प्यार मे धोखा शायरी हिन्दी मे | 499+ BEST Pyar Me Dhoka Shayari in Hindi
Pyar Me Dhoka Shayari in Hindi - Read Best Pyar Me Dhoka Shayari 2 Line, Pyar Me Dhoka Shayari Status, अपनों से धोखा शायरी इन हिंदी Sms, प्यार के मैसेज धोखा शायरी लव शायरी दोस्ती, अपनों से धोखा शायरी इन हिंदी, धोखा देने वाली शायरी, पीठ पीछे धोखा शायरी, झूठ और धोखा शायरी, प्यार के मैसेज धोखा शायरी लव फोटो And Share On Your Social Media Like Facebook, WhatsApp And Instagram.
=> 01 - टॉप Pyar Me Dhoka Shayari in Hindi With Images
तकलीफ ये नहीं की किस्मत ने मुझे धोखा दिया,
मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नहीं!
प्यार करना सब सिखाते है लेकिन
उसे भूलना कोई नहीं सिखाता है!
*
थक गए हैं हम अब मोहब्बत करके
फिर से दर्द का उसूल ना समझाइएगा
हो सके तो नासमझ बन जाएगा
और इस दिल में वापस फिर ना आइएगा !
आज भी रोज में तेरी गली से गुजरता हूँ
उम्मीद होती है की एक बार
तेरा वो मासूम चेहरा तो देख लू !
धोखे से अपना रिश्ता छिपाती है,
प्यार हुआ नही ऐसा कहे देती है!
हमारा दिल भी क्या चीज है गालिब
एक वह है जो धोखा दिए जाता हैं
और एक यह है जो मौका दिए जाता हैं !
*
जिन्हें तुम सबसे ज्यादा प्यार करते हो
आखिर वही लोग तुम्हे Block करते है!
तुम्हारे धोखे को भी
इक वक़्त हो चला है,
चलो अब हम भी
इश्क़ से उबर आते है!
खुदा ने उनके गुनाहों
का हिसाब किया है,
सुना है मोहब्बत में धोखा
उन्हें कमाल मिला है!
महसूस कर रहे है
तेरी लपरवाहिया कुछ दिनों से
अगर हम बदल गए तो
मनाना तेरे बस की बात नहीं!
=> 02 - Pyar Me Dhoka Shayari 2 Line
जाते-जाते उन्होंने हमें बर्बाद कर दिया
वादा वफा का किया था
और हमें बेवफा कह दिया !
जज़्बात काबू करना सीखो,
या फिर धोखा खाने की
आदत डाल लो!
*
जीवन जीने का मन नहीं करता,
सांस लेने का मन नहीं करता
तुमसे धोखा खाने के बाद,
कुछ खाने का मन नहीं करता!
प्यार नहीं था तो जताया क्यों
और इश्क नहीं था तो निभाया क्यों
जब साथ रहना ही नहीं था
तो यह दिल दुखाया क्यों !
वो मासूम सा चेहरा मेरे
ज़ेहन से निकलता ही नहीं
अब मेरे दिल को कैसे समझाऊ
कि धोखेबाज़ था वो शख्स !
बादाम से बेहतर तो धोखा होता है,
जितना खाओंगे उतनी
ही अकल आयेंगी!
*
बताओ अब कौन-से मौसम में
उनकी आस लगाए ,
जब पहली बारिश में भी
उनको हम याद ना आये!
मैं जिसे बनाने में लगा था
वह मुझे मिटाने में लगी थी
मैं सब छोड़कर उसमें लगा था
वह मुझे छोड़ जमाने में लगी था !
वो शख्स बड़ा मासूम था
मोहब्बत से पहले ,
पता नहीं क्यू दिल में बसते ही
धोखेबाज़ हो गया!
-
प्यार एक धोखा है,
बेटा मान जा अभी भी मौक़ा है!
=> 03 - Pyar Me Dhoka Shayari Status
अपनों की फितरत
में ही है धोखा देना
क्यूंकि गैरों से मिले धोखे
का तो दर्द भी नहीं होता!
-
जितना मर्जी प्यार करके देख लो
एक दिन धोखे से जरूर वाकिफ हो जाओगे !
*
उस धोकेबाज़ ने बेशक मेरा दिल तोडा
मगर दिल के उन्ही टुकडो में आज
भी वो धोकेबाज़ बसा है!
-
बोली थी कि कुछ नही दे पायेगी मुझे,
फिर भी जाते वक़्त धोखा दे गई!
जब जब तेरी याद पास आती है मेरे,
मैं तेरे दिए धोखे और बेवफ़ाई
को याद कर लेता हूँ!
-
टूटती है सांसे तो टूट जाने दो
हमारा दिल टूटने पर भी
उसे अफसोस नहीं हुआ था !
*
पहले उन्होंने हमारा दिल चुराया
फिर उस दिल से अपना दिल लगाया
थोडा बहुत खेलकर हमारे दिल से
फिर तोड़ने के लिए जोरो से गिराया!
-
पहले उन्होंने हमारा दिल चुराया
फिर उस दिल से अपना दिल लगाया
थोडा बहुत खेलकर हमारे दिल से
फिर तोड़ने के लिए जोरो से गिराया!
दिलों जान से चाहा था उसे,
लेकिन उसने मेरी मजबूरी को
धोखेबाजी का नाम दे दिया!
-
बहुत थे मेरे इस दुनिया में अपने
फिर इश्क हुआ और हम लावारिस हो गए !
=> 04 - अपनों से धोखा शायरी इन हिंदी Sms
तुम नहीं समझ पाओगी हमें क्योकि
तुम्हारे दिल में अब कोई और है!
-
मैंने भी धोका दिया तुझे
जाने के बाद तेरे बना लिया तन्हाई
को हमसफ़र अपना!
*
किसी की मजबूरी का मजाक ना बनाओ यारों
ज़िन्दगी कभी मौका देती है तो कभी धोखा भी देती है!
-
हर दिन मैंने एक नया अनुभव पाया है
कभी अपनों से धोखा तो कभी
गैरों को अपना होते पाया है !
ना है कोई शिक़ायत उससे,
ना अब उस पर भरोसा है,
ये सिखाया है उसने,
कि प्यार एक धोखा है!
-
तुम साथ रहने का झूठा एहसास मत
दो हमें लोग हमारे बिच में रह कर भी
मुलाकात नहीं करते हैं!
*
तुमसे प्यार तो ना मिला ये धोखा ही निशानी है
बरसों गुज़र गए पर अधूरी हमारी कहानी है !
-
चाहे कर ले तो मिन्नते हजार
नहीं होगा मुझे तुझ पर ऐतबार
क्योंकि आशिकी की इस राह पर
मुझे मिले हैं धोखे कई बार !
खुद से ज्यादा उम्मीद थी तुम पर
तुमने उन उमीदों को पैरो तले कुचला है!
-
एक बात हमेशा याद रखना,
किसके साथ गलत करके अपनी
बारी का इंतज़ार ज़रूर करना!
=> 05 - प्यार के मैसेज धोखा शायरी लव शायरी दोस्ती
दिवानगी का सितम तो देखों धोखा
मिलने के बाद भी हम उनको चाहते है !
-
खंजर भी ना मार सके जिसको
धोखा तेरा उसे मार गया दिल का बादशाह
भी तेरे धोखे की आगे हार गया !
*
हमने तुम पर अपने आप
से ज्यादा भरोसा किया
फिर क्यों तुमने हमें ये धोखा दिया!
-
अरे साहब,
हम तो इस बात का शुक्र मनाते है,
धोका देने वालों मे नहीं,
धोका खाने वालों मे आते है!
देखा है जिदंगी में हमने ये आज़मा के
देते है यार धोख़ा दिल के करीब ला के !
-
गैरों से मुझे कोई शिकवा नहीं मिला है
जिसे दिल से चाहा वही बेवफा निकला है !
*
तू खेल ले आज मेरी जिंदगी से
कल कोई और तेरी जिंदगी से खेलेगा!
-
जमाये बैठा था निगाह कांटो पर,
क्या पता था जख़्म फूल दे जाएगा!
मैंने खाया है चिरागों से इस कदर धोखा मै
जल रही हूँ सालों से मगर रौशनी नहीं होती !
-
प्यार की दुनिया में जिसे यकीन कहा जाता है
उसे धोखा शक और झूठ ने मिलकर मारा है !
=> 06 - अपनों से धोखा शायरी इन हिंदी
दर्द ए दिल दुनियाँ से धोखा खाकर
तुम पर भरोसा किया लेकिन तुमने तो
पूरी दुनिया को ही फेल किया!
-
पत्थरों के शहर इश्क़ कमाया,
नैनों का धोखा दिल ने चुकाया!
*
इश्क में इसलिए भी धोखा खानें लगें हैं लोग
दिल की जगह जिस्म को चाहनें लगे हैं लोग !
-
साथ छोड़कर हमारा वो दफा हो गए
और खुद हमें बेवफा कह गए !
^
अगर किसी को धोखा देना
हो तो कोई तुमसे सीखें
धोखेबाजो में नंबर 1 हो तुम!
-
आदत नई हमे पीठ पीछे वार करने की
दो शब्द काम बोलते है पर सामने बोलते है!
*
ये इश्क भी क्या चीज़ है,
एक वो है जो धोखा दिए जाते हैं,
और एक हम है
जो मौका दिए जाते हैं!
-
हमारी हैसियत ना पूछो हम अकेले ही रहते हैं
हर कोई हमको अपना नहीं लगता
इसलिए गम खुद के खुद ही सहते हैं !
^
धोखा देती है अक्सर मासूम चेहरे की चमक
हर काँच के टुकड़े को हीरा नहीं कहते !
-
जिसके नसीब मे हों ज़माने की ठोकरें,
उस बदनसीब से ना सहारों की बात कर!
=> 07 - धोखा देने वाली शायरी
धोखा देना तेरी फितरत है,
धोखा खाना मेरी आदत है!
-
जब तक खाते नहीं धोखा बेवफा से तब तक
हर किसी को अपनी वफा पर नाज होता है !
*
ना जाने कितने दर्द है जो सब्र बन कर नही !
कब्र बन कर उभर रहे है ज़िन्दगी में
-
मोहब्बत सिखा कर जुदा हो गये,
ना सोचा ना समझा खफा हो गये,
दुनिया में किसको हम अपना कहें,
अगर तुम ही बेवफा हो गये!
^
ना जाने क्या लिखा है तक़दीर में
जिसे भी चाहा उसी ने धोखा दे दिया!
-
तू निकलेगी बेवफा मुझको नहीं था यकी
क्यों धोखा दिया तुमने, प्यार में थी क्या कमी !
*
इश्क़ में किनारा पाना आसान नहीं
हर लहर यहाँ धोके की उठती हैं!
-
कमबख्त दिल को अग़र इश्क़ में लगाओगे
लिख के ले लो धोखा जरूर पाओगे !
^
ना कहीं मोह है ना कहीं माया
हर तरफ बस खामोशी का साया है
जिसको मोहब्बत से अपना लिया मैंने
बस उसी ने धोखे से मुझे जहर पिलाया है!
-
वो जाते हुए कह रही थी मजबूर हूं मैं मगर
साफ लफ्जो में यह ना कहा धोखेबाज हूं मैं !
=> 08 - पीठ पीछे धोखा शायरी
कब तक याद करूं मैं उसको
कब तक अश्क बहाऊं
रब से दुआ है मेरी मैं
उस बेवफा को भूल जाऊं!
-
मुझसे लोग मेरे बर्बादी का हाल पूछते हैं
क्या बता दूं तेरा नाम या
फिर कर दूं इश्क बदनाम!
*
दुनिया भूलाई थी मैंने तुम्हारी चाहत में
धोखा देकर चले गए इस हालत में!
-
प्यार करने से नहीं साहब
धोखा खाने से डर लगता है !
^
धोखा खाकर हम पर हंसा है यह जमाना
शीशा जैसे टूटा है वैसे टूटा है दिल हमारा!
-
कितना मुश्किल है अब इस दिल को समझाना
उसके लिए छोटी बात है धोखा देकर चले जाना!
*
इश्क की चोट भी रह-रहकर सजा देती है
हम बेवफा नहीं फिर भी हमें बेवफा वो कहती है !
-
किसी के साथ धोखा करूं
गिरा हुआ इंसान थोड़ी हूं
और बर्दाश्त कर लो धोखा किसी का
अरे मैं भगवान थोड़ी हूं!
^
तुम जुवारी बड़े ही माहिर हो
एक दिल का पता फेंक कर
जिंदगी खरीद ली हमारी!
-
इस मतलबी दुनिया में इश्क सिर्फ दिखावा है
तुझे भी धोखा मिलेगा यह मेरा दावा है !
=> 09 - झूठ और धोखा शायरी
दिल हमारा जलकर धुआं धुआं हो गया
जिसे दिल में बैठाया था वही बेवफा निकला!
-
यह कौन सा खेल खेला है तुमने
दावा करते हो हमसे मोहब्बत का
और सबके सामने बेवफा कहते हो!
*
ख्याल रखा हमने उनकी हर चाहतों का
मगर हुआ क्या बदले में सिर्फ
और सिर्फ बेवफाई हाथ आई
-
माना कि अब तुझे मेरी जरूरत नहीं
ठीक है मुझे भी देखने तेरी सूरत नहीं!
^
औरों से क्या हम तो
खुद से भी धोखा नहीं करते
हम गरीब है साहब
हम जमीर का सौदा नहीं करते!
-
मिजाज इश्क का बदलने लगा है
जिसको हमने अपना समझा
वही बेवफा बनने लगा है !
*
वह दर्द भरी रातें जब भी याद आती है
तेरे दिए धोखे को याद दिला जाती हैं!
-
आज तो हम इश्क में यूं फिर से धोखा खा गए
प्यार के बदले सनम हम दर्द लेकर आ गए!
^
तुम्हारे बिना अब जी नहीं पाती हूं
धोखा दिया है तुमने इसलिए
खुद को मिटाना चाहती हूं !
-
इश्क सच्चा मिले ना मिले,
दर्द सच्चा मिलता है,
इश्क न करना बस धोखा मिलता है!
=> 10 - प्यार के मैसेज धोखा शायरी लव फोटो
वो नज़रों का धोखा ही था,
तु मर कर ज़िंदा हो गई,
और मैं जिते जी ही मर गया!
-
आपके धोखे के बाद वो अब
किसी और पर ऐतबार नहीं करता.
धोखा देना सीख लिया उसने भी
वो अब किसी से प्यार नहीं करता..!.
*
आपके धोखे के बाद वो अब
किसी और पर ऐतबार नहीं करता.
धोखा देना सीख लिया उसने भी
वो अब किसी से प्यार नहीं करता..!.
-
धोखा तो हर किसी को मिलना चाहिए
जीवन में एक बार वरना कुछ अधूरा सा लगता है!
^
तेरे खेल को हमने इश्क समझा
मेरे इश्क को तूने समझा खेल था
वक्त रहते बात समझ में आ गई
रिश्ता हम दोनों का बेमेल..!
-
बहुत धोखा मिलता है उन लोगों
को जो दिल के साफ़ होते है!
*
धोका देने की मुझको तेरी हिम्मत नहीं है
विश्वास पर वार किया है तुमने,
वफ़ा निभाने की तेरी हैसियत नहीं है!
-
दिल तोड़ने का हुनर
उनको ही मुबारक हो
रब करे उनका यह कारोबार
इसी तरह चलता रहे..!
^
धोखा वक़्त ने भी खाया होगा,
इतना बुरा कोई यूँ ही नहीं होता!
-
हमे पता था तुम्हारी मोहब्बत में ज़हर है
लेकिन पिलाने में प्यार इतना था
कि हम ठुकरा ना सके!
Recommended Posts :
Thanks For Read प्यार मे धोखा शायरी हिन्दी मे | 499+ BEST Pyar Me Dhoka Shayari in Hindi. Please Check New Updates On Shayari777 Blog For Get Fresh New Hindi Shayari, English Shayari, Love Shayari, Sad Shayari, Motivational Shayari, Attitude Shayari And All Type Shayari Poetry.
No comments:
Post a Comment