फेमस शायरी हिन्दी मे | 199+ BEST Famous Shayari in Hindi
Famous Shayari in Hindi - Read Best Famous Shayari On Life in Hindi, दुनिया की सबसे बेस्ट शायरी, नये शेर शायरी, फेमस शायरी रेख़्ता, पॉपुलर शायरी इन हिंदी, क्लासिक शायरी, फेमस होने पर शायरी, मैं शायरी रेख़्ता, आज के चुनिंदा शेर And Share On Your Social Media Like Facebook, WhatsApp And Instagram.
=> 01 - टॉप Famous Shayari in Hindi With Images
आसमां के परींदो से उड़ना सीख लो,सूरज की गर्मी की तरह तपना सीख लो.चाहे कैसा भी रास्ता हो मंज़िल का,बस सपनों की राहों में चलना सीख लो।
तू जो कहे तो तुझे मांग लू खुदा से,तू जो चाहे तो तुझसे इश्क़ कर लूं,खुदा से जो भी मांगा मिला है आज तक,तेरी इजाज़त हो तो तुझे मांगने की दुआ कर लूं..
*
हम किसी को नहीं बदल सकते,सिवाय खुद केऔर अगर खुद में बदलाव कर लिया,तो सब बदले नज़र आएँगे.
बहुत दिन बाद आज बारिश का आना हुआ है,इस बारिश के साथ कुछ लमोहों की यादों का आना हुआ है.
ज़िन्दगी कुछ ऐसी जीयो कि,दुनिया को अपना बना लो,मगर खुद किसी के मत बनो..
बेवफा कह कर तोड़ दिए सब रिश्ते बीच के,हमें तलाश है मुद्दत से अपनी बेवफाई की.
*
खुद के अंदर ही जनाब रखलो अपने गम,दुनिया वालो को आदत है तमाशा बनाने की..
ज़िंदगी कोई मंज़िल नहीं,ये तो बस सुहाना सफर है.इस सफर का मज़ा लोंगे,तभी ज़िन्दगी बसर है.
वो बीते लम्हों को भुला दूँगा एक दिन,जिस दिन मर गया कुछ याद नही रहेगा..
आवाज़ दी उन्हें पर कोई जवाब ना आया,क्या वो हमें सुन्ना नहीं चाहते,या सुनकर जताना नहीं चाहते।
=> 02 - Famous Shayari On Life in Hindi
जब किसी बात का जवाब ना हो तो,चुप हो जाना ही सही हैबजाय गलत शब्द बोलने के..
वक़्त ने ज़ख़्म दिए जो वो कैसे बताएं,जिसने जीना सिखाया उसको कैसे भूल जाएं..
*
सच्चे रिश्तो में कभी-कभार कड़वाहट होती हैमगर मिलावट नहीं।
कभी-कभी समझ नहीं आता,कि मुझमे ही इतनी बुराई हैया दुनियावालों को हीआदत है बुराई देखने की..
जवान रात में तुम छत पर चले आना,अपने हुस्न को ज़रा पर्दे में छुपा लाना,कहीं तेरा हुस्न देख चाँद जलने ना लगे.
ये रिश्ते अपनी चलाने नहीं देते,और अगर इनकी भी सुने,तो भी ये शिकायतें सुनाते है।
*
ज़िन्दगी में गलती करने से कभी ना डरना,इंसान का स्वभाव ही होता गलती करना।पुरानी गलतियों से हमेशा सीखते हुए,हर बार कोई नयी गलती किया करना।
प्यार ज़िन्दगी को सजाने लगता हैज़िन्दगी से सब गम मिटाने लगता हैफिर एक वक्त ऐसा भी इसमें आता हैजब हँसते हुए चेहरे को रुलाने लगता है
चमकना है अगर सितारों की तरह,पूरी जुनूनीयत के साथ जलना होगा।
-
जिसके स्वाभाव में दुखी रहना होता हैउसे कोई सुख सुखी नहीं कर सकता.
=> 03 - दुनिया की सबसे बेस्ट शायरी
क़यामत टूट पड़ती है ज़रा से होंठ हिलने पर….,ना जाने क्या हस्र होगा जब वो मुस्कुरायेंगे…!!
-
ना जाने कैसी तृष्णा है येशोहरत की नहीं हैं कोई कमीफिर भी दिख रही है आँखों में नमी।
*
हमेशा खुश रहने की दुआ मत दो मुझे,पल-पल मुस्कुराने की सज़ा मुझे मालूम है.जैसे-तैसे मैं अपने दिनों को बिताता हु,जनम-जनम जीने की रज़ाए बेफिज़ूल है।
-
महफ़िल में तेरे कद्रदाँ यूँ तो हजार हैं,महसूस करके देखिए कोई जो मुझ सा हो.
मोहब्बत की महकती हवा क्या चली,अपने साथ उड़ाकर मेरा सुख-चैन ले गयी।
-
लोगो की तरफ आसक्ति उन लोगो की होती हैजिनके अन्दर खुद के लिए प्यार की कमी होती है.
*
क्यों कामयाबियों का करूं ज़िक्र फख्र से,नाकामियों ने भी सिखाई है जिंदगी.
-
ये अश्क़ ही है जो राज़ खोलते है,वरना झूठी हंसी तो मेरे अंदर मर रहे,मुझको ही छुपा देती है।
ना पूछो मुझसे मोहब्बत क्या है,ये तो मेरे दीवाने दिल की दासता है.किसी ने पूछा मुझसे कब से जानते हो इश्क़ को,मैंने कहा मेरा तो इससे सदियों से वास्ता है।
-
हमसे मिलकर वो क्या गज़ब ढाने लगे..ईश्वर को छोड़ हमारी कसम खाने लगे…..!!
=> 04 - नये शेर शायरी
कितनी ही आवाज़ करलो अपने गमों की,ये तकलीफें तुम्हारी है तो चुपचाप तुम्हे ही सहनी होंगी।
-
लोग कहते है कि झूठ बोलना बुरी बात हैमगर कभी-कभी स्थितिया झूठ बोलने के लिए,मजबूर कर देती है..
*
मुझसे बिछड़ते वक़्त अलविदा तो कहा होता,दिल को अब तक उम्मीद है कि आओगे अलविदा कहने..
-
तूने दर्द दिया तकलीफे दी,इतना सब दिया ज़िन्दगी,फिर भी मैं तुझसे मोहब्बत ना करू।
हमे समझाया जाता है कि,कोई कुछ बोले तो चुप हो जाओ,पर आज कल के ज़माने में लोग,चुप रहने वालो को कमज़ोर समझ लेते है.
-
कमी खल रही है तेरी बड़ी जोर से,चले आओ न करीब किसी ओर से..!!
*
ज़रा-सी भूल क्या हुई,दुनिया सारी अच्छाइयां भूल गयी।
-
मोहब्बत में जान की दरकार नहीं होती,होती है एक बार, बार-बार नहीं होती।मेहबूब को मनाने की कोशिशें होती है,और ये कोशिशें कभी बेकार नहीं होती।
मोहब्बत में जान की दरकार नहीं होती,होती है एक बार, बार-बार नहीं होती।मेहबूब को मनाने की कोशिशें होती है,और ये कोशिशें कभी बेकार नहीं होती।
-
काश वो !! हमारी बेगम बनते,हम खुद-ब-खुद बिना गम के हो जाते..
=> 05 - फेमस शायरी रेख़्ता
लोग आपको ये २ चीजें बिलकुल मुफ्त में देंगे,,एक तो आपके बारे में राय और दूसरा आप पर इलज़ाम.
-
हो खुशी भी हमको हासिल यह जरूरी तो नहीं,गम छुपाने के लिए भी मुस्कुरा लिया करते हैं.
*
हद से वो भी गुज़रे,हद से हम भी गुज़रे,वो हमें रुलाने में,हम उन्हें भुलाने में।
-
कभी-कभी समझ नहीं आता कि क्या करू मैं,क्यूंकि ना तो किसी को हमारी,ख़ामोशी भाती है और ना हमारी बाते..
सोचती हु बदल दूँ आज आज से ठिकाना अपना,गालियां मुहोब्बत की रास आने लगी है
-
मोहबब्त का खेल भी निराला है,जो मिल नही सकता,उसीके लिए पागल कर डाला है।
*
साथ रहने के लिए एक दुसरे कि गलतियों को,सहना होता है ना की सुधारना होता है.
-
अपने सवालों में उलझ गया हूँतेरा इंतेज़ार करूँ या अब नहींतू लौट कर ना आई तो क्या करूँगाइस दिल पे एतबार करूँ या नहीं..
वो सिर्फ बातों से अपने थे,ना कि ज़ज़्बातों से।
-
हम खुद ही अपना साथ देने में कतराते हैतो अगर दुसरे साथ ना दे,तो इसमें उनका क्या दोष ??
=> 06 - पॉपुलर शायरी इन हिंदी
मेरी साँस मेरी ज़िंदगी हो तुम,मेरा पहला इश्क़ और प्यार हो तुम,करते हैं प्यार तुझे हद्द से भी ज्यादा,मेरे जीने की एक वजह हो तुम.
-
गलती करते सब है,मगर ज़ाहिर सिर्फ दूसरों की करते है।
*
किसी और के लिए अपने आप कोबदलने की ज़रूरत नहीं हैक्यूंकि कही ऐसा ना होकि जब आप किसी के लिए बदलेतो वो इंसान ही बदल जाए.
-
मेरे अंदर कोई शक़्स समाया है,मेरा दिल मेरे बस में नहीं रहा,जिसे याद कर मुझे रोना आया है,यह दिल उसका गुलाम सा लगता है
^
ज़िन्दगी जीनी है होशो-हवाज़ में जीयो,मर-मर के जीने से तो अच्छा मौत ही भली है।
-
जिन लोगों का शौक उनका काम ही हैउन्हें किसी और शौक की क्या ज़रूरत !!
*
मुझे छोड़ कर वो चैन से ना रह पाती हैसुना है मुझे छोड़ कर वो बहुत पछताती है
-
लोगों को साथ में ज़रूर रखो,मगर सोच में नही..
^
समझ नहीं आता आजकल के लोग,ताने देते-देते बात करते है या,बात करते-करते ताने देते है.
-
हाथ में थाम कर शराब की बोतल,रात भर छत पर बैठा रहता हूँ,काश कोई तारा टूटे और में मांग लू तुझे,इस उम्मीद में तुझे याद कर रोता रहता हूँ.
=> 07 - क्लासिक शायरी
वो रईस था,फिर भी डरता रहा दान देने से,और एक गरीब ने पलक झपकाते ही,देने के लिए हाथ आगे बढ़ा दिया।
-
ना किसी को बांधना जानो,ना किसी से बंधना जानो,ये ज़िन्दगी का आसमान तुम्हारा हैबस खुद में पंख लगा उड़ना जानो.
*
में यही कहूँगा की
गुलाब ख्वाब दवा ज़हर जाम क्या क्या हे
में आग या हु बता इंतज़ाम क्या क्या है !
-
कुछ अलग करना हो तो भीड़ से हट के चलिए
भीड़ साहस तो देती हैं मगर पहचान छिन लेती है !
^
मोहब्बत का मज़ा तो
डूबने की कशमकश में है
जो हो मालूम गहरायी
तो दरिया पार क्या करना !
-
बचपन में भरी दुपहरी में नाप आते थे पूरा मोहल्ला
जब से डिग्रियां समझ में आयी पांव जलने लगे है !
*
मीलो का सफर पल में बर्बाद कर गया
उसका ये कहना कहो कैसे आना हुआ !
-
क्या गिला करे तेरी मजबूरियो का हम
तू भी इंसान है कोई खुदा तो नही
मेरा वक़्त जो होता मेरे मुनासिब
मजबूरिओ को बेच कर तेरा दिल खरीद लेता !
^
उड़ने दो परिंदों को अभी शोख़ हवा में
फिर लौट के बचपन के ज़माने नहीं आते !
-
एक ही पाँव पे ठहरोगे तो थक जाओगे
धीरे-धीरे ही सही राह पे चलते रहिये !
=> 08 - फेमस होने पर शायरी
न हम-सफ़र न किसी हम-नशीं से निकलेगा
हमारे पाँव का काँटा हमीं से निकलेगा !
-
दिल में उम्मीद का एक चिराग जलाए रखना
नाकामी के दौर में भी दिल को बहलाए रखना !
*
मशहूर हो जाते है वो
जिनकी हस्ती बदनाम होती है
कट जाती है जिंदगी सफ़र मे अक्सर
जिनकी मंजिले गुमनाम होती है !
-
चूल्हे नहीं जलाए कि बस्ती ही जल गई
कुछ रोज़ हो गए हैं अब उठता नहीं धुआँ !
^
सारा बदन अजीब सी ख़ुशबू से भर गया
शायद तेरा ख़याल हदों से उतर गया !
-
वही दीये हाथो को जला देते है
जिसको हम हवा से बचा रहे होते है !
*
बहुत अंदर तक जला देती है
वो शिकायते जो बया नहीं होती !
-
हमसे ना कट सकेगा अंधेरे का ये सफर
अब शाम हो रही हे मेरा हाथ थाम लो !
^
रोज़ पत्थर की हिमायत में ग़ज़ल लिखते हैं
रोज़ शीशों से कोई काम निकल पड़ता है !
-
काँटे ही किया करते हैं फूलों की हिफाज़त
फूलों को बचाने कोई माली नहीं जाता !
=> 09 - मैं शायरी रेख़्ता
मुश्किलें जरुर हैं मगर ठहरा नहीं हूँ मै
मंजिल से जरा कह दो अभी पहुंचा नहीं हूँ मै !
-
धागे बड़े कमजोर चुन लेते हैं हम और फिर
पूरी उम्र गांठ बंधने में ही निकल जाती है !
*
कभी टूटा नही दिल से तेरी याद का रिश्ता
गुफ्तगू हो न हो ख्याल तेरा ही रहता है !
-
कभी टूटा नही दिल से तेरी याद का रिश्ता
गुफ्तगू हो न हो ख्याल तेरा ही रहता है !
^
तूने दर्द दिया तकलीफे दी इतना सब दिया
ज़िन्दगी फिर भी मैं तुझसे मोहब्बत ना करू !
-
कमी खल रही है तेरी बड़ी जोर से
चले आओ न करीब किसी ओर से !
*
तकलीफ़ ख़ुद की कम हो गयी
जब अपनों से उम्मीद कम हो गई !
-
दिल की आरज़ू तो बस यही है मेरे सनम
तेरे दिल मे हम रहे मेरे दिल मे तुम !
^
दर्द की भी अपनी एक अदा है
वो भी सहने वालों पर फ़िदा है !
-
रोज़ तारों को नुमाइश में ख़लल पड़ता है
चाँद पागल है अँधेरे में निकल पड़ता है !
=> 10 - आज के चुनिंदा शेर
मंजिलें मुझे छोड़ गयी रास्तों ने संभाल लिया
जिंदगी तेरी जरूरत नहीं मुझे हादसों ने पाल लिया !
-
हवा खिलाफ थी लेकिन चिराग भी खूब जला
खुदा भी अपने होने का क्या सबूत देता है !
*
धूप के एक ही मौसम ने जिन्हें तोड़ दिया
इतने नाज़ुक भी ये रिश्ते न बनाये होते !
-
धूप के एक ही मौसम ने जिन्हें तोड़ दिया
इतने नाज़ुक भी ये रिश्ते न बनाये होते !
^
चांद अगर पूरा चमके तो उसके दाग़ खटकते हैं
एक न एक बुराई तय है सारे इज़्ज़तदारों मे !
-
तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊँ
तेरी साँसो से मिलकर तेरी खुशबू बन जाऊँ !
*
दुश्मनी जम कर करो लेकिन ये गुँजाइश रहे
जब कभी हम दोस्त हो जायें तो शर्मिन्दा न हो
-
आज हर ख़ामोशी को मिटा देने का मन है
जो भी छिपा रखा है मन में लूटा देने का मन है !
^
अपने चेहरे से जो ज़ाहिर है छुपाएँ कैसे
तेरी मर्ज़ी के मुताबिक़ नज़र आएँ कैसे !
-
देखकर मेरी आँखे एक फकीर
कहने लगा पलके तुम्हारी नाज़ुक है
खवाबो का वज़न कम कीजिये !
Recommended Posts :
Thanks For Read फेमस शायरी हिन्दी मे | 199+ BEST Famous Shayari in Hindi. Please Check New Updates On Shayari777 Blog For Get Fresh New Hindi Shayari, English Shayari, Love Shayari, Sad Shayari, Motivational Shayari, Attitude Shayari And All Type Shayari Poetry.
No comments:
Post a Comment