लाइफ शायरी हिंदी में | 351+ Best Shayari On Life in Hindi With Images
Shayari On Life in Hindi - इस पोस्ट मे पढ़िये लाइफ शायरी और शेयर कीजिये फेसबूक, इन्स्टाग्राम और व्हात्सप्प पर.
=> 01 - Top 10 Shayari On Life in Hindi With Images
ज़िन्दगी में गम हैं, गम में दर्द हैं,
दर्द में मजा हैं, और मैं मजे में हूँ।
आसमा में मत ढूढ़ अपने सपनों को,
सपनों के लिए तो जमी जरूरी हैं,
सब कुछ मिल जाए तो जीने का क्या मजा,
जीने के लिए एक कमी जरूरी हैं।
*
ज़िन्दगी की जरूरतें समझिए,
वक्त कम है, फरमाइश लम्बी हैं,
झूठ-सच, जीत- हार की बातें छोड़िये,
दास्तान बहुत लम्बी है।
थोड़ा सा और बिखर जाऊं मैंने यही ठानी है,
ऐ जिंदगी थोड़ा रुक मैंने अभी हार कहां मानी है।
^
ना रास्ते ने साथ दिया,
ना मंजिल ने इंतजार किया,
मैं क्या लिखूं अपनी जिंदगी पर
मेरे साथ तो उम्मीदों ने भी मजाक किया।
इक टूटी-सी ज़िंदगी को समेटने की चाहत थी,
न खबर थी उन टुकड़ों को ही बिखेर बैठेंगे हम,
इस कदर जीना है मुझे की,
आने वाले कल की फिक्र ना हो,
बीत गया जो कल में,
उसका फिर कभी जिक्र ना हो।
*
लम्हों की एक किताब है जिंदगी,
सांसों और ख्यालों का हिसाब है जिंदगी,
कुछ जरूरते पूरी, कुछ ख्वाइशें अधूरी,
बस इन्हीं सवालों का जवाब है जिंदगी।
चलो ज़िन्दगी को जिंदादिली से जीने के लिए
एक छोटा सा उसूल बनाते हैं,
रोज़ कुछ अच्छा याद रखते हैं,
और कुछ बुरा भूल जाते हैं।
^
इस जिन्दगी को जीने की आरजू बिन तेरे है अधूरी,
तेरा साथ जो मिल जाए, मेरी जिन्दगी हो जाए पूरी।
सपनों की मंजिल पास नहीं होती,
जिन्दगी हर पल उदास नहीं होती,
ख़ुदा पर यकीन रखना मेरे दोस्त,
कभी-कभी वो भी मिल जाता है
जिसकी आस नहीं होती।
=> 02 - अपनी लाइफ शायरी
सपनों की मंजिल पास नहीं होती,
जिन्दगी हर पल उदास नहीं होती,
ख़ुदा पर यकीन रखना मेरे दोस्त,
कभी-कभी वो भी मिल जाता है
जिसकी आस नहीं होती।
बैठे-बैठे ज़िंदगी बर्बाद ना कीजिए,
ज़िंदगी मिलती है कुछ कर दिखाने के लिए,
रोके अगर आसमान हमारे रास्ते को,
तो तैयार हो जाओ आसमान झुकाने के लिए।
*
बहुत कुछ खो चुका हूँ ऐ जिंदगी तुझे सवारने की कोशिश में,
अब बस ये जो कुछ लोग मेरे है इन्हे मेरा ही रहने दे।
ये ज़िन्दगी बहुत उदासी से भरी है,
दिल में अजीब सी हलचल मची है,
ये मेरा कूसूर है
या ज़िन्दगी इम्तेहान ले रही है।
^
ज़रूरी नहीं कि हर समय लबों,
पर भगवान का नाम आये,
वो लम्हा भी भक्ति से कम नहीं जब,
इंसान इंसान के काम आये।
मेरी हर सांस में तू हैं,
मेरी हर ख़ुशी में तू हैं,
तेरे बिन जिन्दगी कुछ नहीं
क्योंकि मेरी पूरी जिन्दगी ही तू हैं।
*
छू ले आसमान ज़मीन की तलाश ना कर,
जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश ना कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर
खुशी में भी आँख आँसू बहाती रही,
जरा सी बात हमें देर तलक रुलाती रही,
कोई खो के मिल गया तो कोई मिल के खो गया,
ज़िन्दगी हम को बस ऐसे ही आज़माती रही।
^
जिंदगी में कभी भी अपने हुनर पर घमण्ड मत करना,
क्योंकि जब पत्थर पानी में गिरता है तो अपने ही वजन में डूब जाता है।
जिंदगी में कभी भी अपने हुनर पर घमण्ड मत करना,
क्योंकि जब पत्थर पानी में गिरता है तो अपने ही वजन में डूब जाता है।
=> 03 - लाइफ में कुछ करना है शायरी
जूझती रही, बिखरती रही, टूटती रही,
कुछ इस तरह ज़िन्दगी निखरती रही।
-
अपनी जिंदगी में भी लिखे है कुछ ऐसे किस्से,
किसी ने अपना बना कर वक़्त गुजार लिया,
किसी ने वक़्त गुज़ारने के लिए अपना बना लिया।
*
मंजिले बहुत है और अफ़साने भी बहुत है,
जिंदगी की राह में इम्तिहान भी बहुत है,
मत करो दुःख उसका जो कभी मिला नही,
दुनिया में खुश रहने के बहाने भी बहुत है।
-
हाथ में टच फ़ोन,
बस स्टेटस के लिये अच्छा है,
सबके टच में रहो,
ज़िन्दगी के लिये ज्यादा अच्छा है।
^
चाहने से हर चीज़ अपनी नहीं होती,
हर मुस्कुराहट ख़ुशी नहीं होती ,
अरमान तो बहोत होते हैं मगर,
कभी वक़्त तो कभी
किस्मत अच्छी नहीं होती।
-
तु कितनी भी खुबसुरत क्यूँ ना हो ऐ जिंदगी
खुशमिजाज दोस्तों के बगैर अच्छी नहीं लगती।
*
कई जीत बाकी हैं कई हार बाकी हैं,
अभी तो जिंदगी का सार बाकी है,
यहाँ से चले हैं नई मंजिल के लिए,
ये एक पन्ना था अभी तो किताब बाकी है।
-
आँखों को अश्क का पता न चलता,
दिल को दर्द का एहसास न होता,
कितना हसीन होता जिंदगी का सफ़र,
अगर मिलकर कभी बिछड़ना न होता।
^
सुख भी बहुत है और परेशानिया भी बहुत है,
जिन्दगी में लाभ है तो हानिया भी बहुत है,
क्या हुआ जो प्रभु ने थोड़े गम दे दिए,
उसकी हम पर महेरबानिया भी बहुत है।
-
एक अजीब सी दौड़ है ये जिंदगी,
अगर जीत जाओ तो अपने पीछे छूट जाते हैं,
और अगर हार जाओ तो अपने ही पीछे छोड़ जाते हैं।
=> 04 - रियल लाइफ शायरी इन हिंदी
हसरतें कुछ और है,
वक्त की इल्तिजा कुछ और है,
कौन जी सका है जिंदगी अपने मुताबिक,
दिल चाहता कुछ और है,
होता कुछ और है।
-
ये ना पूछना जिन्दगी खुशी कब देती है,
क्योंकि शिकायतें उन्हे भी है जिन्हें जिन्दगी सब देती है।
*
जिन्दगी में सारा झगड़ा ही ख्वाहिशों का हैं,
ना तो किसी को गम चाहिए
और ना ही किसी को कम चाहिए।
-
जिंदगी पल-पल ढलती है ,
जैसे रेत मुठ्ठी से फिसलती है,
शिकवे कितने भी हों हर पल फिर भी हँसते रहना,
क्यूँकि ये जिंदगी जैसी भी हो बस एक बार ही मिलती है।
^
हँसकर जीना ही दस्तूर है ज़िंदगी का,
एक यही किस्सा मशहूर है ज़िंदगी का,
बीते हुए पल कभी लौट कर नहीं आते,
यही सबसे बड़ा कसूर है ज़िंदगी का।
-
मिली थी जिंदगी किसी के काम आने के लिए,
पर वक्त बीत रहा है,
कागज के टुकडे कमाने के लिए।
*
ज़िन्दगी जीने का मकसद, खास होना चाहिए,
और अपने आप पे, विश्वास होना चाहिए,
जीवन में खुशियाँ की कमी नहीं दोस्तों,
बस खुशियों को मनाने का अंदाज़ होना चाहिए।
-
ज़िंदगी में मुश्किलों का आना
Part of life है, और उनमें से
हंसकर बाहर आना Art of life है।
^
मिलो किसी से ऐसे कि ज़िन्दगी भर की पहचान बन जाए,
पड़े कदम जमीं पर ऐसे कि
लोगों के दिल पर निशान बन जाए,
जीने को तो ज़िन्दगी यहां हर कोई जी लेता है,
लेकिन जीयो ज़िन्दगी ऐसे कि
औरों के लब की मुस्कान बन जाए।
-
जिन्दगी तो सभी के लिए एक रंगीन किताब हैं,
फ़र्क बस इतना है कि कोई हर पन्ने को दिल से पढ़ रहा हैं,
कोई दिल रखने के लिए पन्ने पलट रहा हैं।
=> 05 - लाइफ शायरी हिंदी 2 लाइन
बड़े ही अजीब हैं ये ज़िन्दगी के रास्ते,
अनजाने मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते हैं,
मिलने की खुशी दें या न दें,
मगर बिछड़ने का गम ज़रूर दे जाते हैं।
-
ज़िन्दगी तस्वीर भी है और तक़दीर भी,
फर्क तो सिर्फ रंगों का है,
मनचाहे रंगों से बने तो तस्वीर, और
अनजाने रंगों से बने तो तक़दीर।
*
जिंदगी में एक बात तो तय है,
कि तय कुछ भी नहीं है।
-
उजड़ी हुई दुनिया को तू आबाद न कर,
बीते हुए लम्हों को तू याद न कर,
एक कैद परिंदे ने ये कहा हम से,
मैं भुल चुका हूँ उड़ना,
मुझे आजाद न कर।
^
ये ज़िंदगी दो दिन की है,
एक दिन तुम्हारे हक में,
और दुसरे दिन तुम्हारे खिलाफ में,
जिस दिन हक में हो
उस दिन गुरुर मत करना,
और जिस दिन तुम्हारे खिलाफ हो
उस दिन सब्र करना।
-
कभी ये फिक्र,
कभी वो मुसीबत,
जिंदगी क्या यूं ही गुजरने वाली है।
*
ज़िंदगी का अपना रंग है,
दुःख वाली रात सोया नही जाता,
और ख़ुशी वाली रात सोने नहीं देती।
-
जिंदगी में जीत और हार हमारी सोच बनाती है,
जो मान लेता है, वह हार जाता है,
जब ठान लेता है, वह जीत जाता है।
^
क्यों डरे कि जिंदगी में क्या होगा,
हर वक्त क्यों सोचें कि बस बुरा होगा,
बढ़ते रहे बस अपने मंजिलों की ओर,
कुछ न मिला तो क्या तजुर्बा तो होगा।
-
वक्त बड़ा अजीब होता है,
इसके साथ चलो तो किस्मत बदल देता है,
और ना चलो तो किस्मत को ही बदल देता है।
=> 06 - रियल लाइफ शायरी इन हिंदी Attitude
यूं तो जिंदगी में आवाज़ देने वाले,
ढेरों मिल जाते हैं,
लेकिन हम ठहरते वहीं हैं,
जहाँ अपनेपन का एहसास होता है।
-
इतनी सी जिंदगी है,
पर ख्वाब बहुत है,
जुर्म का तो पता नहीं साहब,
पर इल्जाम बहुत है।
*
क्या खूब कहा है किसी ने,
नादान इंसान ही जिंदगी का आनंद लेता है,
ज्यादा होशियार तो हमेशा उलझा हुआ रहता है।
-
बहुत मुश्किल नहीं है जिंदगी की सच्चाई समझना,
जिस तराजू पर दूसरों को तौलते हैं,
कभी उस तराजू पर बैठ कर
खुद को तौल के देखना।
^
सपनों की मंज़िल पास नहीं होती,
जिंदगी हर पल उदास नहीं होती,
खुदा पर यकीन रखना मेरे दोस्त,
कभी-कभी वह भी मिल जाता है,
जिसकी आस नहीं होती।
-
क्या लिखूँ अपनी जिंदगी के बारे में,
वो लोग ही बिछड़ गए,
जो जिंदगी हुआ करते थे।
*
किसी की मजबूरी का मजाक ना बनाओ यारों,
ज़िन्दगी कभी मौका देती है,
तो कभी धोखा भी देती है।
-
हजारों ख़ुशियाँ कम है,
एक गम भुलाने के लिए,
एक गम ही काफी है,
जिंदगी भर रुलाने के लिए।
^
जिंदगी की सबसे बड़ी हार,
किसी की आँखो में आँसू आपकी वजह से
और जिंदगी की सबसे बड़ी जीत,
किसी की आँखो में आँसू आपके लिए।
-
हौसले जिंदगी के देखते हैं,
चलिए कुछ रोज जी के देखते हैं,
नींद पिछली सदी की जख्मी है,
ख़्वाब अगली सदी के देखते हैं।
=> 07 - Deep Shayari On Life
क्या बेचकर हम खरीदे फुर्सत ए जिंदगी,
सब कुछ तो गिरवी पड़ा है,
ज़िम्मेदारी के बाजार में।
-
न जाने जिंदगी का ये कैसा दौर है,
इंसान खामोश है
और ऑनलाइन कितना शोर है।
*
लम्हों की खुली किताब हैं ज़िंदगी,
ख्यालों और सांसों का हिसाब हैं ज़िंदगी,
कुछ ज़रूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधूरी,
इन्ही सवालों के जवाब हैं ज़िंदगी।
-
लगता था जिंदगी को बदलने में वक्त लगेगा,
पर क्या पता था बदलता हुआ वक्त,
जिंदगी बदल देगा।
^
लगता था जिंदगी को बदलने में वक्त लगेगा,
पर क्या पता था बदलता हुआ वक्त,
जिंदगी बदल देगा।
-
अपनी ज़िंदगी में भी लिखे हैं,
कुछ ऐसे किस्से,
किसी ने अपना बना कर वक़्त गुज़ार लिया,
किसी ने वक़्त गुज़ारने के लिए अपना बना लिया।
*
जब भी सुलझाना चाहा,
ज़िंदगी के सवालों को मैंने,
हर एक सवाल में जिंदगी
मेरी उलझती चली गई।
-
एक पहचान हज़ारों मित्र बना देती है,
एक मुस्कराहट हज़ारों दुःख भुला देती है,
ज़िन्दगी के सफर में जरा संभल कर चलना लोगों,
एक ज़रा सी चूक हज़ारों ख़्वाब
जला कर राख बना देती है।
^
ये ना पूछो,
कि ये ज़िंदगी ख़ुशी कब देती है?
क्योंकि ये शिकायत उसे भी है,
जिसे ये ज़िंदगी सब देती है।
-
फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में,
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना,
कि कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में।
=> 08 - नई लाइफ शायरी इन हिंदी
सब दुःख दूर होने के बाद
मन प्रसन्न होगा ये भ्रम है,
मन प्रसन्न रखो सब दुःख दूर हो जायेंगे
ये हकीकत है।
-
उम्र छोटी है तो क्या,
ज़िंदगी का हर एक मंज़र देखा है,
फरेबी मुस्कुराहटें देखी हैं,
बगल में खंजर भी देखा है।
*
ज़िंदगी में सारा झगड़ा ही ख्वाहिशों का है,
ना तो किसी को गम चाहिए
और ना ही किसी को कम चाहिए।
-
कल न हम होंगे न कोई गिला होगा,
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा,
लम्हे हैं चलो हँसकर बिता दें,
जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा।
^
ज़िंदगी की किताब में इतनी ग़लतियाँ ना करो,
की पेंसिल से पहले रबड़ खत्म हो जाए,
और तौबा करने से पहले ज़िंदगी खत्म हो जाए।
-
यहाँ सब कुछ बिकता है दोस्तों,
रहना जरा संभाल के,
बेचने वाले हवा भी बेच देते है,
गुब्बारों में डाल के।
*
जिंदगी के रथ में लगाम बहुत है,
अपनों के अपनों पर इल्जाम बहुत हैं,
शिकायतों का दौर देखता हूँ तो थम सा जाता हूँ,
लगता है उम्र कम है और इम्तिहान बहुत है।
-
छोटी सी जिंदगी है अरमान बहुत है,
हमदर्द नहीं कोई इंसान बहुत है,
दिल का दर्द सुनाए तो किसको,
जो दिल के करीब है,
वो अनजान बहुत है।
^
ज़िंदगी जबरदस्त हैं इससे बेपनाह प्यार करो,
हर दुःख के बाद सुख का इंतजार करो,
वो दिन भी जरुर आएगा,
जिसका बेसब्री से इंतज़ार हैं,
ऊपर वाले पर भरोसा और सही वक़्त का इंतज़ार करो।
-
जिंदगी के उस मोड़ पर खड़े हैं,
जहाँ यह समझ नहीं आ रहा है,
हम जिंदगी के मजे ले रहे हैं,
या जिंदगी हमारे मजे ले रही है।
=> 09 - Sad Shayari In Hindi For Life
घर से निकला था कुछ पाने को, शुरुआत अच्छी नहीं थी पर अंत शानदार हुआ।
-
हल चल है अब इन हवाओं में, लगता है अब मेरा सुकून दूर जाने वाला है।
*
कब तक ये दिन और रात सताएगा मुझे, अब मैं तंग आ गया हूँ, अब कब मेरी ना खत्म होने वाला सपना आएगा।
-
कहीं दूर ख्वाबो का बवंडर नजर आ रहा है, ये मेरी आंखे हैं या भ्रम का कुआँ।
^
ऊंची ईमारत से कुछ नजर आ रहा है, ऊपर देखो तो चाँद निचे देखु तो सैलाब नजर आ रहा है।
-
नफरतों का सैलाब लेकर किस किनारे जाएंगे, तूफान आएगा प्यार का और तुम मिट जाओगे।
*
आज फिर वक़्त निकला था मेरे ख्वाहिश पुरे करने की, फिर अचानक ज़िम्मेदारी आड़े आ गयी।
-
दिवाली की लाइट सी हो गयी है ज़िन्दगी, साल भर की रोशनी एक दिन में दे जाती है।
^
ताउम्र मैं रास्ते में रहा लोगो ने सोचा इसका ठिकाना नहीं है, हकीकत तो ये थी की मैं ठिकाना नहीं खुद को खोजने निकला था।
-
ये रास्ता अजीब सा है मुझसे मेरी रुसवाई नही करता, खामोश था मैं अब मुझसे कोई बात नहीं करता।
=> 10 - Zindagi Shayari In Hindi
तुझमे रहकर बदल से गए हम, वर्तमान में जीके इतिहास हो गए हम।
-
ज़ाहिर है कि जीवन थोड़ा कठिन हुआ, पर मेरे हिस्से का पन्ना अभी खतम नहीं हुआ।
*
आज अचानक से ये कहानी कहाँ से आई, मेरे हिस्से ये रुहानी कहाँ से आई।
-
पागल कहते थे सब मुझको मैं पागल बनता फ़िरता था, अपनी जीवन कि गाथा को खुद कहता और खुद हि सुनता था।
^
जीना तो बहुत था पर ज़िन्दगी कम सी लगती है, अब तू मेरी हो गई अब कहानी कम् लगती है।
-
चलो अब बहुत हुआ एक किताब लिखते हैं, अपनी कहानी का हर हिसाब लिखते हैं।
*
आज वक्त की रुबाई आई है देखो उसकी चिट्ठी आई है।
-
सुकून का मौसम है पर सुकून में मैं नहीं।
^
आज कल तेरा हो गया हूँ मैं, अपनी राह में अब तुझसा हो गया हूँ मैं।
-
आज कल तेरा हो गया हूँ मैं, अपनी राह में अब तुझसा हो गया हूँ मैं।
=> 11 - Hindi Motivational Shayari
सबने कहा तू नसमझ है, दिल ने कहा अभी वक्त है, ज़ाहिर हर जज़्बात होंगे मेरी कहानी में भी इंसाफ़ होंगे।
-
घुटन सीहोने लगी है इस जीवन में, सुना है हर बार मौका मिलता है, इस बार नयी ज़िन्दगी का मौका दे दे मौला।
*
नींद नहीं आती मुझे अब रातों में, ये राते बेवफ़ा हो गयी है या ज़िंदगी।
-
सुकून ढूंढ रहा था मैं किसी गैर की बांह में, सुकून मिला मुझे मेरी बांह में।
^
सुना है ज़िन्दगी इम्तेहान लेती है, मेरी बारी कब आयेगी? थक गया हूँ लाईन में खड़े खड़े अब मेरी बारी कब आयेगी?
-
के अक्सर लिख के मिटा देते हो नाम मेरा, क्या याद में अब नहीं रहा मैं या रटते रहते हो नाम मेरा।
*
सुना है दुआ करते हो मेरे लिए, फ़िर से ठगने का ईरादा है क्या? और अब आज़मा चुके हो सबको, फ़िर से मेरी बारी है क्या?
-
नादान थी मेरी हरकतें सब कुछ आज़मा लेती थी, अब होशियार हो गयी हैं, पाँव रखने से पहले सोचने लगी हैं अब।
^
कौन कहता है कि याद अक्सर अपनों कि आती है, गैर भी याद आते हैं गर उनसे याद जुड़ा हो।
-
क्यों तू थका सा लगे है, है तू विहंग या ना बची है तुझमे रंग।
=> 12 - Life Motivation Shayari
ये ज़िन्दगी बहुत उदासी से भरी है, दिल में अजीब सी हलचल मची है, ये मेरा कूसूर है या ज़िन्दगी इम्तेहान ले रही है!
-
राहत कि बात ये है कि अब सपने मैं नींद में नहीं जागते हुए देखता हूँ।
*
मरण हमेशा लाजवाब होगा अगर जीवन में रिश्ता बेमिसाल हो।
-
अब सपने देख लिया है तो पूरा भी कर लो, अभी वक्त है ज़िन्दगी को पूरा जी लो।
^
जीने के लिए क्या सोचा है, कर्ज उठाना है या कर्ज देना है।
-
ये आंख अब भूल चुकी है तुम्हें, अब यहाँ तुम्हारी कोई जगह नहीं।
*
खूली किताब होना चाहते हो या बन्द? चुनना तुम्हें है कि खुद को आज़माना चाहते हो या आज़माने देना चाहते हो।
-
कितना गिरोगे और खुद में गर पाप का घड़ा भर गया तो डूब जाओगे।
^
दौलत की बात तो ठीक है पर इज़्ज़त का क्या?
-
घाव पर नमक छिड़कते हो और कहते हो मलहम है।
=> 13 - Gulzar Shayari On Life
घाव पर नमक छिड़कते हो और कहते हो मलहम है।
-
देखो बारिश भी अब आ गयी है और संग में उमंग भी लायी है, पर प्रकृति सूनी लगती है और जीवन का रस भी अधूरा लगता है।
*
तुझ बिन दुनिया प्यारी लगती न हो तो वीरानी है, और तेरे बिन ये सारा जीवन केवल सादा पानी है।
-
ये वीरानी सी राहो पर कितने दिखते सैलाब, यहाँ इस अंधियारे में ख्वाबों का क्यूं ढूंढ रहा मै आस यहाँ।
^
क्यूं तुझसे दूर मेरी तन्हाई जा रही है, क्यूं न तुझको मेरी याद आ रही है।
-
के जलती दीपक कि बाती बन, मुझमे उजियाला कर जाओ, और समाकर मन में मेरे अब तुम मेरी बन जाओ।
*
आंख से आंसू सूख चुके हैं शिथिल हो गया देखो मन, मंजिल अब भी बाकी है और ताक रहा है देखो मन।
-
क्यों मैं खुद से हारा हूँ, क्यों मैं खुद से बेसहारा हूँ, क्यों बेचैनी मुझे सताती है, इस अंधियारे से मुझे डराती है।
^
कितना दुख है इस जीवन में, सब कुछ तो अब देख लिया, नराज़ हुआ था मैं दुनिया से, अब खुद से हि मै रूठ गया!
-
आज मौसम भी थोडा सर्द है, ये केवल आज कि हि बात नहीं, मेरा तो सदियों पुराना दर्द है!
=> 14 - Emotional Shayari In Hindi On Life
सैलाब उनकी आँखों से निकला, और सब्र का बाँध मेरा टूट गया।
-
तेरे अलावा पूरी दुनिया पराई लगती है।
*
तसल्ली होती है, जब कोई जानकार हमें देख कर मुँह फेरता है।
-
मैं आम हूँ, वो ख़ास है। मैं जनता हूँ, वो मेरी अदालत है।
^
साथ रहने में मज़ा नहीं आ रहा है तो बिछड़ के देख लो।
-
मैं और तुम में इतना अंतर है कि, तुम अपने लिए जीते हो और मैं तुम्हारे लिए।
*
मैं अकेला था तो तुझे मांगता था, तू मिली साथ रहने की कीमत समझ आ गई।
-
मैं अकेला था तो तुझे मांगता था, तू मिली साथ रहने की कीमत समझ आ गई।
^
मोहब्बत को लोग बदनाम करते है, और शादी खुलेआम करते है।
-
खामोशियाँ भी खामोश हो के मिलती है उनसे इतनी खास है वो।
=> 15 - Two Line Shayari In Hindi On Life
आपको धोखा खाने के लिए भी, पहले लोगों को अपना बनाना पड़ता है।
-
रास्तों में भटका नहीं हूँ मैं, इतनी जल्दी क्या है, अभी तो घर से निकला हूँ मैं।
*
तू कुछ इस कदर है मुझ में समाई, तुझ में ही मुझे मेरी ज़िंदगी नज़र आई।
-
मिलने का बहाना ढूंढता हूँ, दोस्ती को रिश्ते में बदलने के लिए।
^
खुदकुशी करने की हिम्मत नहीं है मुझ में, बस इंतज़ार हादसा होने का कर रहा हूँ।
-
वजह से नहीं, यहाँ बेवजह छोड़ने का रिवाज है।
*
हर कोई किसी न किसी नशे में बेहोश है, यही सब सोचकर हम खामोश है।
-
हर वक्त डर रहता है, कैसे तू मेरे बगैर रहता है।
^
किताबों सा बनों, सब कुछ सीखा कर भी खामोश रहो।
-
अगर तुम कुछ सीख सको हमारी किरदार से तो क्या बात हो, अगर मैं बदल सकूँ किसी की ज़िंदगी फिर तो क्या बात हो।
=> 16 - Life Line Shayari
हर कहानी को लिखने का तरीका ढूंढता हूँ, मैं अपने आप को बदलने का तरीका ढूंढता हूँ।
-
मुझे सरेआम ढूंढते हो, मैं खुद ही मिल जाऊँगा पहले थोड़ी पहचान तो होने दो।
*
अभी चाँद नहीं निकला, जरा सी शाम होने दो। मैं खुद ही लौट आऊंगा, पहले थोड़ा मेरा नाम होने दो।
-
सब कुछ रखता हूँ मैं लेकिन खामोशियों से, सीखी है ये बात मैं किताबों की अल्फाजों से।
^
ज़िंदगी जी कर गुज़ारो काट कर नहीं।
-
ये दुनिया नहीं बल्कि एक व्यापार है, और इसका सबसे अच्छा व्यापारी मैं बनूँगा।
*
जमाने में सौदा नहीं, आजकल सौदों पर जमाना है।
-
ज़िंदगी हर किसी को आजमाती है, जो संभल जाता है वो चमक जाता है।
^
आईना देख के समझने की कोशिश कर रहा हूँ, आज मैं अपने आप को जानने की कोशिश कर रहा हूँ, ज़िंदगी यूँ कांच की तरह तोड़ कर तबाह कर ली, आज टूटे हुए टुकड़ो को समटने की कोशिश कर रहा हूँ।
-
मुझे ज़िंदगी के इम्तिहान में सफल होना है, स्कूल और कॉलेज में तो सब सफल होते है।
=> 17 - 2 Line Shayari On Life In Hindi
आज की दुनिया में मासूमियत को बेवकूफी समजी जाती है।
-
ज़िंदगी से शर्त बस इतनी सी है की, कोई शर्त ना हो।
*
कुछ यूँ अपने आप से मिलने का तरीका ढूंढ रहे है। इस ज़िंदगी से दूर जाने का बहाना ढूंढ रहे है।
-
तू ना सही पर तेरी यादें तो होनी चाहिए, तेरे इस शहर में, हम गरीबों के लिए भी थोड़ी जगह तो होनी चाहिए।
^
मुझे पता है मेरी खुद्दारियां तुम्हें खो देगी,
मै भी क्या करू मुझे मांगने की आदत नहीं..!!
-
कल खो दिया आज के लिये,
आज खो दिया कल के लिये,
कभी जी ना सके हम आज आज के लिये,
बीत रही है जिदंगी कल आज और कल के लिये..!!
*
दिन कुछ ऐसे गुजारता है कोई जैसे ऐहसान उतारता है कोई,
आईना देखकर तसल्ली हुई हमको इस घर मे जानता है कोई,
पक गया है सजर मे फल शायद फिर से पत्थर उछालता है कोई,
दूर तक गूंजते है सन्नाटे जैसे हमको पुकारता है कोई..!!
-
यूँ शक ना किया करो मेरी मोहब्बत पे,
तुम्हारे बिना भी हम तुम्हारे रहते हैं..!!
^
पता नहीं ये प्यार है या मेरी नादानी,
बस हल पल तुम्हे याद करना मुझे अच्छा लगता है..!!
-
शायराना सी हो जाती है फिजाएं खुद-ब-खुद,
तेरे करीब होने का जब-जब एहसास होता है..!!
=> 18 - My Life My Shayari Hindi
खुद पूछो अपने दिल से कि क्या वो मुझको भुलाना चाहता है,
अगर वह हां कह दे तो कसम से मोहब्बत छोड़ देंगे..!!
-
हमें क्या मालूम था इश्क होता क्या है,
तुम मिले और जिन्दगी मोहब्बत बन गयी..!!
*
शिकायत तो खुद से है,
तुमसे तो आज भी इश्क है..!!
-
मोहब्बत हो कर भी हम तुमसे छुपते फिरते हैं,
तुम्हें अनदेखा कर फिर छुप छुप कर देखा करते हैं..!!
^
दिल की आवाज को इजहार कहते हैं,
झुकी निगाह को इकरार कहते हैं,
सिर्फ पाने का नाम इश्क नहीं,
कुछ खोने को भी प्यार कहते हैं..!!
-
वो कहती रही तुम मेरे हो,
मुझे सुनना था मैं तुम्हारी हूँ..!!
*
हजारों चेहरों में एक तुम ही दिल को अच्छे लगे,
वरना ना तो चाहत की कमी थी और ना ही चाहने वालो की..!!
-
शराब तो यूँ ही बदनाम है,
हमने तो मोहब्बत के नशे में लोगों को मरते हुए देखा है..!!
^
मोहब्बत इतनी शिद्दत से करो कि वह धोखा देकर भी सोचे,
कि वापिस जाऊँ तो किस मुह से जाऊँ..!!
-
Life में एक बार प्यार तो करना ही चाहिए,
सच्चा हो तो जिन्दगी बन जाती है,
और झूठा हो तो Experience मिल जाता है..!!
=> 19 - Poetry About Life In Urdu
मुस्कुराने से शुरू और रुलाने पर खत्म,
ये वो जुल्म है जिसे लोग मोहब्बत कहते हैं..!!
-
बस एक दुआ है रब से कि मैं रहूँ या ना रहूँ,
बस तुम खुश रहो मेरे साथ भी मेरे बाद भी..!!
*
वादा नहीं किया था तुमने कि आओगे,
फिर भी दिल करता है इंतजार हर एक शाम को तेरा..!!
-
इतना भी बुरा मत समझो मुझे,
हमें दर्द सहने की आदत है दर्द देने की नहीं..!!
^
मेरे पास ना आओ खुद ही बताता हूँ,
खबर फैली है कि मैं सबको धोखा देता हूँ..!!
-
कभी सोचा भी नहीं था जिन्दगी में ऐसा भी फसाना होगा,
रोना भी जरूरी होगा और आसूं भी छुपाना होगा..!!
*
अब तक ना समझ पाया कि उसकी हसरत क्या थी,
जब दूर ही जाना था तो पास आने की जरुरत क्या थी..!!
-
इश्क अधुरा हो तो ही बयाँ होता है साहब,
मुक्कमल मोहब्बत के शायर सुने नहीं मैंने..!!
^
दिल में छुपे हो दूर जाओगे कैसे,
मैं कबर में छुप जाऊं तो ढूंढ पाओगे कैसे..!!
-
वास्ता नहीं रखना तो नजर क्यों रखते हो,
किस हाल में हूँ जिंदा ये खबर क्यों रखते हो..!!
=> 20 - Sad Shayari In English For Life
ऐ दिल थोड़ा इंतजार कर,
उसे भी पता चल जायेगा उसने क्या खोया है..
-
मैं ठीक हूँ तुम मेरे दर्द की फिक्र मत करना,
मेरे जख्म भी भर जायेंगे तुम दुनिया में इसका जिक्र मत करना..!!
*
हम ना होंगे तो ये शायरी का आलम ना होगा,
मिलेंगे बहुत से मगर हम सा कोई पागल ना होगा..!!
-
कभी किसी चीज के लिए तरसे नहीं थे पर ना जाने क्यों,
आपसे बात करने के लिए तरस जाते हैं..!!
^
सोचा ना था वो शख्स भी इतनी जल्दी साथ छोड़ जायेगा,
जो मुझे उदास देखकर कहता था मैं हूँ ना..!!
-
कर दिया आजाद उनको जो दिल में हमारे रहकर,
ख्वाब किसी और के देखते थे..!!
*
मैं क्यों कुछ सोच कर दिल छोटा करू,
वो उतनी ही कर सकी वफा जितनी उसकी औकात थी..!!
-
तुम रख ना सकोगे मेरा तोहफा संभालकर,
वरना मैं अभी दे दूँ जिस्म से रूह निकालकर..!!
^
वह कहता है सोच लेना था मोहब्बत करने से पहले,
अब उसे कौन बताये सोच कर तो साजिश की जाती है..!!
-
वो नकाब लगा कर खुद को इश्क से महफूज समझते रहे,
नादान इतना भी नहीं समझते कि इश्क चेहरे से नहीं आँखों से शुरू होता है..!!
=> 21 - Deep Shayari On Life
नसीब वाले होते हैं वो लोग,
जिनकी फिकर और प्यार करने वाला कोई होता है..!!
-
अगर मेरे नाम से कभी दिल धड़क उठे तुम्हारा,
तो समझ लेना प्यार झूठा नहीं था हमारा..!!
*
मोहब्बत सीखनी है तो मौत से सीखो,
जो एक बार गले लगा ले तो फिर किसी का होने नहीं देती..!!
-
कभी नजर ना लगे तुम्हारी इस मुस्कान को,
दुनिया की हर खुशी मिले मेरी जान को..!!
^
तुमसे लड़ते झगड़ते हैं और नाराजगी भी रखते हैं,
पर तुम्हारे बिना जीने का ख्याल नहीं रखते..!!
-
तुम खास थे इसलिए लड़े तुमसे,
पराये होते तो मुस्कुरा कर जाने देते..!!
*
तुम मेरी जिंदगी की वो कमी हो,
जो मेरी जिंदगी में जिंदगी भर रहेगी..!!
-
कुछ तो नशा होगा तेरे इश्क में ए दिलबर,
सारी आदतें अपनी छोड़ के तलब तेरी जो लगा बैठे हम..!!
^
चुरा के नजर हमसे आखिर कहाँ तक जाओगे,
अगर तकदीर में होंगे तो एक दिन मिल ही जाओगे..!!
-
ना तुम हमसे मिलो ना हम गुजारिश करेंगे,
खुश रहो जहाँ रहो बस खुदा से यही सिफारिश करेंगे..!!
=> 22 - Best Shayari In Hindi On Life
हर पल आपको हंसाना आपसे बातें करना,
थोड़ा लड़ना और हद से ज्यादा प्यार करना,
बस यही तो है मेरी जिंदगी..!!
-
ऐसा सहारा बनेंगे तुम्हारा कि कभी टूट ना पाओगे,
और इतना चाहेंगे तुम्हें कि कभी रूठ ना पाओगे..!!
*
सच्चे प्यार की यही पहचान है लड़ते हैं झगड़ते हैं,
फिर भी एक-दुसरे के बिना रह नहीं पाते..!!
-
वो नाराज होता तो उसे हर कीमत पर मना लेते,
वो रिश्ता ही नहीं रखना चाहता तो उसे मनाये कैसे..!!
^
अब देखो किसकी जान जाती है,
मैंने उसकी और उसने मेरी कसम खाई है..!!
-
अगर कोई पूछे जिंदगी में क्या खोया और क्या पाया,
तो कहना जो कुछ खोया वो मेरी नादानी थी,
और जो भी पाया वो प्रभू की मेहरबानी थी,
खुबसूरत रिश्ता है मेरा और भगवान के बीच में,
ज्यादा मैं मांगता नहीं और कम वो देता नहीं..!!
*
जितना चाहे रुला ले मुझको तू ऐ जिन्दगी,
हँसकर गुजार दूंगा तुझको ये मेरी भी जिद है..!!
-
जितना चाहे रुला ले मुझको तू ऐ जिन्दगी,
हँसकर गुजार दूंगा तुझको ये मेरी भी जिद है..!!
^
जिंदगी इतनी भी बुरी नहीं है कि मरने को दिल चाहे,
बस कुछ लोग इतना दर्द देते हैं कि जीने का दिल नहीं करता..!!
-
ये मत पूछना कि जिंदगी खुशी कब देती है,
क्योंकि शिकायतें तो उन्हें भी है जिन्हें जिंदगी सब कुछ देती है..!!
=> 23 - 2 Line Shayari On Life
कितना ही सुलझ जाये अपने से हम,
ये जिंदगी अपनी बातों में हमें कभी-कभी उलझा ही लेती है..!!
-
नींद आना खत्म हो जाये जहाँ से,
बस जिंदगी के सफर की शुरुआत वहीं से होती है..!!
*
मेरी जिंदगी सुलगती आग है,
कभी जल गई कभी धुआं धुआं..!!
-
खुद को पढ़ते है फिर छोड़ देते है,
एक पन्ना जिंदगी का हम रोज मोड़ देते है..!!
^
किसी को इतना भी ना चाहो की भुला न सको,
क्योंको जिंदगी इंसान और मोहब्बत तीनों बेवफा है..!!
-
जिम्मेवारियां जब कंधो पर पड़ती है,
तो अक्सर बचपन याद आ जाता है..!!
*
मौत आये तो शायद दिन संवर जाये,
वरना जिंदगी ने तो मार ही डाला है..!!
-
मशहूर होना लेकिन कभी मगरूर मत होना,
छू लो कदम कामयाबी के लेकिन कभी अपनों से दूर मत होना,
जिंदगी में खूब मिल जायेगी दौलत और शोहरत पर,
अपने ही आखिर अपने होते हैं ये बात कभी भूल मत जाना..!!
^
सब के दिलों का एहसास अलग होता है,
इस दुनिया में सब का व्यवहार अलग होता है,
आँखें तो सब की एक जैसी ही होती है,
पर सब का देखने का अंदाज़ अलग होता है..!!
-
माना कि तुम मेरे नहीं पर मुलाकात कर लो,
होठों से ना सही आँखों से ही बात कर लो..!!
=> 24 - Happy Life Shayari In Hindi
सोचा था आज तेरे सिवा कुछ और सोचूं,
अभी तक इस सोच में हूँ कि और क्या सोचूं..!!
-
अपनी ही तरह से परेशान है हर कोई,
इस तपती धूंप के लिए कोई दरख़्त नहीं है,
किसी के पास खाने के लिये रोटी नहीं है,
और किसी के पास रोटी खाने का वक़्त नहीं है..!!
*
जिंदगी के राज है तो राज रहने दो,
अगर हैं कोई एतराज तो रहने दो,
पर जब दिल करे हमें याद करने को,
तो उसे ये मत कहना के आज रहने दो..!!
-
मेरी मुस्कराहट को हकीकत ना समझ ऐ दोस्त,
दिल में झांक कर देख कितने उदास हैं हम..!!
^
भले ही किसी गैर की जागीर थी वो,
पर मेरे ख्वाबों की भी तस्वीर थी वो,
मुझे मिलती तो कैसे मिलती,
किसी और के हिस्से की तकदीर थी वो..!!
-
तुझको पाने की तमन्ना तो मिटा दी मैंने,
लेकिन इस दिल से तेरे दीदार की हसरत ना गई..!!
*
ना प्यार कम हुआ ना प्यार का एहसास,
पर अब उसके बिना जिंदगी गुजारने की कोशिश कर रहे हैं..!!
-
रख लो दिल में संभाल कर थोड़ी सी यादें हमारी,
रह जाओगे जब तन्हा तब बहुत काम आएंगे हम..!!
^
तू बदनाम ना हो इसीलिए जी रहा हूँ मैं,
वरना मरने का इरादा तो रोज होता है..!!
-
ज़िन्दगी का अनुभव थोड़ा कच्चा है,
जितना समय गुज़र गया अच्छा है,
अपना घरौंदा ख़ुशी से चहके सदा,
हम बड़े हो गए पर दिल तो बच्चा है..!!
=> 25 - Famous Shayari On Life In Hindi
नकाब से ढका था उसका पूरा बदन,
मगर आँखें बता रही थी कि वो मोहब्बत के शौकीन है..!!
-
किसी ना किसी को किसी पर एतबार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा बेशुमार यार हो जाता है,
खूबियों से नहीं होती मोहब्बत सदा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है..!!
*
वो कहती रही तुम मेरे हो,
मुझे सुनना था, मैं तुम्हारी हूँ..!!
-
कोई खुशियों की चाह में रोया,
कोई दुखों की पनाह में रोया,
अजीब सिलसिला हैं ये ज़िंदगी का,
कोई भरोसे के लिए रोया कोई भरोसा कर के रोया..!!
^
शौक-ए-ज़िन्दगी कमतर से और कुछ कम किये,
फ़िर सस्ते में ही सुकून-ए-ज़िंदगी खरीद ली..!!
-
इस ज़माने से सौदा कर एक ज़िन्दगी खरीद ली,
दिनों को बेचा और शामें खरीद ली..!!
*
मेरी एक खवाहिश मुझसे मेरे दोस्त ने खरीद ली,
फिर उसकी हंसी से मैंने अपनी कुछ और ख़ुशी खरीद ली..!!
-
सबने ख़रीदा सोना मैने इक सुई खरीद ली,
सपनो को बुनने जितनी डोरी ख़रीद ली..!!
^
तुम्हारी दुनिया में हम जैसे हजारों होंगे,
लेकिन मेरी दुनिया में तुम्हारे सिवा कोई नहीं है..!!
-
नाम तेरा ऐसे लिख चुके हैं अपने वजूद पर,
कि तेरा नाम कहीं भी सुन लु तो दिल धड़क जाता है..!!
Recommended Posts :
लाइफ शायरी हिंदी में | 351+ Best Shayari On Life in Hindi With Images इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। हर दिन नए शायरी पढ़ने के लिए Shayari777.com पर विसिट करते रहिए।
No comments:
Post a Comment