गुड नाईट शायरी दो लाइन | 499+ BEST 2 Line Good Night Shayari
2 Line Good Night Shayari - Read Best 2 Line Romantic Good Night Shayari, गुड नाईट शायरी लिखी हुई, रोमांटिक गुड नाईट शायरी, दर्द भरी गुड नाईट शायरी इन हिंदी, गुड नाईट दोस्ती शायरी, गुड नाईट शायरी इमेज, फनी गुड नाईट शायरी, शुभ रात्रि शायरी, गुड नाईट दोस्ती शायरी शेयर चैट And Share On Your Social Media Like Facebook, WhatsApp And Instagram.
=> 01 - टॉप 2 Line Good Night Shayari With Images
प्यार के रिश्ते, बेवफा नहीं हो सकते, तुम हमें भुलाकर भले ही सो जाओ, हम तुम्हे याद किये बिना नहीं सो सकते
तेरी यादों में नींद का आना बड़ा मुश्किल हो गया है, और नींद आ भी जाये तो उस नींद पर भी तेरा पहरा हो गया है
*
धोखा देती है #शरीफ☺चेहरों की चमक #अक्सर, हर कांच का टूकड़ा हीरा नहीं होता!
मेरी पलकों का अब नींद से कोई ताल्लुक नही रहा, मेरा कौन है ये सोचने में रात गुज़र जाती है…!!!
हर रात आपकी चारों तरफ उजाला हो और हर रात आपसे कोई गुड नाईट कहने वाला हो
आंखे कितनी भी छोटी क्यो ना हो !! ताकत तो उसमे सारा आसमान देखने की होती है !! तो इन आखो को थोडा आराम देने का वक़्त आ गया है !! शुभ रात्रि.
*
हलवा पूरी होती है भेल पूरी होती है, पानी पूरी भी होती है..दही पूरी हाेती है, बस कम्बख्त.. नींद पूरी नहीं होती है
हमारी तो हर रात आपकी यादों में होती है, हमारी तो हर रात चाँद सितारों से बात होती है
चाँद को भेजा है पहरेदार तारों को सौंपा है निगरानी का काम, रात ने जारी किया है ये फरमान कि सारे मीठे सपने हों आपके नाम
सोचता रहा ये रातभर करवट बदल बदलकर, जानें वो क्यों बदल गया मुझको इतना बदलकर
=> 02 - 2 Line Romantic Good Night Shayari
अगर रातों को जागने से होती ग़मों में कमीं, तो मेरे दामन में खुशियों के अलावा कुछ भी न होता
हो मुबारक सुहानी रात ख्वाबों में भी मिले रब का साथ, खुलें जब पलकें तो तमाम खुशियाँ हो आपके साथ. शुभ रात्रि.
*
ये दिल दिन में कितने चेहरों के बीच रहता है, लेकिन रात के ख्वाब में सिर्फ तेरा ही चहरा रहता है।
अरे चाँद तारों जरा इनको एक लात मारो, बिस्तर से इनको नीचे उतारो, करो इनके साथ फाइट, क्योंकि ये जनाब तो सो गए हैं बिना बोले -गुड नाईट।
अब तो न दिन को करार है और न ही रात को चैन है, अब तो बस उसकी यादों में बहते मेरी आँखों के रैन हैं।
परियों की आवाज़ तुम्हें आदाब करे सारी दुनिया को खुश रखने वाला वो रब हर पल तुम्हारी खुशियों का ख्याल करे
*
नींद का ना लो Test.. आँखों को दो Rest…. आज की रात के सपनों के लियें..
आपके पास अपनी यादें भेज दूँ सोने का हुआ है वक्त अभी आपके लिए प्यारा सा ख्वाब भेज दूँ
चलो, सब कुछ छोडकर जल्दी जल्दी सो जाओ, बाद मे बोलना मत हम किसी और के सपनों में चले गए
-
दिल में कोई बात न रखे तो ही अच्छा है, सोने से पहले कोई बुरा ख्यालात न रखे तो ही अच्छा है।
=> 03 - गुड नाईट शायरी लिखी हुई
दिन में कब भला रात की रानी ने फ़िज़ा महकाई है, इसीलिए शायद शहर सोया और तेरी खुश्बू आई है.. शुभरात्रि
-
तू ये मत समझ तुझ से जुदा होकर हम बहुत चैन से सोतें है रात को तेरी तस्वीर देख कर सारी रात रोते हैं
*
पूरे दिन की थकान के बाद अब ये खुबसुरत रात आई है, सो जाए मीठें सपनों के साथ क्योंकी निंदीया रानी आई है.
-
जिस तरह चाँद आपको चाँदनी देता है, और फूल खिल कर खुशबू देता है, उसी तरह मेरा दिल आपको Good Night कह देता है।
अच्छे ख्वाबो के साथ सोना, नई उम्मीदों के साथ उठना!
-
प्यारा सा दिन गुजरा सुनहरी सी रात आ गई, प्यारे प्यारे दोस्तों को Good Night कहने की बारी आ गई।
*
निकल आया चाँद बिखर गए सितारे,सो गए पंछी सो गए नज़ारे, खो जाओ तुम भी मीठे ख्वाबो में, और देखो रात में सपने प्यारे प्यारे…
-
चलो, सब कुछ छोडकर जल्दी जल्दी सो जाओ, बाद मे बोलना मत हम किसी और के सपनों में चले गए
वादा करो आज भी ख़्वाबों में आओगे, रात भर अपने साथ चाँद पर ले जाओगे
-
यूँ खाली पलकें झुका देने से नींद नही आती, सोते वही लोग है जिनके पास किसी की यादें नही होती
=> 04 - रोमांटिक गुड नाईट शायरी
रजाई ने तुम्हें चारो तरफ से घेर लिया हैअपने आप को नींद के हवाले कर दो
-
ये जो चाँद है मेरे दिल का अरमान है कहने को बहुत दूर है मुझसे, फिर भी रोशन इससे मेरा जहान है. शुभ रात्रि.
*
मेरी पलकों का अब नींद से कोई ताल्लुक नही रहा, मेरा कौन है ये सोचने में रात गुज़र जाती है…!!!
-
वैसे तो कई दोस्त हैं हमारे जैसे आसमान में हैं कई तारे,
पर आप दोस्ती के आसमान के वो चाँद हैं जिसके सामने फीके पड़ते हैं सारे सितारे।
ये दिल न जाने क्या कर बैठा, मुझसे बिना पूछे ही फैसला कर बैठा,
इस ज़मीन पर टूटा सितारा भी नहीं गिरता, और ये पागल चाँद से मोहब्बत कर बैठा।
-
तू चाँद और मैं सितारा होता, आसमान में एक आशियाना हमारा होता,
लोग तुम्हे दूर से देखते, नज़दीक़ से देखने का, हक़ बस हमारा होता..।।
*
नजर में आपकी नज़ारे रहेंगे, पलकों पर चाँद सितारे रहेंगे,
बदल जाये तो बदले ये ज़माना, हम तो हमेशा आपके दीवाने रहेंगे।
-
वो थका हुआ मेरी बाहों में ज़रा सो गया था तो क्या हुआ,
अभी मैं ने देखा हैं चाँद भी किसी शाख़-ए-गुल पे झुका हुआ।
तुम सुबह का चाँद बन जाओ, मैं सांझ का सूरज हो जाऊँ,
मिलें हम-तुम यूँ भी कभी, तुम मैं हो जाओ मैं तुम हो जाऊँ।
-
ये दिन हैं जब.. चाँद को देखे.. मुद्दत बीती जाती हैं,
वो दिन थे जब चाँद हमारी छत पे आया करता था।
=> 05 - दर्द भरी गुड नाईट शायरी इन हिंदी
चाँद से pyaari चांदनी, चांदनी से प्यारी रात
रात से प्यारी ज़िन्दगी, ज़िन्दगी से प्यारे आप।
-
दिन में चैन नहीं ना होश है रात में,
खो गया है चाँद भी देखो बादल के आगोश में।
*
सितारों जैसी ये आँखें ये चाँद सा चेहरा,
तुम्हारा सिलसिला कुछ आसमाँ से मिलता हैं।
-
जो जागते हैं रातभर, तुम उनका सवेरा क्या जानो,
तुम चाँद हो पूनम का, क्या होता है अँधेरा क्या जानो।
ख्वाबो की बातें वो जाने जिनका नींद से रिश्ता हो,
मैं तो रात गुजारती हुँ चाँद को देखने में..।।
-
ना जाने किस रैन बसेरो की तलाश हैं इस चाँद को,
रात भर बिना कम्बल भटकता रहता हैं इन सर्द रातो में।
*
सारी रात गुजारी हमने इसी इन्तजार में की,
अब तो चाँद निकलेगा आधी रात में..।।
-
रात में एक टूटता तारा देखा बिलकुल मेरे जैसा था
चाँद को कोई फर्क नहीं पड़ा बिलकुल तेरे जैसा था।
ओ, मेरी बाहोँ मे शर्माते लजाते ऐसे तुम आए,
कि जैसे बाद्लों मे चाँद धीरे धिरे आ जाए ..।
-
चलो चाँद का किरदार अपना लें हम दोस्तों,
दाग अपने पास रखें और रौशनी बाँट दें..।
=> 06 - गुड नाईट दोस्ती शायरी
जिन आँखों में काजल बन कर तैरी काली रात,
उन आँखों में आंसू का इक कतरा होगा चाँद।
-
चाँद आहें भरेगा फूल दिल थाम लेंगे,
हुस्न की बात चली तो सब तेरा नाम लेंगे।
*
हमने क़सम खायी है चाँद को चाँद रहने देंगे,
चाँद में अब तुम को ना ढूँढा करेंगे..।।।।
-
रातों में टूटी छतों से टपकता है चाँद,
बारिशों सी हरकतें भी करता है चाँद।
^
ना चाँद निकला, ना तुमने दस्तक दी,
कितनी बोझिल है आज की ये शाम.।
-
बेसबब मुस्कुरा रहा है चाँद,
कोई साजिश छुपा रहा है चाँद।
*
चाँद तारो में नज़र आये चेहरा आपका,
जब से मेरे दिल पे हुआ है पहरा आपका।
-
इश्क़ वो चाँद हैं जो दीखता हैं सबको,
पर उसे पाना सबके बस का काम नहीं।
^
चाँद तो अपनी चाँदनी को ही निहारता हैं,
उसे कहाँ खबर कोई चकोर प्यासा रह जाता हैं।
-
तस्वीर बना कर तेरी आस्मां पे टांग आया हूँ,
और लोग पूछते हैं आज चाँद इतना बेदाग़ कैसे हैं।
=> 07 - गुड नाईट शायरी इमेज
तुम आ गये हो तो फिर चाँदनी सी बातें हों,
ज़मीं पे चाँद कहाँ रोज़ रोज़ उतरता हैं..।।
-
हमारे हाथों में इक शक्ल चाँद जैसी थी,
तुम्हे ये कैसे बतायें वो रात कैसी थी..।।
*
हूआ था शोर पिछली रात को दो चाँद निकले हैं,
बताओ क्या जरूरत थी तुम्हे छत पर टहलने की।
-
चाँद मत मांग मेरे चाँद जमीं पर रहकर,
खुद को पहचान मेरी जान खुदी में रहकर।
^
चाँद के हुस्न पर हर सख्स का हक़ हैं,
मैं उसे कैसे कहूं की रात को निकला ना करे।
-
ए रात तुम तो आग़ोश-इ मुहब्बत में सो जाया करो
हमारी तो आदत हैं चाँद की रखवाली करना।
*
हैं चाँद सितारों में चमक तेरे प्यार की,
हर फूल से आती है महक तेरे प्यार की।
-
ना चाँद चाहिए ना फलक चाहिए,
मुझे बस तेरी की एक झलक चाहिए।
^
इसी क़र्ज़ को अदा करने के वास्ते हम सारी रात नहीं सोते
की शायद कोई जाग रहा हो इस दुनिया में मेरे लिए..।।
-
वो एक रात जला तो उसे चिराग कह दिया,
हम बरसो से जल रहे हैं कोई ख़िताब तो दे दे।
=> 08 - फनी गुड नाईट शायरी
रोज़ ढलता हुआ सूरज यह कहता हैं मुझे,
आज उसको बेवफा हुए एक और दिन हो गया।
-
दम घुटता हैं अक्सर, वहाँ मोहब्बत का,
रिश्ते जहाँ रोज़, करवट बदल कर सोते हैं।
*
कभी खुल कर हुआ करती थी वो दिन रात बातें,
अब हुआ क्या जो मेरी हर चीज खराब तुझे लगने लगी।
-
ये रात उसका इंतज़ार और नींद का बोझ,
अगर मैं मोहब्बत ना करता तो कब का सो चुका होता।
^
हमने तो सोचा था की अश्कों की किश्तें चुक गयी,
मगर कल रात एक तस्वीर ने फिर से तकाज़ा कर दिया।
-
तुमने भी हमें बस एक दिए की तरह समझा था,
रात गहरी हुई तो जला दिया सुबह हुई तो बुझा दिया।
*
धडकनो अब शोर ना करो गम की ऱात हैं,
चले जायेंगे इस दुनिया से बस कुछ दिन की बात हैं।
-
अगर इन आँसुओ की कुछ कीमत होती,
तो कल रात वाला तकिया अरबों में बिकता।
^
रात भर चलती रही उँगलियाँ मोबाईल पर,
किताब सीने पर रखकर सोये हुए एक जमाना हो गया।
-
मेरी पलकों का अब नींद से कोई ताल्लुक नही रहा,
मेरा कौन हैं ये सोचने में रात गुज़र जाती हैं..।।।।
=> 09 - शुभ रात्रि शायरी
मैं उस रात के बाद कभी उठा ही नही
जिस रात तुमने कहा था सुबह होते ही मुझे भूल जाना।
-
जो जले थे हमारे लिऐ, बुझ रहे हैं वो सारे दिये,
कुछ अंधेरों की थी साजिशें, कुछ उजालों ने धोखे दिये।
*
मुहब्बत में झुकना कोई अजीब बात नहीं,
चमकता सूरज भी तो ढल जाता है चाँद के लिए।
-
नींद उड़ा कर मेरी कहते हैं वो कि सो जाओ कल बात करेंगे
अब वो ही हमें समझाए कि कल तक हम क्या करेंगे..।।
^
हमीं अकेले नहीं जागते हैं रातों में,
उसे भी नींद बड़ी मुश्किलों से आती हैं।
-
अब तो इन आँखों से भी जलन होती हैं मुझे,
खुली हो तो ख्याल तेरे, बंद हो तो ख़्वाब तेरे।
*
बस एक बार तुमसे बात हो जाए तो,
रात को दिल कहता है, “आज दिन अच्छा था”
-
उफ़ ये गजब की रात और ये ठंडी हवा का आलम,
हम भी खूब सोते अगर उनकी बाहो में होते..।।
^
छू जाते हो तुम मुझे हर रोज एक नया ख्वाब बनकर,
ये दुनिया तो खाम खां कहती हैं कि तुम मेरे करीब नही।
-
लगता हैं इक बार फिर मोहब्बत हो ही जाएगी,
रात फिर खाव्ब में खुद को मरते देखा हैं..।।
=> 10 - गुड नाईट दोस्ती शायरी शेयर चैट
चाँद को बैठाकर पहरे पर, तारों को दिया निगरानी का काम,
कर गई ये रात सुहानी, मेरे प्यार भरे सपने अब आपके नाम।
-
सौदा कुछ ऐसा किया हैं तेरे ख़्वाबों ने मेरी नींदों से
या तो दोनों आते हैं या कोई नहीं आता ..।।
*
जरा सी जगह छोड देना अपनी नींदों में,
क्योकि आज रात तेरे ख्बाबो में हमारा बसेरा होगा।
-
रात एक ख़्वाब को, हक़ीकत होते देखा,
तुम्हें सोचा, तुम्हें देखा, तुम्हें चाहा, तुम्हें पाया।
^
तेरे पैगाम के इंतज़ार में दिन गुज़ार दिया,
अब रहने देना ख्वाबों में मिल लूँगा रात में।
शुभ रात्रि
-
चांदनी बिखर गई है सारी,
रब से है ये दुआ हमारी,
जितनी प्यारी है तारों की यारी,
आपकी नींद भी हो उतनी ही प्यारी।
*
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा
सुभ रात्री !
-
रात का चाँद आसमान में निकल आया है,
साथ मे तारो की बारात लाया है,
जरा आसमान की और देखो वो आपको
मेरी ओर से गुड नाईट कहने आया है...
^
ऐसा लगता है कुश होने जा रहा है,
कोई मीठे सपनो में खोने जा रहा है,
धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद,
मेरा कोई अपना अब सोने जा रहा है
-
चाँद की चाँदनी से एक पालकी बनायी है,
ये पालकी हम ने तारों से सजाई है,
ऐ हवा ज़रा धीरे-धीरे ही चलना,
मेरे दोस्त को बड़ी प्यारी सी नींद आई है।
Recommended Posts :
Thanks For Read गुड नाइट शायरी दो लाइन | 499+ BEST 2 Line Good Night Shayari. Please Check New Updates On Shayari777 Blog For Get Fresh New Hindi Shayari, English Shayari, Love Shayari, Sad Shayari, Motivational Shayari, Attitude Shayari And All Type Shayari Poetry.
No comments:
Post a Comment