जान शायरी हिन्दी मे | 499+ BEST Jaan Shayari in Hindi

Jaan Shayari in Hindi - Read Best Jaan Shayari 2 Line, सिर्फ तुम शायरी, मेरी जान हो तुम शायरी 2 Line, मेरी जान हो तुम शायरी फोटो, मेरी रूह मेरी जान हो तुम शायरी, जान देना शायरी, जान तेरे नाम शायरी, दिल में हो तुम शायरी, मेरी जान हो तुम शायरी English And Share On Your Social Media Like Facebook, WhatsApp And Instagram.


jaan shayari in hindi, jaan shayari 2 line, सिर्फ तुम शायरी, मेरी जान हो तुम शायरी 2 line, मेरी जान हो तुम शायरी फोटो, मेरी रूह मेरी जान हो तुम शायरी, जान देना शायरी, जान तेरे नाम शायरी, दिल में हो तुम शायरी, मेरी जान हो तुम शायरी english


=> 01 - टॉप Jaan Shayari in Hindi With Images


दुआ अपने आप की नहीं, अपने जान की कर रहा हूँ, जिसे मैं अपनी माँ कहता हूँ।


jaan shayari in hindi, jaan shayari 2 line, सिर्फ तुम शायरी, मेरी जान हो तुम शायरी 2 line, मेरी जान हो तुम शायरी फोटो, मेरी रूह मेरी जान हो तुम शायरी, जान देना शायरी, जान तेरे नाम शायरी, दिल में हो तुम शायरी, मेरी जान हो तुम शायरी english


दुआ अपने आप की नहीं, अपने जान की कर रहा हूँ, जिसे मैं अपनी माँ कहता हूँ।


*


उनको अपनी जान समझ के हम सबसे बड़ी भूल कर दी।


jaan shayari in hindi, jaan shayari 2 line, सिर्फ तुम शायरी, मेरी जान हो तुम शायरी 2 line, मेरी जान हो तुम शायरी फोटो, मेरी रूह मेरी जान हो तुम शायरी, जान देना शायरी, जान तेरे नाम शायरी, दिल में हो तुम शायरी, मेरी जान हो तुम शायरी english


यूं ना तड़पा उस बेज़ुबान को, उस में भी जान बसती है।



मैं बस ऊपर वाले से इतनी सी दुआ करता हूँ, जिसमें मेरी जान बसी है वो सलामत रहे।


jaan shayari in hindi, jaan shayari 2 line, सिर्फ तुम शायरी, मेरी जान हो तुम शायरी 2 line, मेरी जान हो तुम शायरी फोटो, मेरी रूह मेरी जान हो तुम शायरी, जान देना शायरी, जान तेरे नाम शायरी, दिल में हो तुम शायरी, मेरी जान हो तुम शायरी english


हम भी शायरी लिखने लगे है, उसमें मैं तुम्हें अपनी जान लिखने लगे है।


*


जान हम तुम्हें अपनी जान की तरह रखेंगे, बस एक बार इजाज़त तो दे के देख।


jaan shayari in hindi, jaan shayari 2 line, सिर्फ तुम शायरी, मेरी जान हो तुम शायरी 2 line, मेरी जान हो तुम शायरी फोटो, मेरी रूह मेरी जान हो तुम शायरी, जान देना शायरी, जान तेरे नाम शायरी, दिल में हो तुम शायरी, मेरी जान हो तुम शायरी english


एक तेरे अलावा पूरे दुनिया से मिल ली मैंने, पर मेरी दुनिया तो तू है मेरी जान।



जब से मैं सफर करने लगा हूँ, अब ये सफर हमसफ़र सा लगने लगा है।


jaan shayari in hindi, jaan shayari 2 line, सिर्फ तुम शायरी, मेरी जान हो तुम शायरी 2 line, मेरी जान हो तुम शायरी फोटो, मेरी रूह मेरी जान हो तुम शायरी, जान देना शायरी, जान तेरे नाम शायरी, दिल में हो तुम शायरी, मेरी जान हो तुम शायरी english


कभी कभी किसी से दूर होते वक्त एक ख्याल आता है, "चलो जान छूटी"। ना जाने क्यू लेकिन उस से दूर जाते वक्त मुझे ऐसा ही ख्याल आ रहा था।


=> 02 - Jaan Shayari 2 Line


ये यादों के हादसें

अक्सर दिलों को तोड़ देतें हैं

तुम मंजिल की बात करतें हों

लोग राहों में हीं साथ छोड़ देते हैं.


jaan shayari in hindi, jaan shayari 2 line, सिर्फ तुम शायरी, मेरी जान हो तुम शायरी 2 line, मेरी जान हो तुम शायरी फोटो, मेरी रूह मेरी जान हो तुम शायरी, जान देना शायरी, जान तेरे नाम शायरी, दिल में हो तुम शायरी, मेरी जान हो तुम शायरी english


लोग पूछते हैं इतने गम में भी  

खुश क्युँ हो मैने कहा दुनिया 

साथ दे न दे मेरा भाई तो साथ हैं..


*


गजब का प्यार था.उसकी उदास 

आँखो में, महसूस तक ना होने 

दिया कि वो छोड़ने वाला है।


jaan shayari in hindi, jaan shayari 2 line, सिर्फ तुम शायरी, मेरी जान हो तुम शायरी 2 line, मेरी जान हो तुम शायरी फोटो, मेरी रूह मेरी जान हो तुम शायरी, जान देना शायरी, जान तेरे नाम शायरी, दिल में हो तुम शायरी, मेरी जान हो तुम शायरी english


न करू उसे याद तो उलझ जाता हूँ 

अपनी साँसों से समझ नहीं आता 

ज़िन्दगी साँसों से है या उसकी यादो से..



छीन रही है दुनिया मुझसे मेरी दुनिया,

वो लिखती थी मुजको दुनिया मेहंदी में 

सबसे छुपाके, थमा रही है दुनिया उसे 

किसी और की दुनिया!


jaan shayari in hindi, jaan shayari 2 line, सिर्फ तुम शायरी, मेरी जान हो तुम शायरी 2 line, मेरी जान हो तुम शायरी फोटो, मेरी रूह मेरी जान हो तुम शायरी, जान देना शायरी, जान तेरे नाम शायरी, दिल में हो तुम शायरी, मेरी जान हो तुम शायरी english


मैने बदल दी है अपनी मन्नते वक्त के साथ,

उसको जिसके हवाले किया जा रहा है,खुदा 

करे कभी मेरी कमी ना महसूस होने दे।


*


मैं अपनी ज़िन्दगी में थोड़ी-सी मुसीबत 

चाहता हूं, इस दुनिया की भीड़ में मेरा 

अपना कौन है ये मैं देखना चाहता हूं।


jaan shayari in hindi, jaan shayari 2 line, सिर्फ तुम शायरी, मेरी जान हो तुम शायरी 2 line, मेरी जान हो तुम शायरी फोटो, मेरी रूह मेरी जान हो तुम शायरी, जान देना शायरी, जान तेरे नाम शायरी, दिल में हो तुम शायरी, मेरी जान हो तुम शायरी english


अब तो उसकी यादें परछाईं बन 

चुकी हैं.साला कभी पीछा ही न 

छोड़ती.



अब तो उसकी यादें परछाईं बन 

चुकी हैं.साला कभी पीछा ही न 

छोड़ती.


-


सारी रात जलता रहा ये दिल उसकी 

याद में सोचता ये हूं की ये दर्द प्यार 

का है या याद का..


=> 03 - सिर्फ तुम शायरी


वो कौन है उससे तो मैं वाकिफ़ भी 

नहीं हूं जो मुझको किसी और का 

होने नहीं देता.


-


ना जाने कब वो मेरी जिंदगी में 

मुकाम आएगा.जब बेखौफ तेरे 

नाम के साथ मेरा नाम आएगा.


*


उसके जाने की गवाही तो पूरा पूरी 

दुनिया देती है उसके होने का सबूत 

है कि मैं जिंदा हूं..


-


काश कोई मिले इस तरह की फिर 

जुद़ा ना हो..जो समझे मेरे मिजाज़ 

को और कभी मुझसे खफ़ा ना हो.!



अकेले ही चलना पड़ता है

दुनिया  में दोस्तो..क्योंकि यहां 

लोग सिर्फ तस्सली देते है साथ नही.


-


काश तुम्हें ख्वाब ही आ जाये,की 

हम तुम्हे कितना याद करते है


*


प्यार करो तो मुस्कुरा के,किसी को 

धोखा न देना अपना बना के,कर 

लो याद जब तक हम जिंदा हैं,

वर्ना ये मत कहना,छोड़ गये दिल

 में यादे बसा के.


-


बरसात तो थम जाती हैं पर यादें नहीं..

रोज-रोज मौसम का बदलना अच्छा नहीं।



दिल का दर्द दिल तोड़ने वाला क्या जाने,

प्यार के रिवाजों को ये ज़माना क्या जाने,

होती है इतनी तकलीफ लड़की पटाने में,

ये घर बैठा उसका बाप क्या जाने।


-


दिल का दर्द दिल तोड़ने वाला क्या जाने,

प्यार के रिवाजों को ये ज़माना क्या जाने,

होती है इतनी तकलीफ लड़की पटाने में,

ये घर बैठा उसका बाप क्या जाने।


=> 04 - मेरी जान हो तुम शायरी 2 Line


संभाले नहीं संभलता है दिल,

मोहब्बत की तपिश से न जला,

इश्क तलबगार है तेरा चला आ,

अब ज़माने का बहाना न बना।


-


कुछ बीते हुए लम्हों से मुलाकात हुई, 

कुछ टूटे हुए सपनो से बात हुई, 

याद जो करने बैठे उन तमाम यादों को, 

तो आपकी ही यादों से शुरुआत हुई..


*


अल्फ़ाज़ जो हमारे दिल से निकले 

उन्हे तो तन्हा कर दिया आपने

और इंतजार कर रहे हो आप

कोई आए आपकी फिजा में..


-


तेरे बिना तनहा हम रहने लगे है

दर्द के तुफानो को सहने लगे है

बदल गई है इस कदर मेरी जिंदगी

अश्क बनकर पलकों  से बहने लगे है



तेरे बिना तनहा हम रहने लगे है

दर्द के तुफानो को सहने लगे है

बदल गई है इस कदर मेरी जिंदगी

अश्क बनकर पलकों  से बहने लगे है


-


तेरे बिना तन्हा हम रहने लगे हैं,

दर्द के तूफानों को सहने लगे हैं!

बदल गयी है इस कदर मेरी जिन्दगी,

अश्क बनकर पलकों से बहने लगे हैं!


*


बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से

हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से

तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले

कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से..


-


जो कुछ भी मिला है उसी में खुश हूँ

मैं तेरे लिए खुदा से तकरार नहीं करता

पर कुछ तो बात है तेरी फितरत में ज़ालिम

वरना तुझे चाहने की खता बार-बार ना करता..



याद तुम रोज आते हो।

पर जिकर मैं करता नहीं।

ये प्यार हैं मेरा जो जुबा से 

निकलता नहीं।


-


इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा, 

रातें कटती है लेके नाम तेरा, 

मुदत से बैठा हु ये आस पाले,

कल आएगा कोई पैग़ाम तेरा..


=> 05 - मेरी जान हो तुम शायरी फोटो


तन्हाई ना पाए कोई साथ के बाद,

जुदाई ना पाए कोई मुलाकात के बाद,

ना पड़े किसी को किसी की आदात इतनी,

कि हर सांस भी आए उसकी याद के बाद।


-


अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,

यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है,

मेरे जज़्बात वाकिफ से है मेरी कलम भी,

प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।


*


मुझको तुम्हारी याद“कहाँ से कहाँ ले 

आई,“हर तरफ़ सिर्फ़ तन्हाई ही तन्हाई,

“मेरी साँसो में सिर्फ़ तुम ही तुम हो,

“Plz wapis आओ,


-


दिल के दरिया में धड़कन की कश्ती है,

ख़्वाबों की दुनिया में यादों की बस्ती है,

मोहब्बत के बाजार में चाहत का सौदा है,

वफ़ा की कीमत से तो बेवफाई सस्ती है।



आधी रात को सपना आ जाता है,

फिर सोना मुश्किल हो जाता है,

खुदा की कसम यारो मैंने प्यार 

नहीं किया, ये प्यार तो अपने 

आप ही हो जाता है..


-


जब रो रहे थे हम अपने हालात पर,

सब मुस्कुरा रहे थे जाने किस बात पर,

हम जिन्दगी की आग में यूँ झुलस गये,

कि यकीं नहीं होता अब बरसात पर.


*


“वो जिंदगी ही क्या जिसमे मोहब्बत नहीं,

वह मोहब्बत ही क्या जिसमे यादें नहीं

वह यादें ही क्या जिसमे तुम नहीं!”


-


“वो जिंदगी ही क्या जिसमे मोहब्बत नहीं,

वह मोहब्बत ही क्या जिसमे यादें नहीं

वह यादें ही क्या जिसमे तुम नहीं!”



वो क्या जाने, यादों की कीमत,

जो ख़ुद यादों को मिटा दिया करते हैं,

यादो का मतलब तो उनसे पूछो जो,

यादों के सहारे जिया करते हैं।


-


तेरे बिना कैसे गुजरेगी ये रातें,

तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें,

बहुत लंबी है घड़ियां इंतजार की,

करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें..


=> 06 - मेरी रूह मेरी जान हो तुम शायरी


बहुत मुश्किल से करते हैं तेरी यादों 

का कारोबार,मुनाफा कम ही सही 

मगर गुजारा हो ही जाता है।


-


कोई कितना भी दुर चला जाए।

यादो से दूर हटता ही नहीं।

ये जीवन का वो दर्द हैं।

जो कभी रुकता ही नहीं।


*


ऐ मेरे SMS, मेरे Jaan के पास जाना,

अगर Wo सो रहे हो तो शोर मत मचाना,

जब Wo जागे तो धीरे से मुस्कराना, फिर 

दिल का हाल बताना


-


तुम मेरी याद में चुपके से आ जाती हो।

रोज नया नया एहसास करा जाती हो।


^


याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी,

आईने को देखिये हमसे बात हो जायेगी,

शिकवा न करिए हमसे मिलने का,

आँखे बंद कीजिये मुलाकात हो जायेगी।


-


अक्सर जब हम उनको याद करते हैं,

अपने रब से यही फरयाद करते हैं,

 उम्र हमारी भी लग जाये उनको, 

क्योंकी हम उनको खुद से ज्यादा 

प्यार करते हैं..


*


हम चाहे तो भी तुझे भुला नहीं सकते,

तेरी यादों से दामन चुरा नहीं सकते,

तेरे बिना जीना एक पल भी मुमकिन नहीं,

तुम्हें चाहते हैं इतना कि बता नहीं सकते।

मिसिंग यू..


-


ना कोई हमदर्द ना

कोई महबूब है

बस ये जिंदगी है

जिसमे सब कबूल है..!


^


जब तक हम प्रेम

को जान नही लेते

तब तक जो भी मिलता है

उसे ही प्रेम मान लेते है.!


-


हर बात पर रोना क्यो

हर दिल में क्यो है उदासी

अरे यार लड़ता रहे

जब तक जान है बाकी..!


=> 07 - जान देना शायरी


जान ही लेनी थी तो प्यार

से कह देते है एक बार

क्या जरूरत थी गैरो

से दिल लगाने की..!


-


आपकी खुशी के लिए

जिंदगी का हर सुख गवारा है

सांसे चलेगी अब तेरे नाम से

क्योकि मैंने तुम्हे अपनी

जान कहकर पुकारा है..!


*


तुम और तुम्हारी यह कातिलाना

इस्माइल एक दिन मेरी जान ले लेगी..!


-


वो हर रोज हमे दर्द

दिया करते थे एक दिन

हम उन्हे अपनी जान दे आए..!


^


वो हर रोज हमे दर्द

दिया करते थे एक दिन

हम उन्हे अपनी जान दे आए..!


-


मुझे दिल से नही रूह

से चाहने वाला मिले

केयर करने वाला नही

प्यार करने वाला मिले..!


*


किसी को जानने की

ख्वाहिश मत रखिए

जिंदगी में खुद को

जान लेना ही सही है..!


-


किसी को जानने की

ख्वाहिश मत रखिए

जिंदगी में खुद को

जान लेना ही सही है..!


^


जिंदगी के सफर में तेरा

मेरा इश्क गहरा बन गया

तुम मेरी हीर और मैं

तुम्हारा रांझा बन गया..!


-


vसुनो अदब से गुजरो ऐ

हवाओं इस गली से

मिल्कियत ऐ रूह

जान यहां हमारी रहती है..!


=> 08 - जान तेरे नाम शायरी


तेरी यादो का बसेरा है

इस दिल में कभी तुम भी

आ जाना वक्त रहते मिलने..!


-


तेरी यादो का बसेरा है

इस दिल में कभी तुम भी

आ जाना वक्त रहते मिलने..!


*


झुकाया है दिलो जान से

मैंने जिसकी बारगांहो में

मुकम्मल होगा अपना इश्क

उस रब की निगाहो में..!


-


कुछ वक्त तो दो हमे

कि हम आप को जान सके

देखो हमे भी करीब से

फिर मत कहना कि

हम पहचान ना सके..!


^


मेरी जिंदगी का

हसीन ख्वाब हो तुम

मेरे सारे गम और खुशी

का एहसास हो तुम..!


-


तेरी कातिल अदा ने

इस दिल को घायल किया है

तुम जान हो मेरी

मैंने तुमसे यह वादा किया है..!


*


मोहब्बत में दो दिल

कही गुलाम ना हो जाए

दोस्त बनकर एक

दूसरे की जान ना हो जाए..!


-


मेरी खाली सी जिंदगी में

तुम सारा जहान बन गए

मैं जमी और तुम पूरा

आसमान बन गए..!


^


जुबान हमारी खामोश है

मगर नजरे बयां करती है

हमे आपसे मोहब्बत है

यह दुनिया कहां करती है..!


-


मैं जान उनकी

और वह जान

हमारी है इसी बात से

जलती दुनिया सारी है..!


=> 09 - दिल में हो तुम शायरी


मेरे दिल की धड़कन

में तुम्हारी सांसे बस्ती है

तुम मेरी जान हो यही

दुआ में रब से कहती है..!


-


प्रेम को तुम जानो तो

कौन सी बड़ी बात है

जिस रोज प्रेम तुम्हे

जाने वही चांद रात है..!


*


अगर तुम रोए तो जान

मैं भी रो पडूंगा

तेरी मोहब्बत की यादो में..!


-


मेरी जिंदगी हसीन हो गई

जब से वो दिलरुबा मेरे

दिल की जान बन गई..!


^


वह मेरे दिल में

रहते थे जान की तरह

एक दिन छोड़कर चले

गए मेहमान की तरह..!


-


आकर गले से एक

बार लग जाओ तुम

मेरी शायरियों से

इश्क गुम हो रहा है..


*


जब हम अपनी जान की जान होते है

तब हम सातवे आसमान पर होते है..!


-


जान कहकर भी वो जान न पाएँ

आज तक वो मुझे पहचान न पाएँ,

खुद ही कर ली बेवफाई हमने

ताकि उन पर कोई इल्जाम न आएँ.


^


ले चला जान मेरी रूठ के जाना तेरा,

ऐसे आने से तो बेहतर था न आना तेरा.


-


जिन्दगी के लिए जान जरूरी है,

पाने के लिए अरमान जरूरी है,

हमारे पास चाहे हो कितना ही गम,

पर आपके चेहरे पर मुस्कान जरूरी है.


=> 10 - मेरी जान हो तुम शायरी English


मैंने जान बचा के रखी है अपनी जान के लिए,

इतना प्यार कैसे हो गया एक अनजान के लिए.


-


मेरी आँखों के आँसू कह रहे मुझसे

अब दर्द इतना है कि सहा नही जाता,

न रोक पलको से खुल कर छलकने दे

अब यूँ इन आँखों में रहा नही जाता.


*


वो इश्क में शायद हमारा इम्तिहान ले रहे है,

लेकिन उन्हें क्या मालूम वो हमारी जान ले रहे है.


-


तुम को तो जान से प्यारा बना लिया,

दिल का सुकून आँखों का तारा बना लिया,

अब तुम साथ दो या ना दो ये तुम्हारी मर्ज़ी,

हम ने तो तुम्हे जिन्दगी का सहारा बना लिया.


^


ना किसी का दिल चाहिए

ना किसी का जान चाहिए,

जो मुझे समझ सके

बस एक ऐसा इंसान चाहिए.


-


तुम अपना ख्याल रखा करो मेरी जान,

क्योंकि तुम्हारे हर ख़ुशी में बसी है मेरी जान.


*


जब दिल उदास हो हमसे बात कर लेना,

जब दिल चाहे मुलाक़ात कर लेना,

रहते है आपके दिल के किसी कोने में,

वक्त मिले तो तलाश कर लेना.


-


अगर मैं अपनी मोहब्बत का अंजाम जानता,

तो मैं किसी बेवफ़ा को क्यों दिलों-जान मानता.


^


माना कि तुम जीते हो जमाने के लिए,

एक बार जी कर तो देखो हमारे लिए,

दिल की क्या औकात आपके सामने,

हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिए.


-


रूठ के हम से खुश तुम भी न रह पाओगे,

जान तो जाएगी हमारी सांस तुम भी न ले पाओगे.


Recommended Posts :

Thanks For Read जान शायरी हिन्दी मे | 499+ BEST Jaan Shayari in Hindi. Please Check New Updates On Shayari777 Blog For Get Fresh New Hindi Shayari, English Shayari, Love Shayari, Sad Shayari, Motivational Shayari, Attitude Shayari And All Type Shayari Poetry.

No comments:

Post a Comment