जब आप खुद को बुलाते हैं,
मुझे खुद एक शिक्षक मिलता है।
-
आपको छाती से आपका अर्जुन होना चाहिए,
मेरी सांस लें,
हम दोनों का विवरण,
मैं सिर्फ तुम नहीं जीता।
=> 05 - 2 Line Shayari For Husband
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।
-
मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना !!
*
तुम मुझे कभी दिल से कभी आँखों से पुकारो,
ये होठों के तकल्लुफ तो ज़माने के लिए होते हैं।
-
आपको Qayamat करने के लिए मत देना,
आप बहुत कसम खाता हूँ।
हर दिन वे गले में आते हैं,
अगर मैं सोता हूं तो भाग्य को जगाता हूं।
-
ना समेट सकोगे क़यामत तक जिसे तुम,
कसम तुम्हारी तुम्हें इतनी मोहब्बत करते हैं।
*
रोज वो ख़्वाब में आते हैं गले मिलने को,
मैं जो सोता हूँ तो जाग उठती है किस्मत मेरी।
-
तेरे रुखसार पर ढले हैं मेरी शाम के किस्से
खामोशी से माँगी हुई मोहब्बत की
दुआ हो तुम !!
धोखा मत करो तुम्हारा बहुत समय है,
यह दिल बहुत मजबूत है,
यदि आप अपनी उपस्थिति नहीं देखते हैं, तो कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है,
-
पता नहीं कि हम क्या प्यार करते हैं,
जो हमारे जैसा नहीं हो सकता।
=> 06 - पति के लिए स्टेटस इन हिंदी
धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है,
ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है,
तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता,
हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है।
-
न जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम,
जिसके हो नहीं सकते उसी के हो रहे हैं हम।
*
प्यार करना सीखो,
कोई नफरत की समस्या नहीं है … !!
केवल तुम मेरे दिल में हो,
दूसरा कोई और नहीं
-
तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है !!
^
दो शब्द दिल का दर्द हैं
दुनिया हमेशा पूछती है कि आपके साथ क्या होता है
बेकारर की आँखें अभी भी मुस्कुरा दी
यह भी नहीं कह सकता कि आप प्यार में पड़ गए हैं
-
प्यार करना सीखा है,
नफरतों का कोई ठौर नहीं….!!
बस तू ही तू हैं दिल में,
दूसरा कोई और नहीं
*
दो लफ्ज उसने कहे थे दिल की पीड़ा मिट गई
दुनियां ने हमेशा पूछा कि तुम्हे क्या हो गया
बेकरार आँखों ने मुस्करा के रह गया
यह भी ना कह सका कि तुमसे प्यार हो गया
-
आप जीवन में क्या रहेंगे,
लौटाना,
हर कदम पर मेरे साथ पीएं
यदि नहीं, तो आप अकेले रहेंगे
^
आप जीवन में क्या रहेंगे,
लौटाना,
हर कदम पर मेरे साथ पीएं
यदि नहीं, तो आप अकेले रहेंगे
-
पति पत्नी के रिश्तें की शान बन जाएँ
एक दुसरे के लबों की मुस्कान बन जाएँ !!
=> 07 - अपने होने वाले पति के लिए शायरी
एक सुगंध बनें और आप सांस में प्रवेश करेंगे
आपके दिल में आराम करेगा
महसूस करने की कोशिश करो
करीब लगेगा
-
आप नही तो जिन्दगी में क्या रह जाएगा,
दूर तक तनहाइयों का सिलसिला रह जाएगा,
हर कदम पर साथ चलना पिया मेरे ,
वरना आपका ये हमसफ़र अकेला रह जाएगा
*
परछाई आपकी हमारे दिल में है,
यादे आपकी हमारी आँखों में है,
कैसे भुलाये हम आपको,
प्यार आपका हमारी साँसों में है
-
खुश्बू बनकर तेरी सांसो में समा जाएँगे
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएँगे
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए
दूर रहते हुए भी पास नज़र आएँगे
^
अपनी आंखों पर मत जाओ,
अपने दिल से मत जाओ,
जीवित महसूस करना
आपको पहले से अधिक की आवश्यकता है
-
आप जब तक रहेंगे आंखों में नजारा बनकर
रोज आएंगे मेरी दुनिया में उजाला बनक !!
*
भगवान ने उन्हें आपकी ओर से आशीर्वाद दिया,
ऐसे युवा भी हैं जो हजारों साल चल रहे हैं।
-
आशा है कि आप बन गए हैं
क्या तुम एक आदत हो
हर सांस
मेरी पूजा की तरह आप बन गए हैं
^
जाती नही आँखों से सूरत आपकी,
जाती नही दिल से मोहब्बत आपकी,
महसूस ये होता हैं जीने के लिए
पहले से ज्यादा जरूरत हैं आपकी
-
खुदा करे वो मोहब्बत जो तेरे नाम से है,
हजार साल गुजरने पे भी जवान ही रहे।
=> 08 - पति की इज्जत शायरी
चाहत बन गये हो तुम
कि आदत बन गये हो तुम
हर सांस में यू आते जाते हो
जैसे मेरी इबादत बन गये हो तुम।
-
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा !!
*
परछाई आपकी हमारे दिल में हैं,
यादेँ आपकी हमारी आँखों में हैं,
कैसे भुलाए हम आपको,
प्यार आपका हमारी साँसों में हैं
-
हर खुशी के लिए सड़क,
आप आपको पास करते हैं … !!
अब मुझसे मत पूछो
बस आप की तरह
^
हर दो कबूल हो गया,
हमें प्राप्त करें कि आप क्या चाहते हैं,
अब हमारे दिलों में कुछ भी नहीं चाहिए,
आपके प्यार के बाद से
-
मेरी हर खुशी का रास्ता,
तुझसे होकर गुजरता है..!!
अब ये मत पुछना मेरे क्या
लगते हो तुम
*
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं
-
सवाल बहुत थे पहले अपने दिल से
तुम जवाब बन के ही आ गए !!
^
हर दो कबूल हो गया,
हमें प्राप्त करें कि आप क्या चाहते हैं,
अब हमारे दिलों में कुछ भी नहीं चाहिए,
आपके प्यार के बाद से
-
कुछ जो आपसे प्राप्त होता है,
मेरा दिल इकट्ठा हुआ,
प्यार प्यार हर लड़की को देखो,
वह प्यार मुझे बनाता है
=> 09 - पति पत्नी की रोमांटिक शायरी
कबूल हो गई हर दुआ हमारी,
मिल जो गई हमें चाहत तुम्हारी,
अब नही चाहत है दिल में हमारे कुछ,
जब से मिल गई है मोहब्बत तुम्हारी
-
कुछ खाश मिला है आप से,
मेरे दिल को साथ मिला है आप से,
जिस प्यार का सपना हर लड़की देखती है,
वो प्यार मुझे मिला है आप से
*
गिले शिकवे दिलसे न लगा लेना
कभी रूठ जाऊ तो मना लेना
कल का क्या पता हम हो नहो
इसलिए जब भी मिलू
प्यार से मेरा हाथ थाम लेना
-
पास ना होकर भी तुम अपना
अहसास दिलाते हो
अपनी तस्वीर से ही तुम हमे तड़पाते हो !!
^
तेरे सीने से लग कर तेरी आरज़ू बन जाऊ
तेरी सांसो से मिलकर, तेरी खुशबु बन जाऊ
फासले ना रहे कोई हम दोनों के दरमियाँ में
में ना रहुँ बस “तुम” बन जाऊ…!!
-
हर पल आपकी याद में खो जाता है,
हर घंटे आंखों में आपकी सपना आँखें बनाता है,
यदि आप नहीं आते हैं, तो अपने दिल से पूछें,
यह “विशेषता” हमें क्यों याद करती है,
*
अपनी छाती को देखकर अपने ARZU ले लो
अपनी सांस ले लो, तुम हो तुम्हारा
कोई भी हमारे दिल में नहीं है
केवल “आप” में मत जीओ …
-
हर पल तेरी यादों में खोए रहते हैं,
हर घड़ी तेरा सपना आँखों में बसायें रखते हैं,
यक़ीन ना आयें तो पूछ ले अपने दिल से,,
क्यूँ ये “वक़्त बेवक्त” हमें याद करता रहता हैं
^
अगर तुम कहो तो मैं फूल बन जाऊं,
ज़िंदगी का तुम्हारी एक उसूल बन जाऊं,
सुना है की रेत पर चलने से तुम महक जाते हो,
कहो तो अबके ज़मीन की धूल ही बन जाऊं
-
तुम बिन मेरी जिंदगी है अधूरी
आकर मेरी इस सुनी जिंदगी को
कर दो पूरी !!
=> 10 - पत्नी के लिए प्यार भरी शायरी
यदि आप कहते हैं, तो मुझे एक फूल होना चाहिए,
अपनी जिंदगी जिएं,
आपने सुना है कि आप रेत के साथ जाते हैं,
कहते हैं, फिर एक भूमि धूल बनें
-
दिल की धड़कन और मुझे हमेशा के लिए,
मेरा पहला और आखिरी वाफा आप हैं,
अपनी इच्छाओं को बढ़ाना चाहते हैं,
मैं तुम्हें देखना चाहता हूं
*
दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू,
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू,
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर,
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू।
-
केवल मेरी आँखें हमेशा होती हैं,
कुछ अन्य आँखों परवाह नहीं है,
मेरा प्यार बहुत गहरा है,
किसी और को करने के लिए मत भूलना!
^
सिर्फ़ मेरी ही नज़रे हो हमेशा उनपे,
कोई और आँखें उनका दीदार ना करे,
मेरी मुहब्बत की हो शिद्दत इतनी गहरी,
के भूल से भी वो किसी और से इश्क़ ना करे!!
-
कुछ और मुझे अब खुदा से नहीं चाहिए
आप मिले मेरी जिंदगी मुझे मिल गई !!
*
आपको याद करना मेरी आदत बन गई है,
आपका खयाल रखना मेरी फितरत बन गई है,
आपसे मिलना ये मेरी चाहत बन गई है,
आपको प्यार करना मेरी किस्मत बन गई है
-
तुम बिन मेरी जिंदगी है अधूरी,
आकर मेरी इस सुनी जिंदगी को कर दो पूरी।
^
सुबह का सवेरा आपके साथ हो,
हर पल आपका खास हो,
दिल से बस यही दुआ है की हर लम्हा आपका साथ हो।
-
मेरी ज़िंदगी की कहानी
तेरी हकीकत बन गई है,
साथ मिला जबसे तेरा,
मेरी किस्मत बदल गई है।
Recommended Posts :
Thanks For Read लव शायरी फॉर हसबेंड हिन्दी मे | 399+ Love Shayari in Hindi For Husband. Please Check New Updates On Shayari777 Blog For Get Fresh New Hindi Shayari, English Shayari, Love Shayari, Sad Shayari, Motivational Shayari, Attitude Shayari And All Type Shayari Poetry.
No comments:
Post a Comment