लव शायरी फॉर बॉयफ्रेंड हिन्दी मे | 199+ Love Shayari in Hindi For Boyfriend
Love Shayari in Hindi For Boyfriend - Read Best I Love You शेर शायरी, बॉयफ्रेंड की तारीफ शायरी, बॉयफ्रेंड के लिए शायरी, नई रोमांटिक शायरी, Bf Ke Liye Shayari in English, रोमांटिक शायरी फॉर बॉयफ्रेंड, Heart Touching Love Shayari in Hindi For Boyfriend, Love Shayari in Hindi For Boyfriend 2 Lines, हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी For Boyfriend And Share On Your Social Media Like Facebook, WhatsApp And Instagram.
=> 01 - टॉप Love Shayari in Hindi For Boyfriend With Images
याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी,
आईने में देखिये खुद को हमसे बात हो जायेगी,
शिकवा न करीये हमसे मिलने का,
आँखे बंद करीये मुलाकात हो जायेगी..!!
ये दिल भुलाता नहीं है मोहब्बतें उसकी,
पड़ी हुई थी मुझे कितनी आदतें उसकी,
ये मेरा सारा सफर उसकी खुशबू में कटा,
मुझे तो राह दिखाती थी चाहतें उसकी..!!
*
हमेँ कँहा मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है,
बस एक तुम मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई..!!
जब खामोश आँखों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
न जाने कब दिन और कब रात होती है..!!
जाती नही आँखों से सूरत आपकी,
जाती नही दिल से मोहब्बत आपकी,
महसूस ये होता हैं जीने के लिए,
पहले से ज्यादा जरूरत हैं आपकी..!!
उदास नही होना क्योकि मैं साथ हूँ,
सामने न सही पर आस-पास हूँ,
पलकों को बंद कर जब भी दिल में देखोगे,
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ..!!
*
रिश्ते बनते रहे इतना ही बहुत हैं,
सब हँसते रहे इतना ही बहुत हैं,
हर कोई हर वक्त साथ नही रह सकता,
याद एक दुसरे को करते रहे इतना ही बहुत हैं..!!
पास नही हो फिर भी तुम्हें प्यार करते हैं,
देखकर तस्वीर तुम्हारी तुम्हें याद करते हैं,
दिल में कैसी तड़प हैं तुम से दूर रहने की,
हर बार तुम से मिलने की फ़रियाद करते हैं..!!
मेरा आज मेरा कल आप हो,
मेरी हाथों की मेहँदी हाथों की लकीर आप हो,
हर पल आपका ही रहता है ख्याल हमको,
कुछ इतना दिल के करीब आप हो..!!
जादू है उनकी हर एक बात मैं,
याद बहुत आती है दिन और रात मैं,
कल जब देखा था सपना मैने रात मैं,
तब भी उनका ही हाथ था मेरा हाथ मैं..!!
=> 02 - I Love You शेर शायरी
मेरी ज़िन्दगी के हर पल में मैंने आपको अपनाया,
मेरे मोहब्बत के हर पल में मैंने आपको ही पाया,
खुशिया हो या दुःख साथ आपने हर पल साथ निभाया,
जन्नत हुई ज़िन्दगी जब से आशिक आपको बनाया..!!
सच कहू तो जब तक आपसे बात नहीं होती,
दिन की शुरुआत नहीं होती,
ज़िन्दगी में कभी हम से खफा मत होना,
क्योकि आपके बिना इस चेहरे पे मुस्कराहट नहीं होती..!!
*
जादू हैं साजन आपकी हर बात में,
याद आती हैं आपकी सुबह और रात में,
जब जब दूर जाते हो न जाने,
क्यों भर आते हैं आसू आख में..!!
न जाने क्यों हर जगह सिर्फ ज़िक्र आपका होता हैं,
क्योकि इस दिल को सबसे जादा फ़िक्र आपका होता हैं..!!
कबूल हो गई हर खवाईस हमारी,
पा जो लिया हमने चाहत हमारी,
अब नही दुआ, दिल में हमारे कुछ,
जब से मिल गई है ज़िन्दगी हमारी..!!
कबूल हो गई हर खवाईस हमारी,
पा जो लिया हमने चाहत हमारी,
अब नही दुआ, दिल में हमारे कुछ,
जब से मिल गई है ज़िन्दगी हमारी..!!
*
किसी के लिए कुछ भी हो सकते हो तुम,
लेकिन मेरे लिए तो जिंदगी जीने की वजह हो तुम..!!
ना जाने किस मोड़ पर आकर रुक गई है जिंदगी,
कुछ बोलो तो भी गलत और ना बोलू तो भी गलत..!!
ना उसने मनाया ना मैंने कोशिश किया,
बस इसी तरहा हमारे रिश्ते ख़तम हो गए..!!
-
तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊं,
तेरी साँसों से मिलकर तेरी ख़ुशबू बन जाऊं,
फ़ासले ना रहे हम दोनों के दरमियाँ कोई,
मैं, मैं ना रहूँ बस तुम बन जाऊं..!!
=> 03 - बॉयफ्रेंड की तारीफ शायरी
आप नही तो जिन्दगी में क्या रह जाएगा,
दूर तक तनहाइयों का सिलसिला रह जाएगा,
हर कदम पर साथ चलना पिया मेरे ,
वरना आपका ये हमसफ़र अकेला रह जाएगा..!!
-
बार-बार तुम को परेशान करना अच्छा लगता हैं,
जान कर भी हर बात से अनजान बनना अच्छा लगता हैं,
बस करते रहो आप प्यार का इकरार पे इकरार,
इसलिए सुन के भी अनसुना कर देना अच्छा लगता हैं..!!
*
सिर्फ कुछ ही महीनो में उनको हमारी आदत हो गयी,
लगता हैं शादी के कुछ ही दिनों में उन्हें हमसे मोहब्बत हो गयी..!!
-
आपसे हर दिन बात करने को दिल चाहता हैं,
आपकी बाहों में खो जानो को दिल चाहता हैं,
आपके मुस्कुराने का अंदाज़ कुछ ऐसा हैं,
कि जोकर बन जाने को दिल चाहता हैं..!!
जी करता है आज फिर आपसे अपने प्यार का इजहार करे,
जिस दफा आपसे पहली बार प्यार किया था आज फिर एक बार करे..!!
-
हमेशा रहोगे साथ तो मुस्कुराएंगे जरुर,
इश्क अगर हमसे करोगे तो निभा पाएंगे जरुर,
भले ही दुनिया मेरी मोहब्बत के खिलाफ हो,
सच्चा प्यार करोगे तो एक आवाज में आयेंगे जरुर..!!
*
आज फिर आपसे वादा करना चाहूंगी,
जिंदगी का हर लम्हा आपके साथ जीना चाहूंगी,
भले ही ये जिंदगी आपके साथ शुरू न हुईं हो,
पर जिंदगी आखरी साँस तक आपके साथ ही जीना चाहूंगी..!!
-
परछाई आपकी हमारे दिल में हैं,
यादेँ आपकी हमारी आँखों में हैं,
कैसे भुलाए हम आपको,
प्यार आपका हमारी साँसों में हैं..!!
कबूल हो गई हर दुआ हमारी,
मिल जो गई हमें चाहत तुम्हारी,
अब नही चाहत है दिल में हमारे कुछ,
जब से मिल गई है मोहब्बत तुम्हारी..!!
-
बड़े मुश्किल से मिले है ए वक़्त इन्हें खोना नहीं चाहते,
अब जो तुम्हारे हो चुके हूं में और किसी की होना नहीं चाहता..!!
=> 04 - बॉयफ्रेंड के लिए शायरी
तेरे प्यार का किस्सा नहीं बनना मुझे,
अगर प्यार है सच्चा तो तेरी ज़िन्दगी का हिस्सा बना मुझे..!!
-
पहले प्यार के लिए दिल जिसे चाहता है,
वो हमे मिले या ना मिले दिल पे राज हमेशा उसी का होता है..!!
*
सच्चा प्यार की पहचान होती है लड़ते झगड़ते है,
लेकिन फिर भी एक दूसरे की जान होते है..!!
-
तुम हमे मिलो या ना मिलो,
तुम्हे दुनिया की हर खुशियां मिलनी चाहिए..!!
उनके दीदार के लिए दिल तड़पता है,
उनके इंतजार में दिल तरसता है,
क्या कहें इस कम्बख्त दिल को,
अपना हो कर किसी और के लिए धड़कता है..!!
-
हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की,
बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा..!!
*
हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की,
बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा..!!
-
इस कदर हमारी चाहत का इम्तिहान मत लीजिए,
क्यों हो खफ़ा ये बयां तो कीजिये,
अगर हो गई है कोई खता तो,
यूं याद न करके सज़ा तो ना दीजिये..!!
दिल ही दिल में तुम्हें प्यार करते हैं,
चुप-चाप मोहब्बत का इजहार करते हैं,
ये जानते हुए भी आप मेरी किस्मत में नहीं,
पर पाने की कोशिश बार-बार करते है..!!
-
खींच लेती है मुझे उसकी मोहब्बत,
वरना मै बहुत बार मिली हूँ आखरी बार उससे..!!
=> 05 - नई रोमांटिक शायरी
काश तुझे सर्दी के मौसम मे लगे मोहब्बत की ठंड,
और तु तड़प के मांगे मुझे कंबल की तरह..!!
-
तुम्हारी मदहोश आँखों ने मेरे दिल का सिस्टम ही तोड़ दिया,
जब से तुमने आई लव यू है कहा मुझे,
मैंने तब से पढ़ना लिखना ही छोड़ दिया..!!
*
लम्हे ये सुहाने साथ हो न हो,
कल में आज ऐसी बात हो न हो,
आपसे प्यार हमेशा दिल में रहेगा,
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो न हो..!!
-
आखों की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूँ,
आज तुझे बाँहों में लेकर सो जाना चाहता हूँ,
तोड़ कर हदे मैं आज सारी,
तुझे अपना बना लेना चाहता हूँ..!!
मजा तो हमने इंतजार में देखा है,
चाहत का असर प्यार में देखा है,
लोग ढूंढ़ते हैं जिसे मंदिर मस्जिद में,
उस खुदा को मैने आपमें देखा है..!!
-
तू चाँद मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशिया हमारा होता,
लोग तुझे दूर से देखा करते
और सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता..!!
*
आँखों में वफा हो तो पर्दा दिल का ही काफी है,
नहीं तो नक़ाब से भी होते हैं इशारे मोहब्बत के..!!
-
उसकी सादगी की कोई इंतेहा नही है,
यही तो मेरे प्यार की वजह रही है,
माना की उसमे खास कुछ भी नही,
पर जो है उसमें वो किसी और में भी तो नही है..!!
एक पल के लिए जब तू पास आता है,
मेरा हर लम्हा ख़ास बन जाता है,
सँवरने सी लगती है ये ज़िन्दगी अपनी,
जब भी तू मेरी बाहों में मुस्कुराता है..!!
-
कोई है जो दुआ करता है अपनों मे मुझे भी गिना करता है,
बहुत खुशनसीब समझते है हम खुद को,
दूर रह कर भी जब हमें कोई प्यार किया करता है..!
=> 06 - Bf Ke Liye Shayari in English
अपनी मोहब्बत में बस इतना सा उसूल है,
जब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है..!!
-
पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके,
प्यार क्या होता है हम पहचान न सके,
हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि,
जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके..!!
*
दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे,
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे,
वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का,
और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे!
-
माना की तुम जीते हो ज़माने के लिये,
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये,
दिल की क्या औकात आपके सामने,
हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये!
^
न जिद है न कोई गुरूर है हमे,
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे,
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने,
सजा जो भी हो मंजूर है हमे।
-
आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो,
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो,
अपने इश्क़ मे मुझे क़ैद कर लो,
आज जान तुम पर लूटाने की इजाज़त दे दो.
*
किसी से प्यार करो तो इतना करो कि वो,
आपको छोड़ के जाए तो किसी का हो न पाए।
-
हमारी चाहत है तुझे अपना बनाने की,
हमने तो ज़रूरत की है तुझसे दिल लगाने की,
अब तू हमे चाहे या न चाहे,
लेकिन हमारी तो हसरत है तुझ पर मर मिट जाने की।
^
ऐ काश कोई खुशियों की दुकान होती,
और मुझे उसकी पहचान होती,
खरीद लेता आपके लिए हर एक ख़ुशी,
चाहे उसकी कीमत मेरी जान होती।
-
अपने दिल की चिंगारियां जरा जला कर तो देख,
जबां धड़कनो को सज़ा कर तो देख,
तुझे हो न जाये कहीं हमसे ही इश्क,
ज़रा अपनी नज़रे हमसे मिला कर तो देख।
=> 07 - रोमांटिक शायरी फॉर बॉयफ्रेंड
उनके साथ रहते रहते उनसे चाहत सी हो गई,
उनसे बात करते करते एक आदत सी हो गई,
एक पल वो हमे न मिले तो दिल बेचैन हो जाता है,
उनसे दोस्ती निभाते निभाते उनसे मोहब्बत सी हो गई।
-
इश्क करो तो मुस्कुरा कर,
किसी को धोखा न दो अपना बना कर,
करलो याद जब तक जिन्दा हैं,
फिर न कहना चले गये दिल में यादे बसा कर।
*
इश्क करो तो मुस्कुरा कर,
किसी को धोखा न दो अपना बना कर,
करलो याद जब तक जिन्दा हैं,
फिर न कहना चले गये दिल में यादे बसा कर।
-
तेरे दिए हुए जख्म धीरे धीरे भर जायेंगे,
बस तू जमाने से जिक्र न करना,
बहुत शुक्रिया है तेरा दर्द देने के लिये,
बस तू मेरी फ़िक्र न करना।
^
तेरे चेहरे पर मेरा ही नूर होगा,
फिर न कभी तू मुझसे दूर होगा,
सोच रहे है उस दिन क्या ख़ुशी होगी,
जिस दिन तेरी मांग में मेरे नाम का सिन्दूर होगा।
-
मै वहां पर भी तुझे मांगा था
जहां पर लोग अपनी
खुशियां मांगा करते है.. !
*
मै वहां पर भी तुझे मांगा था
जहां पर लोग अपनी
खुशियां मांगा करते है.. !
-
सच्चा प्यार की यही पहचान
होती हैं लड़ते झगड़ते
हैं लेकिन फिर भी एक
दूसरे के जान होते हैं
^
मुझे पल भर के लिए प्यार करने वाला नहीं
बल्कि हर पल प्यार करने वाला चाहिए
-
वो वक़्त वो लम्हे बड़े हसीन होंगे
दुनिया में हम सबसे खास नसीब होंगे
दूर से आप को इतना प्यार करते है
ना जाने करीब होते तुम तो कितना प्यार करते
=> 08 - Heart Touching Love Shayari in Hindi For Boyfriend
में जब कहूं ज़रूरत नहीं
तुम्हारी तो समझ जाना के तभी
सबसे ज्यादा जरूरत है तुम्हारी
-
पहली प्यार के लिए दिल जिसे चाहते है।
वो हमे मिके या ना मिले
दिल पे राज हमेशा उसिका होता है
*
मुझे नहीं चाहिए बड़ी बड़ी खुशियां
बस तुम से बात हो जाए
इतनी सी है ख्वाहिश है तमन्ना
-
तेरे प्यार का किस्सा नहीं
बनाना मुझे, अगर प्यार है
सच्चा तो तेरे, जिंदगी का
हिस्सा बना मुझे..
^
के बड़े मुश्किल से मिले है ये
वक़्त इन्हें खोना नहीं चाहते
अब जो तुम्हारे हो चुके हूं में
और किसी की होना नहीं चाहते!
-
तुहि मेरी प्यार है, तुहि मेरी बंदगी
तुहि मेरे ख्वाब है तुहि मेरी ज़िन्दगी
*
तुहि मेरी प्यार है, तुहि मेरी बंदगी
तुहि मेरे ख्वाब है तुहि मेरी ज़िन्दगी
-
ना उसने मनाया ना मैंने
कोशिश की बस इसी तरह
हमारे रिश्ते ख़तम हो गई।
^
ना जाने ऐसा क्या रिश्ता है आपसे
के हज़ारों है अपने पर याद
हमेशा आप ही आते हो..!
-
न जाने किस मोड़ पर
आके रुक गई है जिंदगी
कुछ बोलो तो भी गलत
और ना बोलू तो भी गलत
=> 09 - Love Shayari in Hindi For Boyfriend 2 Lines
एक ही बात ज़माने की किताबों में नहीं,
जो नशा है तेरी मोहब्बत में वो शराबों में नहीं
हेप्पी बर्थडे माय लव
-
दूरियां बहुत हैं मगर इतना समझ लो,
पास रह कर ही कोई ख़ास नहीं होता,
तुम इस कदर पास हो मेरे दिल के..
मुझे दूरियों का एहसास नहीं होता
*
आज सोचा की तुम्हें मेसेज क्या भेजू,
तुम मुस्कुराओ ऐसा पैगाम क्या भेजू,
कोई फूल तो मुझे ऐसा मालूम नहीं,
क्योंकि जो खुद गुलशन हो उसे गुलाब क्या भेजू
-
तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो जाती हैं..
तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है!
^
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा..
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा..!!
-
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा..
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा..!!
*
अगर बाँटेंगे सभी को प्यार जीवन में,
तभी तो इंसान कहलायेंगे हम,
जिस में होगा बस प्यार ही प्यार,
एक ऐसी नयी दुनिया बनायेंगे हम
-
जब खामोश आँखो से बात होती है
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है
तुम्हारे ही ख़यालो में खोए रहते हैं
पता नही कब दिन और कब रात होती है
^
नजर में आपकी नज़ारे रहेंगे,
पलकों पर चाँद सितारे रहेंगे,
बदल जाये तो बदले ये ज़माना..
हम तो हमेशा आपके दिवाने रहेंगे
-
कितनी मोहब्बत है तुमसे यह कहना नहीं आता,
बस इतना जानते है कि, तुम्हारे बिना हमें रहना नहीं आता
हेप्पी बर्थडे टू यू
=> 10 - हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी For Boyfriend
कितना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा,
ये दिल तो बस दीवाना है तुम्हारा,
लोग कहते है चाँद का टुकड़ा तुम्हें,
पर मैं कहता हूँ चाँद भी टुकड़ा है तुम्हारा
-
तन्हा खुद को कभी होने ना देना,
अपनो को कभी रोने ना देना,
आप बहुत खास है हमारे लिये,
ये ख्याल को
अपने से कभी जुदा होने ना देना
*
सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो.
-
जी भर के देखू तुझे अगर गवारा हो,
बेताब मेरी नज़रे हो और चेहरा तुम्हारा हो,
जान की फिकर हो न जमाने की परवाह,
एक तेरा प्यार सिर्फ और सिर्फ हमारा हो!
^
जी भर के देखू तुझे अगर गवारा हो,
बेताब मेरी नज़रे हो और चेहरा तुम्हारा हो,
जान की फिकर हो न जमाने की परवाह,
एक तेरा प्यार सिर्फ और सिर्फ हमारा हो!
-
पहला पैगाम आपके नाम लिख रहा हूँ,
अपने दिल के अरमान लिख रहा हूँ,
जरा प्यार से खोलना मेरे इस प्यार भरे पैगाम को,
लिख पहले कुछ ओर रहा था, अब कुछ ओर लिख रहा हूँ
*
कई चेहरे लेकर लोग यहाँ जिया करते हैं,
हम तो बस एक ही चेहरे से प्यार करते हैं,
ना छुपाया करो तुम इस चेहरे को,
क्योंकि हम इसे देख के ही जिया करते हैं
-
कई चेहरे लेकर लोग यहाँ जिया करते हैं,
हम तो बस एक ही चेहरे से प्यार करते हैं,
ना छुपाया करो तुम इस चेहरे को,
क्योंकि हम इसे देख के ही जिया करते हैं
^
जानते है सब फिर भी अंजान बनते है,
इसी तरह वो हमें परेशान करते है,
पूछते है हमसे कि आपको क्या पसंद है ?
खुद जवाब होकर भी ये सवाल करते है
-
अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है..
दूर हो हमसे तुम्हारी खता है..
दिल में बसी है एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी..
जिस के नीचे ‘आई मिस यू’ लिखा है..
Recommended Posts :
Thanks For Read लव शायरी फॉर बॉयफ्रेंड हिन्दी मे | 199+ Love Shayari in Hindi For Boyfriend. Please Check New Updates On Shayari777 Blog For Get Fresh New Hindi Shayari, English Shayari, Love Shayari, Sad Shayari, Motivational Shayari, Attitude Shayari And All Type Shayari Poetry.
No comments:
Post a Comment